संदेश

अगस्त 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोकतंत्र मजबूत रहे उसके लिए बड़े से बड़ा बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे : डोटासरा

चित्र
o संवाददाता द्वारा o  जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयास और बलिदान से हमें देश की आजादी मिली है और महान नेताओं ने जो संविधान दिया उसे समस्त देशवासियों को अधिकार मिले हैं, इसीलिए हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है देश में लोकतंत्र कायम रहे और सभी को बोलने की आजादी हो, काम करने की आजादी हो इसलिए देश के महान नेताओं ने संविधान में सभी देशवासियों को अधिकार प्रदान किया हैं और समस्त देशवासी आज महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में जो शासन कर रहे हैं उनका संविधान में विश्वास नहीं है और लो...

बेटी हूँ मैं भी घर की

चित्र
o मुहम्मद नासिर o  नाज़ से पाली हुई बेटी शादी के बाद जब ससुराल जाती है तो वो पराई नहीं लगती है। शादी के बाद जब माईके आकर हाथ मुँह धोने के बाद सामने टंगे तोलिए के बजाय अपने बैग से छोटा सा रुमाल निकाल कर मुँह पोंछती है तो पराई लगती है। जब वो बावर्ची खाने के दरवाजे पर ना मालूम सी खड़ी हो जाती है। अंदर घुसने मे हिचकिचाती है तो पराई सी लगती है। जब मेज़ पर खाना लगने के बाद भी बर्तन खोल कर नहीं देखती तब प्राई लगने लगती है। जब बात बात पर गैर जरूरी क़हक़हा लगा कर खुश होने का नाटक करती है और जाते वक़्त "कब आयेगी " के जवाब में " देखो कब आना होता है कह कर जवाब देती है तो हमेशा के लिए पराई हो गई। ऐसा लगता है। लेकिन दरवाजे से बाहर निकल कर गाड़ी में बैठते वक़्त चुपके से अपनी आँखें खुश्क करने की कोशिश करती है तो सारा परायापन एक झटके में कही खो जाता है और कलेजा कट कर मुँह को आ जाता है। खामोशी की ज़बान में आँसू के भीगे कलम से दिल के ज़खमों से साफ लिखती है " हिस्सा नहीं चाहिए भाई मैका मेरा सजाय रखना। कुछ ना देना मुझे। सिर्फ मुहब्बत बरकरार रखना। बाप के इस घर में मेरी यादों को सजाय रखना...

बॉक्सर आरती जाखड़ का सम्मान समारोह

चित्र
o योगेश भट्ट o  नयी दिल्ली : द्वारका सेक्टर-19 स्थित अंबरहाई में हेडक्वार्टर बॉक्सिंग अकादमी द्वारा अंडर-19 यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीतने वाली बॉक्सर आरती जाखड़ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मटियाला विधायक संदीप सहरावत और कोच भीम पुरस्कार विजेता एवं अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सुनील सिवाच मौजूद रहे।  वरिष्ठ नागरिकों और खेलप्रेमियों ने आरती को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नजफगढ़ की बेटी आरती जाखड़ ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और निरंतर मेहनत से न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता के पीछे कोच सुनील सिवाच का मार्गदर्शन, परिवार का सहयोग और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ही सबसे बड़ा कारण है।