20 अप्रैल को संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय परिषद में जुटेंगे किसान संगठन
० आशा पटेल ० नयी दिल्ली : किसान संघर्ष समिति द्वारा हर माह आयोजित की जाने वाली 328वीं ऑन लाइन किसान पंचायत, किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । किसान पंचायत को हैदराबाद से फार्मासिटी विरोध कमेटी की संयोजिका सुश्री सरस्वती, हरियाणा से अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, पंजाब से पंजाब किसान यूनियन के महासचिव गुरनामसिंह भिक्की, बिहार से तेज प्रताप यादव, रीवा से किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एड शिवसिंह, छिंदवाड़ा से किसंस की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव, सागर से भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर, इंदौर से किसान संघर्ष समिति के मालवा निमाड़ क्षेत्र संयोजक रामस्वरूप मंत्री, ग्वालियर से किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव शत्रुघन यादव, सिंगरौली से जिलाध्यक्ष एड.अशोक सिंह पैगाम आदि ने संबोधित किया। किसान पंचायत में शामिल किसान नेताओं ने श्रमिक संगठनों द्वारा 4 लेबर कोड रद्द करने, निजीकरण रोकने की मांग को लेकर 20 मई को की जा रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल को किसानों से सफल ...