संदेश

पत्रकार बाबूलाल नागा कबीर कोहिनूर सम्मान-2025 से होंगे सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जोबनेर। जयपुर जिले के जोबनेर निवासी पत्रकार बाबूलाल नागा को पत्रकारिता में किए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कबीर कोहिनूर सम्मान-2025 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय कबीर मठ की ओर से 11 जुलाई को नागौर जिले में बड़ी खाटू में आयोजित हो रहे कबीर कोहिनूर सम्मान-2025 कार्यक्रम में दिया जाएगा। अखिल भारतीय कबीर मठ, सतगुरू कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर भारत भूषण महंत डाॅ. नानक दास के सानिध्य में 11 जुलाई को सतगुरू कबीर दास साहब की 628वीं जयंती पर राजस्थान के नागौर जिले में बड़ी खाटू में कबीर कोहिनूर सम्मान-2025 का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित पत्रकार, साहित्यकार, चिकित्सक, शिक्षक व समाजसेवियों को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के डीजिटल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश संयोजक बाबूलाल नागा को पत्रकारिता व सामाजिक सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अब तक ग्राम गदर पुरस्कार, ग्राम बजट पुरस्कार, लाडली मीडिया अवार्...

वन अर्थ,वन हेल्थ संदेश के साथ आईआईएचएमआर यूनि में हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर सांगानेर स्थित आईआईएचएएमआर यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय परिसर में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर योग संगम आयोजित करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 मनाया। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा कि हमने इस अवसर पर एक प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन और योग गुरु डॉ. काकू मयूर विनय कुमार को योग एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य विषय पर संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के लिए एक विशेष सत्र आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया। डॉ. काकू मयूर ने योग और प्राणायाम की एक श्रृंखला के साथ सत्र का संचालन किया, जो जीवन शक्ति को बढ़ाने, तनाव को कम करने और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया था। सभी प्रतिभागियों ने तनाव को कम करने और लंबे समय तक फिट रहने के तरीके सीखने के लिए योग और प्राणायाम का अभ्यास किया। यह कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत के प्रधान मंत्री की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के राष्ट्रीय उत्सव के साथ आयोजित किया गया था, जो पूरे देश में एकता और कल्याण की भावना को दर्शाता है। योग संगम कार्यक्रम की मेजबानी ...

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का 12,500 करोड़ का IPO 25 को खुलेगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,| एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लि का इक्विटी शेयरों का आईपीओ 25 जून को खुल कर 27 जून को होगा बंद । एंकर इनवेस्टर के लिए बिडिंग 24 जून को होगी और ऑफर 27 जून, 2025 को बंद होगा। निवेशक कम से कम 20 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 20 के गुणकों में बिड कर सकते हैं। ऑफर का प्राइस बैंड रु700 से रु740 प्रति शेयर है। कुल ऑफर साइज रु12,500 करोड़ का है, जिसमें रु 2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और रु 10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लि के एम डी और सी इ ओरमेश गणेशन ने बताया कि कंपनी इस फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल अपने टियर-I कैपिटल बेस को मजबूत करने, भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, और अपने बिजनेस वर्टिकल्स जैसे एंटरप्राइज लेंडिंग, एसेट फाइनेंस, और कंज्यूमर फाइनेंस में लेंडिंग के लिए करेगी। इसके अलावा, ऑफर से जुड़े खर्चों को भी इस राशि से पूरा किया जाएगा। ऑफर फॉर सेल में एचडीएफसी बैंक लि रु 10,000 करोड़ तक के इक्विटी शेयर बेचेगा। इक्विटी शेयर 19 जून, 2025 के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के जरिए ऑफर किए गए जो रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात, दा...

रुक्मणि रियार राजस्थान पर्यटन विभाग की नई आयुक्त नियुक्त

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान काडर की आईएएस अधिकारी और 2011 बैच की ऑल इंडिया रैंक 2 होल्डर रुक्मणि रियार राजस्थान पर्यटन विभाग की आयुक्त पद पर हुई आसीन । कई ज़िलों में कलेक्टर और विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रह चुकीं कुशल अधिकारी रुक्मणि अब राज्य की पर्यटन को नया रूप रंग देंगी |  ये हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी और डूंगरपुर जैसे ज़िलों में बतौर कलेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं । रुक्मणि रियार ने प्रशासनिक सुधार के लिए किए कार्याें के लिए कई राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। 12 जून 1987 में पंजाब के होशियारपुर में जन्मी रुक्मणि रियार पहली अटेम्प्ट में ही 2011 में उन्होंने न सिर्फ यूपीएससी क्रेक किया बल्कि AIR 2 हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया। IAS रुक्मणि रियार और उनके पति IAS सिद्धार्थ सिहाग दोनों ही 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। रुक्मणि और सिद्धार्थ दोनों का जन्म 1987 में हुआ। रुक्मणि का होशियारपुर में तो सिद्धार्थ सिहाग का हरियाणा के पंचकुला में जन्म हुआ। ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को समझने लगे और दोनों ने विवाह बंधन में बंधने का नि...

बाल मजदूरी से मुक्त कराने में तेलंगाना देश में अव्वल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के देशभर में 250 से भी ज्यादा सहयोगी संगठनों व कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से देश में पिछले एक साल में छापे की 38,388 कार्रवाइयों में 53,651 बाल मजदूर मुक्त कराए गए। इनमें 90 प्रतिशत बच्चे उन क्षेत्रों में काम कर रहे थे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन व भारत सरकार बाल मजदूरी का सबसे बदतरीन स्वरूप मानती है। इनमें स्पा, मसाज पार्लर और आर्केस्ट्रा जैसे तमाम उद्दयोग शामिल हैं  जहां बच्चों का बाल वेश्यावृत्ति, चाइल्ड पोर्नोग्राफी या जबरिया अन्य यौन उद्देश्यों से इस्तेमाल किया जाता है। ये तथ्य जेआरसी के सहयोगी संगठन इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन के शोध प्रभाग सेंटर फॉर लीगल एक्शन एंड बिहैवियर चेंज (सी-लैब) की बाल श्रम के संबंध में एक रिपोर्ट ‘बिल्डिंग द केस फॉर जीरो : हाउ प्रासीक्यूशन एक्ट्स ऐज टिपिंग प्वाइंट टू इंड चाइल्ड लेबर’ में उजागर हुए। इन छापों के बाद 38,388 मामले दर्ज किए गए और 5,809 गिरफ्तारियां हुईं।  इनमें 85 प्रतिशत गिरफ्तारियां बाल मजदूरी के मामलों में हुईं। स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर रिपोर्ट में ब...

ऑडी ने लॉन्‍च की खास इंटीरियर फीचर्स के साथ ऑडी Q7 सिग्‍नेचर एडिशन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : ऑडी ने एसयूवी ऑडी Q7 सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किया। यह एक्सक्लूसिव एडिशन चुनिंदा प्रीमियम डिज़ाइन एलिमेंट्स और लक्ज़री फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जो Q7 की दमदार मौजूदगी को और भी निखारता है। इस संस्करण में ऑडी रिंग्स एंट्री एलईडी लैंप्स, डायनैमिक व्हील हब कैप्स और इन-व्हीकल एस्प्रेसो मोबाइल कॉफी सिस्टम जैसे इनोवेटिव फीचर्स शामिल हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं। यह एसयूवी 99,81,000 रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।  यह ऑडी ग्राहकों को एक खास और अलग लग्ज़री अनुभव देने के लिए समर्पित है  खासकर उनके लिए जो अपनी प्रीमियम एसयूवी में एक अलग पहचान और अनोखे अनुभव की तलाश में रहते हैं।  ऑडी Q7 सिग्नेचर एडिशन सीमित यूनिट्स में उपलब्ध है और इसे पाँच शानदार एक्सटीरियर रंगों में पेश किया गया है सखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और समुराई ग्रे।  इस लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “ऑडी Q7 भारत के लग्ज़री एसयूवी सेगमेंट में लगातार नए मानक स्थापित कर रही है। यह परफॉर्मेंस ...

मुख्यमंत्री समस्त मीडिया और प्रदेशवासियों के समक्ष बहस के लिए आ जाए : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर।  मुख्यमंत्री कांग्रेस के नेताओं पर दबाव बनाना चाहते है जबकि इनके स्वयं के मंत्री तो काबू में नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कह रहे है कि नकली खाद और बीज गुजरात से आ रहे है लेकिन मुख्यमंत्री जी चुप है। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ रुपये की बजरी का अवैध खनन होने का आरोप भी भाजपा के ही मंत्री लगा रहे है किन्तु मुख्यमंत्री इस पर भी चुप है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की बात होती है लेकिन केन्द्र का इंजन फेल है और राजस्थान में पर्ची सरकार है क्योंकि यहां फैसले दिल्ली से आयी पर्ची से ही होते है।  कांग्रेस द्वारा बारां में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, प्रत्याशी, पदाधिकारीगणों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी ने आम जनता स...