संदेश

दिसंबर 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली में पुरानी कार-बाइक खरीदने पर RC ट्रांसफर नहीं कराया तो होगी पुलि...

चित्र

दसवाँ रशीद सैदपुरी सैफ़ी अवार्ड समारोह

चित्र
० शादाब सैफी ०  नई दिल्ली, हिन्दी उर्दू के मशहूर शायर,समाजसेवी मरहूम रशीद सैदपुरी सैफ़ी की 10 पुण्य तिथि के मौक़े पर उर्दू अकादमी दिल्ली एवं सीरत एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में रशीद सैदपुरी सैफ़ी की स्मृति में मुशायरा एवं दसवाँ पुरस्कार समारोह का आयोजन द्वारका के डाबड़ी मोड़ पर किया गया। समारोह की सदारत साहित्यकार मुमताज़ सादिक ने की। सरपरस्ती सैफी रत्न मास्टर अली शेर सैफ़ी ने की। चीफ़ गेस्ट के रूप में हाजी रियासुद्दीन उर्फ़ रजनीश सैफ़ी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि दमनेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार,लेखक एवं पत्रकार डॉ. हबीब सैफी ने किया। मुशायरा एवं समारोह के कन्वीनर इरफ़ान राही ने इस्तक़बालिया तक़रीर की और तमाम मेहमानों,शायरों का  परिचय कराया। सीरत एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मो इक़बाल सैफी ने अतिथियों को फूलों का गुलदस्ते पेश किए। इस अवसर पर सरपरस्त मास्टर अली शेर महासचिव सेवा रजिस्टर्ड एवं इक़बाल अहमद सैफी सदर सेवा ने उर्दू अकादमी दिल्ली और दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त किया, जिनके आर्थिक सहयोग से यह कार्यक्रम संभ...

विष्णुप्रिया मणिपुरी लेखक लक्ष्मींद्र सिन्हा को लाइफटाईम अर्जुन चंद्र पुरस्कार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : प्रज्ञा मेल के तत्वाधान में चतुर्थ बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह मेँ बहुभाषी कवियों ने स्वर्गीय जुबिन गर्ग को याद किया और उनकी तस्वीर पर फूल अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी, सम्मान समारोह में असम के विष्णुप्रिया मणिपुरी के लेखक और कवि दिलीप लक्ष्मींद्र सिन्हा को प्रज्ञा मेल के संस्थापक स्वर्गीय अर्जुन चंद्र बर्मन स्मृति लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करना । लक्ष्मींद्र सिन्हा ने कहा कि वह अवार्ड पाकर गर्व महसूस कर रहे है। कवि सम्मेलन में हिंदी,उर्दू,संस्कृत,पंजाबी, बांग्ला,असमिया और कुमाऊनी आदि बहुभाषी कवियों ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर डॉ .भावेश दास और रुना लैला ने कवियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रज्ञा मेल के 15 वर्षों की पत्रकारिता की यात्रा की एक छोटी वीडियो भी दिखाई गई। राम सिंह को भी असमिया गमछा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर असम के सांसद कृपानाथ मल्लाह का शुभकामना संदेश पढ़ा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रज्ञा मेल के मुख्य आयोजक और संपादक अरुण कुमार बर्मन ने सब उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया । कार्यकम का संचालन...

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती "सुशासन दिवस" के रूप में मनाई जाएगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई टिहरी : भारतीय जनता पार्टी की बैठक में जिला पदाधिकारियों और मंडल पदाधिकारियों ने भाग लिया। आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष और वीर बाल दिवस के आयोजनों पर चर्चा की गई।   जिलाध्यक्ष उदय रावत ने बताया कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती "सुशासन दिवस" के रूप में मनाई जाएगी। जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक मंडल में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश्वर पैन्यूली ने जिला अध्यक्ष उदय रावत, प्रदेश मंत्री नलिन भट्ट और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष राणा का शॉल उड़ाकर सेम मुखेम का फोटो भेंट किया। 26 दिसंबर को साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की बहादुरी की सराहना की और कम उम्र में उनके बलिदान को बाल दिवस के रूप में मानाया जाएगा.  राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि युवाओं में हर क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने की शक्ति है।