होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कोलकाता में नई सीबी125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स लॉन्च की
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल में नई सीबी125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स पेश की। नई होंडा सीबी125 हॉर्नेट की कीमत 1,12,000 रुपये (विशेष प्रारंभिक ऑफ़र) रखी गई है, जबकि शाइन 100 डीएक्स की कीमत 75,950 रुपये तय की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, कोलकाता की हैं। नई पीढ़ी के सवारों को ध्यान में रखते हुए सीबी125 हॉर्नेट को तैयार किया गया है, जो अपने स्पोर्टी अंदाज़ और रोमांचक परफ़ॉर्मेंस के साथ ‘राइड योर रिज़’ की भावना को दर्शाती है। वहीं शाइन 100 डीएक्स अपने उन्नत फीचर्स और प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ अपनी परंपरा को आगे बढ़ाती है, जो ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है ‘सॉलिड है’। ग्राहक इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग अपने नज़दीकी होंडा अधिकृत डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। होंडा सीबी125 हॉर्नेट स्ट्रीट-स्टाइल डिज़ाइन के साथ आती है और चार आकर्षक रंग में उपलब्ध है पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, और पर्ल सायरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड। इसमें सेगमेंट में पहली बा...