एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का 12,500 करोड़ का IPO 25 को खुलेगा
जयपुर,| एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लि का इक्विटी शेयरों का आईपीओ 25 जून को खुल कर 27 जून को होगा बंद । एंकर इनवेस्टर के लिए बिडिंग 24 जून को होगी और ऑफर 27 जून, 2025 को बंद होगा। निवेशक कम से कम 20 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 20 के गुणकों में बिड कर सकते हैं। ऑफर का प्राइस बैंड रु700 से रु740 प्रति शेयर है। कुल ऑफर साइज रु12,500 करोड़ का है, जिसमें रु 2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और रु 10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स जेएम फाइनेंशियल लि, बीएनपी परिबास, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया , गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्रा लि, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्रा लि, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लि, जेफरीज इंडिया प्रा लि, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी प्रा लि, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स लि, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्रा लि, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लि और यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया प्रा लि हैं। इस अवसर पर कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर सरबजीत सिंह भी मौजूद थे |
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लि के एम डी और सी इ ओरमेश गणेशन ने बताया कि कंपनी इस फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल अपने टियर-I कैपिटल बेस को मजबूत करने, भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, और अपने बिजनेस वर्टिकल्स जैसे एंटरप्राइज लेंडिंग, एसेट फाइनेंस, और कंज्यूमर फाइनेंस में लेंडिंग के लिए करेगी। इसके अलावा, ऑफर से जुड़े खर्चों को भी इस राशि से पूरा किया जाएगा। ऑफर फॉर सेल में एचडीएफसी बैंक लि रु 10,000 करोड़ तक के इक्विटी शेयर बेचेगा। इक्विटी शेयर 19 जून, 2025 के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के जरिए ऑफर किए गए जो रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात, दादरा और नगर हवेली, अहमदाबाद में फाइल किया गया है।
ये शेयर बीएसई लि और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि पर लिस्ट होंगे, जिसमें एनएससी डेजिग्नेटेड स्टॉक एक्सचेंज होगा। उन्होंने बताया कि नेट ऑफर का 50% तक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को आवंटित होगा, जिसमें से 60% तक एंकर इनवेस्टर्स को दिया जा सकता है। एंकर इनवेस्टर हिस्से का एक-तिहाई डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के लिए रिजर्व होगा। जिसमें एक-तिहाई रु 2 लाख से रु 10 लाख तक की बिड्स और दो-तिहाई रु 10 लाख से ज्यादा की बिड्स के लिए होगा। 35% से कम हिस्सा रिटेल इंडिविजुअल बिडर्स को आवंटित होगा। एलिजिबल एम्प्लॉइज और एचडीएफसी बैंक शेयरहोल्डर्स के लिए भी रिजर्व हिस्सा होगा।
उन्होंने बताया कि इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स जेएम फाइनेंशियल लि, बीएनपी परिबास, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया , गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्रा लि, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्रा लि, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लि, जेफरीज इंडिया प्रा लि, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी प्रा लि, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स लि, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्रा लि, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लि और यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया प्रा लि हैं। इस अवसर पर कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर सरबजीत सिंह भी मौजूद थे |

टिप्पणियाँ