संदेश

इंटेरियो ने ऑफिसों के लिए कैफे फर्नीचर की नई रेंज पेश की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज के फर्नीचर ब्रांड इंटेरियो ने ऑफिस फर्नीचर में अपनी पेप-अप कैफे टेबल रेंज - लॉन्च की है। यह नया फर्नीचर कलेक्शन काम, स्टाइल और आराम का शानदार मेल है, जो आधुनिक ऑफिसों में अनौपचारिक सहयोग वाले इलाकों को और बेहतर बनाता है। भारत के अलग-अलग तरह के ऑफिसों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई पेप-अप रेंज में रंग, डिजाइन और फिनिश का मजेदार मिश्रण है, जो ब्रेकआउट ज़ोन, ऑफिस कैफे, लाउंज एरिया और मीटिंग कॉर्नर के लिए बिल्कुल सही है। यह रेंज तीन नए डिजाइनों- पॉड, रॉड और फोर-लेग टेबल्स - में उपलब्ध है, जो आज की तेज़-रफ्तार और सहयोग वाली ऑफिस संस्कृति को सपोर्ट करती है। इस नए इनोवेटिव कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए, समीर जोशी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और B2B बिजनेस हेड, इंटेरियो ने कहा, “इंटेरियो में हम ऐसे प्रोडक्ट्स बनाते हैं जो इंसान को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए जाते हैं और ऑफिसों के लिए लचीले समाधान देते हैं। पेप-अप सिर्फ़ एक टेबल नहीं है यह एक ऐसा ज़रिया है जो लोगों को जोड़ता है। यह कर्मचारियों को एक साथ लाता है, रचनात्मक बातचीत को बढ़ावा...

बिमटेक करेगा 'मॉडलिंग फाइनेंस और वैल्यूएशन तकनीकों' पर वर्कशॉप

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  ग्रेटर नोएडा : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (BIMTECH) "मॉडलिंग फाइनेंस और वैल्यूएशन तकनीकों" विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 20 से 22 जून तक ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा। यह विशेष कार्यक्रम शोध की शुरुआत करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और फाइनेंस सेक्टर में कार्यरत पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है, जो फाइनेंशियल मॉडलिंग और वैल्यूएशन को गहराई से समझना और पढ़ाना चाहते हैं। कार्यशाला में सैद्धांतिक जानकारी के साथ प्रैक्टिकल लर्निंग पर भी जोर दिया जाएगा। प्रतिभागियों को ब्लूमबर्ग से लिए गए डेटा सेट्स, DCF मॉडलिंग, कैपिटल बजटिंग और परिस्थिति विश्लेषण (scenario analysis) जैसे अभ्यासों के माध्यम से प्रशिक्षण मिलेगा। बिमटेक की निदेशक डॉ. प्रवीणा राजीव ने कहा, “हम शिक्षकों को ऐसे आधुनिक उपकरण और दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो शैक्षणिक सिद्धांतों और वित्तीय बाज़ार की वास्तविकताओं के बीच की दूरी को कम करें।  भारत का वित्तीय परिदृश्य तेजी से बदल रहा है, ऐसे में यह ज़रूरी है कि शिक्षक व...

केवीआईसी ने पीएमईजीपी की देशभर के 11,480 लाभार्थियों को मार्जिन मनी सब्सिडी की वितरित

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने दिल्ली स्थित राजघाट कार्यालय से ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थियों को सब्सिडी जारी की। अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पीएमईजीपी योजना ने गांव-गांव तक रोजगार और आत्मनिर्भरता का आधार मजबूत किया है।”खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के 11,480 सेवा क्षेत्र के लाभार्थियों को करीब 300 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी का संवितरण किया। यह संवितरण लगभग 906 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति के सापेक्ष किया गया। यह आयोजन दिल्ली स्थित राजघाट कार्यालय से सम्पन्न हुआ, जहां से केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में यह सब्सिडी स्थानांतरित की। कार्यक्रम में केवीआईसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री रूप राशि सहित वरिष्ठ अधिकारी मुंबई से वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर औ...

ऑनलाइन ठगी की जानकारी ग्रामीण लोगों तक भी पहुंचे-सुबीर कुमार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य आमजन को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूक करना था। इस अवसर पर सुबीर कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल लेन-देन में ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिससे गरीब और सामान्य नागरिक अधिक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुँचाई जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी सतर्क रहें और जागरूक बनें। सेमिनार में आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक मनीष सक्सेना ने ऑनलाइन फ्रॉड के विभिन्न प्रकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी फिशिंग, स्मिशिंग, कॉलिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक, क्यूआर कोड स्कैनिंग जैसे तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। सक्सेना ने उपस्थित लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए उपाय दिए कि ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए, किसी भी अनजान लिंक या क्यूआर कोड पर क्लिक न करें,बैंक की गोपनीय जान...

देहरादून में पत्रकारों और परिजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून :  स्वास्थ्य और सूचना विभाग की ओर से देहरादून में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 350 से अधिक पत्रकारों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए गत दिनों अधिकारियों को पत्रकारों के लिए विशेष मेडिकल कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय परिसर में विशेष स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों ने पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच करते हुए, परामर्श दिया। साथ ही पैथॉलॉजी सहित अन्य जांचें और आभा आईडी बनाने का काम भी मौके पर किया गया। इस विशेष स्वास्थ्य कैम्प का शुभारंभ स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने किया। इस मौके पर सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि पत्रकार और मीडिया कर्मियों की व्यस्तता को देखते हुए, यह कैम्प आयोजित किया गया,  जिसमें एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच के बाद परामर्श...

भारत अब रिसाइक्लिंग का वैश्विक मॉडल बनने की ओर अग्रसर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः प्लास्टिक अब सिर्फ एक पर्यावरणीय चुनौती नहीं, बल्कि आर्थिक और तकनीकी अवसर का माध्यम भी बन चुका है। भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित ‘द्वितीय ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एंड सस्टेनेबिलिटी (जीसीपीआरएस)’ के उद्घाटन के अवसर पर रसायन एवं पेट्रो रसायन तथा उर्वरक मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मिश्रा ने कहा कि प्लास्टिक उद्योग ने ईपीआर (एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पॉन्सिबिलिटी) जैसे कड़े नियमों को अवसर में बदलकर नई संभावनाओं को जन्म दिया है। जैसे प्लास्टिक हर जगह मौजूद और लगभग अजर-अमर है, वैसे ही यह उद्योग भी लचीला और जीवंत है। जो भी चुनौती आती है, वह उसे पार कर लेता है।” उन्होंने कहा कि भारत में अब पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट (पीईटी) बोतलों की लगभग 90% रीसाइक्लिंग की जा रही है, और यह उद्योग की नवाचार क्षमता और तकनीक को अपनाने की तत्परता का प्रमाण है। रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग की निदेशक सुश्री वंदना ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट अब केवल एक देश की समस्या नहीं, बल्कि यह एक वैश्विक उत्तरदायित्व है। सरकार, उद्योग और उपभोक्ता तीनों को एक साथ आकर इस चु...

मसूरी की सुंदरता को देखने और उत्तराखंडी स्वादिष्ट भोजन का अनुभव क्लब महिंद्रा के ऑल-सूट रिसॉर्ट में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मसूरी, जिसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है, के मनोरम दृश्यों के बीच बसा क्लब महिंद्रा का ऑल-सूट रिसॉर्ट आराम, शान, और प्राकृतिक सौंदर्य का एक अनूठा संगम है। देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से मात्र 90 मिनट की दूरी और मॉल रोड से 8-10 किमी की छोटी यात्रा पर स्थित यह रिसॉर्ट हरी-भरी घाटियों, झरनों की मधुर ध्वनि, सूर्यास्त की लालिमा, और ताज़ा पहाड़ी हवा से घिरा हुआ है। चाहे आप हवाई मार्ग से आएं या देहरादून रेलवे स्टेशन तक की रमणीय रेल यात्रा का आनंद लें,  रिसॉर्ट तक कार से आसानी से पहुंचा जा सकता है, यहां पर्याप्त पार्किंग और सुविधाजनक शटल सेवाएं उपलब्ध हैं। 82% की प्रभावशाली ऑक्युपेंसी दर और औसतन ढाई दिन के ठहराव के साथ, यह रिसॉर्ट परिवारों, जोड़ों, और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक शांतिपूर्ण और जीवंत पहाड़ी अनुभव का पसंदीदा ठिकाना बना हुआ है। रिसॉर्ट में 82 खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए यूनिट्स हैं, जिनमें विशाल 2BHK और 1BHK सूट्स के साथ-साथ सोच-समझकर बनाए गए स्टूडियो आवास शामिल हैं। अधिकांश कमरों में निजी बालकनी है, जो हिमालय की भव्यता और देहरादून घाट...