ऑनलाइन ठगी की जानकारी ग्रामीण लोगों तक भी पहुंचे-सुबीर कुमार

० आशा पटेल ० 
जयपुर। उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य आमजन को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूक करना था। इस अवसर पर सुबीर कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल लेन-देन में ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिससे गरीब और सामान्य नागरिक अधिक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुँचाई जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी सतर्क रहें और जागरूक बनें।
सेमिनार में आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक मनीष सक्सेना ने ऑनलाइन फ्रॉड के विभिन्न प्रकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी फिशिंग, स्मिशिंग, कॉलिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक, क्यूआर कोड स्कैनिंग जैसे तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। सक्सेना ने उपस्थित लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए उपाय दिए कि ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए, किसी भी अनजान लिंक या क्यूआर कोड पर क्लिक न करें,बैंक की गोपनीय जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड, या खाता विवरण किसी से साझा न करें।
किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की जानकारी तुरंत संबंधित बैंक या साइबर हेल्पलाइन पर दें, आधिकारिक मोबाइल ऐप और वेबसाइट का ही उपयोग करें। सेमिनार के दौरान राज्य आयोग के न्यायिक और ग़ैर न्यायिक सदस्य, जयपुर जिले के चारों जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम के अध्यक्ष, सदस्य तथा उपभोक्ता और खाद्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान