इंटेरियो ने ऑफिसों के लिए कैफे फर्नीचर की नई रेंज पेश की

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई : गोदरेज के फर्नीचर ब्रांड इंटेरियो ने ऑफिस फर्नीचर में अपनी पेप-अप कैफे टेबल रेंज - लॉन्च की है। यह नया फर्नीचर कलेक्शन काम, स्टाइल और आराम का शानदार मेल है, जो आधुनिक ऑफिसों में अनौपचारिक सहयोग वाले इलाकों को और बेहतर बनाता है। भारत के अलग-अलग तरह के ऑफिसों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई पेप-अप रेंज में रंग, डिजाइन और फिनिश का मजेदार मिश्रण है, जो ब्रेकआउट ज़ोन, ऑफिस कैफे, लाउंज एरिया और मीटिंग कॉर्नर के लिए बिल्कुल सही है। यह रेंज तीन नए डिजाइनों- पॉड, रॉड और फोर-लेग टेबल्स - में उपलब्ध है, जो आज की तेज़-रफ्तार और सहयोग वाली ऑफिस संस्कृति को सपोर्ट करती है।
इस नए इनोवेटिव कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए, समीर जोशी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और B2B बिजनेस हेड, इंटेरियो ने कहा, “इंटेरियो में हम ऐसे प्रोडक्ट्स बनाते हैं जो इंसान को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए जाते हैं और ऑफिसों के लिए लचीले समाधान देते हैं। पेप-अप सिर्फ़ एक टेबल नहीं है यह एक ऐसा ज़रिया है जो लोगों को जोड़ता है। यह कर्मचारियों को एक साथ लाता है, रचनात्मक बातचीत को बढ़ावा देता है और ऐसी जगह बनाता है जहां नए विचार जन्म लेते हैं।
 इन नए प्रोडक्ट्स के ज़रिए हम काम और आराम के बीच की लकीर को हल्का करना चाहते हैं, और ऐसा फर्नीचर देना चाहते हैं जो लचीला, मज़बूत और आकर्षक हो। गोदरेज इंटेरियो का फर्नीचर बिजनेस वित्त वर्ष 27 तक 19% की बढ़ोतरी की उम्मीद करता है, और हम अगले दो साल में इस सेगमेंट में 45 से ज़्यादा नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी कर रहे हैं।”

आधुनिक भारतीय ऑफिस का माहौल टेक्नोलॉजी, नए डिज़ाइन और ऑफिस सेटअप की वजह से काफ़ी बदल गया है। कॉरपोरेट कैफेटेरिया अब सिर्फ़ खाना खाने की जगह नहीं रहे, बल्कि कर्मचारियों की खुशी और काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का अहम हिस्सा बन गए हैं। ये अब केवल जल्दी खाना खाने की जगह नहीं, बल्कि कर्मचारियों में एकजुटता और अच्छा माहौल बनाने का जरिया हैं। ये जगहें आरामदायक माहौल में नेटवर्किंग और सहयोग को बढ़ावा देती हैं,

 जहां कॉफी के कप के साथ या लंच ब्रेक में खुलकर बातचीत और नए विचारों का आदान-प्रदान होता है। कैफेटेरिया का यह अनौपचारिक माहौल सार्थक बातचीत को बढ़ाता है, जिससे ऑफिस में रचनात्मकता और नई सोच को बल मिलता है। पेप-अप रेंज तीन अलग-अलग डिज़ाइनों - पॉड, रॉड और फोर-लेग - के साथ लचीले इंटीरियर लेआउट को सपोर्ट करती है। ये टेबल्स चौकोर, गोल और आयताकार शेप में, सामान्य और ऊँची ऊंचाई के ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं। यह लचीलापन अलग-अलग फ्लोर प्लान और ऑफिस कल्चर में खाने की जगह, ब्रेकआउट एरिया,

 एक-से-एक बातचीत और वेटिंग लाउंज को आसानी से फिट करता है। कई रंगों और सामग्री के मिश्रण में सॉलिड और वुड ग्रेन फिनिश के साथ उपलब्ध, ये टेबल्स आधुनिक भारतीय ऑफिसों के लुक में खूबसूरती से घुल-मिल जाते हैं, साथ ही बेहतरीन क्वालिटी और टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो आज के ऑफिस लाइफ स्टाइल को और बेहतर बनाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान