इंटेरियो ने ऑफिसों के लिए कैफे फर्नीचर की नई रेंज पेश की
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : गोदरेज के फर्नीचर ब्रांड इंटेरियो ने ऑफिस फर्नीचर में अपनी पेप-अप कैफे टेबल रेंज - लॉन्च की है। यह नया फर्नीचर कलेक्शन काम, स्टाइल और आराम का शानदार मेल है, जो आधुनिक ऑफिसों में अनौपचारिक सहयोग वाले इलाकों को और बेहतर बनाता है। भारत के अलग-अलग तरह के ऑफिसों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई पेप-अप रेंज में रंग, डिजाइन और फिनिश का मजेदार मिश्रण है, जो ब्रेकआउट ज़ोन, ऑफिस कैफे, लाउंज एरिया और मीटिंग कॉर्नर के लिए बिल्कुल सही है। यह रेंज तीन नए डिजाइनों- पॉड, रॉड और फोर-लेग टेबल्स - में उपलब्ध है, जो आज की तेज़-रफ्तार और सहयोग वाली ऑफिस संस्कृति को सपोर्ट करती है। इस नए इनोवेटिव कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए, समीर जोशी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और B2B बिजनेस हेड, इंटेरियो ने कहा, “इंटेरियो में हम ऐसे प्रोडक्ट्स बनाते हैं जो इंसान को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए जाते हैं और ऑफिसों के लिए लचीले समाधान देते हैं। पेप-अप सिर्फ़ एक टेबल नहीं है यह एक ऐसा ज़रिया है जो लोगों को जोड़ता है। यह कर्मचारियों को एक साथ लाता है, रचनात्मक बातचीत को बढ़ावा...