संदेश
गोदरेज गुवाहाटी में 2 मेगावाट पीक मल्टी-फॉर्मेट सोलर प्लांट स्थापित करेगा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : भारत के 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को समर्थन देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के ऊर्जा समाधान व्यवसाय ने असम के गुवाहाटी में एक एफएमसीजी कंपनी की सुविधा के लिए 2 मेगावाट पीक सौर ऊर्जा परियोजना का अनुबंध हासिल किया है। यह परियोजना भारत के ऊर्जा आत्मनिर्भरता और सतत औद्योगिक विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है, और नवीन, अनुकूलित नवीकरणीय समाधानों के माध्यम से भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को गति देने की गोदरेज की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। गोदरेज की एफएमसीजी क्षेत्र में पहली बड़ी सौर ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) परियोजना है, जो प्रति वर्ष लगभग 98.4 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और जो विभिन्न उद्योगों में अनुकूलित अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदान करने में गोदरेज की बढ़ती क्षमताओं को प्रदर्शित करती है। यह अत्याधुनिक सौर संयंत्र सालाना लगभग 24 लाख किलोवाट-प्रतिघंटा हरित ऊर्जा उत्पन्न करेगा, जिससे इस सुविधा का कार्बन उत्सर्जन काफी हद तक घटेगा। यह सुविधा अब लगभग ₹1.4 क...
नीट-यूजी 2025 परीक्षा के पेपर लीक के नाम पर राज्य में हो रही साइबर ठगी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। नीट-यूजी 2025 परीक्षा के पेपर लीक के नाम पर हो रही साइबर ठगी के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की गई है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड एवं राजस्थान साइबर क्राइम शाखा ने छात्रों और अभिभावकों को ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने की सलाह दी है जो नीट-यूजी का पेपर लीक होने का दावा करके पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा की प्रक्रिया अत्यंत सुरक्षित और गोपनीय है और पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है। महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं आमजन में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से राज्य में लगातार प्रयास किये जा रहे है।इसी क्रम में देशभर में आयोजित होने वाली नीट-यूजी, 2025 परीक्षा का पेपर लीक / प्राप्त करने की भ्रामक सूचनाओं से अभिभावकों से लाखों रूपये ठगने के तरीके टेलीग्राम एप्प व अन्य सोश्यल मीडिया के माध्यम से अपनाये जा रहे हैं। डीजी प्रियदर्शी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए देशभर में 4 मई को नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित होने जा रही है। परीक्षा से पहले टेलीग्राम ए...
14वां ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार 55 देशों के टूर ऑपरेटर्स करेंगे शिरकत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। जयपुर दुनिया भर के पर्यटन विशेषज्ञों, टूर ऑपरेटर्स व पर्यटन क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स के स्वागत के लिए तैयार है। पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार,पर्यटन मंत्रालय, फिक्की (FICCI) के संयुक्त तत्वावधान में 14वां ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार 4 से 6 मई तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। टोंक रोड स्थित होटल अनन्तारा में जीआईटीबी का उद्घाटन आयोजित होगा शेष कार्यक्रम जेइसीसी में होंगे। इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स का भी सहयोग प्राप्त है। मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव-2025 - इस बार ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाज़ार के आयोजन के दौरान ही केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव- 2025 का आयोजन भी 4 मई को होटल नोवाटेल जयपुर एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी M.I.C.E ( मीटिंग, इनसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस व एग्जिबिशन) के प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित करना है। पर्यटन विभाग के...
राज्य सरकार के नदियों के जीर्णोद्धार तथा वेस्ट वाटर मैनेजमेंट के कार्य प्रशंसनीय-राजदूत,डेनमार्क
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि डेनमार्क की अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर राज्य सरकार ब्लू-ग्रीन सोल्यूशन के कार्य कर रही है। खर्रा आवासन मंडल में डेनमार्क से पधारे राजदूत रसमस और उनकी टीम के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017 में सिटी टू सिटी कोलैबोरेशन के तहत उदयपुर और आरहस,डेनमार्क के बीच एमओयू किया गया था। यह एमओयू वर्ष 2030 तक मान्य है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस एमओयू के तहत वेस्ट वाटर को संसाधन के तौर पर उपयोग करना, एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन, नदियों के जीर्णोद्धार एवं ब्लू ग्रीन सॉल्यूशन तथा जलापूर्ति जैसे कार्य किए जा रहे हैं। आवासन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के नवलगढ़, उदयपुर व जयपुर में सस्टेनेबल विकास के लिए राजस्थान एवं आरहस,डेनमार्क के अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य से कार्य करना इस एमओयू का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राज्य...
दीपक गोदारा की IAS परीक्षा में सफलता पर दिल्ली देहात द्वारा अभिनंदन समारोह
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : भरथल गाँव निवासी दीपक गोदारा की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में 92वीं रैंक प्राप्त करने पर दिल्ली देहात के लोगों एवं जाट समाज द्वारा उनका भव्य अभिनंदन किया गया। यह कार्यक्रम बमरौली स्थित सुल्तान फार्म हाउस में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। दीपक गोदारा ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण के बल पर यह प्रतिष्ठित उपलब्धि प्राप्त की है। उनकी इस सफलता से न केवल परिवार, बल्कि सम्पूर्ण समाज गौरवांवित हुआ है। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक विजय लोचव ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी, पालम गांव 360 के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी, दादादेव प्रबंधन कमेटी (पालम 12 गांव) के नव-निर्वाचित प्रधान ओमवीर सोलंकी, निगम पार्षद सुनीता रामनिवास, दिलबाग सोलंकी, तेजपाल नसीरपुर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीपक गोदारा को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज...
गिग कर्मियों को सशक्त बनाने के लिए रैपिडो ने श्रम और रोजगार मंत्रालय के साथ एमओयू पर दस्तखत किए
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : राईड-हेलिंग प्लेटफॉर्म, रैपिडो ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के साथ एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू का उद्देश्य भारत में गिग कर्मियों के लिए आजीविका के अवसरों का निर्माण करना है। इस सहयोग के अंतर्गत नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत लोगों के लिए प्रतिमाह 5 लाख आजीविकाओं का सृजन होगा और उन्हें कमाई करने के लचीले एवं गरिमापूर्ण अवसर प्राप्त हो सकेंगे। श्रम शक्ति भवन, दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया की उपस्थिति में मंत्रालय की ओर से अंजलि रावत, डिप्टी डायरेक्टर जनरल ऑफ एम्प्लॉयमेंट (डीडीजी) और रैपिडो की ओर से पवन गुंटूपल्ली, को-फाउंडर द्वारा इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस सहयोग का उद्देश्य रैपिडो के डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा एनसीएस पर पंजीकृत लोगों को अंशकालिक एवं पूर्णकालिक रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस विषय में समर्पित आउटरीच अभियानों द्वारा जानकारी का प्रसार किया जाएगा, ताकि कैप्टन (ड्राईवर पार्टनर) आसानी से उन सभी शहरों में आजीविका के अवसर खोज ...