संदेश
अगस्त 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
खादी भी होगी हाई टेक 15 अगस्त से पहले होगी लाँच
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o आशा पटेल o नई दिल्ली| खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद अब नए रूप में दिखेगें| खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अब खादी कपड़ों और लेदर के सामान की डिजाइनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी। खादी इंडिया का पोर्टल 15 अगस्त से पहले अपडेट हो जाएगा, जिससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव भी मिलेगा। खादी ग्रामोद्योग के कपड़ों और लेदर के सामान सहित दूसरी चीजों की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग में बड़े बदलावो पर काम हो रहा है। इसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जाएगी। खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन के चेयरमैन मनोज कुमार ने बताया कि 15 अगस्त से पहले खादी इंडिया का अपग्रेडेड पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी है। साथ ही पहली बार आर्मी CSD कैंटीनों में खादी के उत्पाद बेचने के लिए करार भी होने वाला है। KVIC के चेयरमेन मनोज कुमार ने कहा, 'हम ग्राहको, खासतौर से युवाओं का नाता नए भारत की नई खादी से मजबूती से जोड़ने पर काम कर रहे है। AI के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल का विचार है। इससे खादी ग्रामोद्योग के कपड़ों और लेदर प्रोडक्ट्स सहित तमाम उत्पादों की डिजाइनिंग से लेकर लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन तक में बदला...
भूल जाता हूँ
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o मुहम्मद नासिर o लिखने बेठूं तो भूल जाता हूँ कैसी हालत में खुद को पाता हूँ तेरा पैकर मेरी निगाह में है तेरी सूरत भी मेरी चाह में है साथ तेरे गुज़ारे जो लम्हे वो मेरी सांस में बस्ते। तेरी हर एक अदा का शेदाई कान में कहती आ के पुरवाई क्यों फँसाने को आम करता है जो ना अच्छा वो काम करता है। बात उसकी समझ में आने लगी प्यार की जोत जगमगाने लगी इसलिए ज़हन जब संवरता है और काग़ज़ को वो पकड़ता है हाथ में वो कलम भी लेता है लिखूं ये फैसला भी करता है। फिर भी सब कुछ मैं भूल जाता हूँ ज़िक्र तेरा जो लिखने आता हूँ।
स्वतंत्रता सेनानी झगरू गौर स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट असम में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o योगेश भट्ट o सोनितपुर (असम) आधुनिक इंडिया फाउंडेशन ने भारतीय सेना की गजराज कोर के सहयोग से सोनितपुर के सोनबील टी एस्टेट में स्वतंत्रता सेनानी झगरू गौर स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। 24 अगस्त तक चलने वाला यह टूर्नामेंट उदलगुड़ी जिले के ओरंगाजुली चाय बागान के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी झगरू गौर की स्मृति में आयोजित किया गया । समारोह में 106 आर्टिलरी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर तनुज पांडे मुख्य अतिथि थे। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के जुनून की प्रशंसा करते हुए कहा, "खेल केवल एक खेल नहीं है, यह जीवन भी है। यह अनुशासन,एकता,नेतृत्व और चरित्र सिखाता है।"चाय बागान समुदायों के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।भूटियाचांग टी एस्टेट एफसी और तेजपुर घोगरा टी एस्टेट एफसी के बीच मैच मुकाबला में तेजपुर घोगरा एफसी ने 2-0 से जीत हासिल की। आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.के. चौहान ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग के लिए गजराज कोर को धन्यवाद दिया। विशेष अतिथियों में आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट सैम शर्मा औ...