रुक्मणि रियार राजस्थान पर्यटन विभाग की नई आयुक्त नियुक्त
जयपुर। राजस्थान काडर की आईएएस अधिकारी और 2011 बैच की ऑल इंडिया रैंक 2 होल्डर रुक्मणि रियार राजस्थान पर्यटन विभाग की आयुक्त पद पर हुई आसीन । कई ज़िलों में कलेक्टर और विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रह चुकीं कुशल अधिकारी रुक्मणि अब राज्य की पर्यटन को नया रूप रंग देंगी |
ये हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी और डूंगरपुर जैसे ज़िलों में बतौर कलेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं । रुक्मणि रियार ने प्रशासनिक सुधार के लिए किए कार्याें के लिए कई राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।
ये हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी और डूंगरपुर जैसे ज़िलों में बतौर कलेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं । रुक्मणि रियार ने प्रशासनिक सुधार के लिए किए कार्याें के लिए कई राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।
12 जून 1987 में पंजाब के होशियारपुर में जन्मी रुक्मणि रियार पहली अटेम्प्ट में ही 2011 में उन्होंने न सिर्फ यूपीएससी क्रेक किया बल्कि AIR 2 हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया। IAS रुक्मणि रियार और उनके पति IAS सिद्धार्थ सिहाग दोनों ही 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। रुक्मणि और सिद्धार्थ दोनों का जन्म 1987 में हुआ। रुक्मणि का होशियारपुर में तो सिद्धार्थ सिहाग का हरियाणा के पंचकुला में जन्म हुआ।
ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को समझने लगे और दोनों ने विवाह बंधन में बंधने का निर्णय लिया और शादी कर ली। फिलहाल सिद्धार्थ सिहाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
रुक्मणि रियार ने राज्य सरकार के साथ अपने प्रशासनिक करियर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वे जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आयुक्त, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बूंदी की कलेक्टर,
ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को समझने लगे और दोनों ने विवाह बंधन में बंधने का निर्णय लिया और शादी कर ली। फिलहाल सिद्धार्थ सिहाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
रुक्मणि रियार ने राज्य सरकार के साथ अपने प्रशासनिक करियर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वे जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आयुक्त, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बूंदी की कलेक्टर,
डूंगरपुर की ज़िला परिषद की सीईओ, राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी की जॉइंट सीईओ, टीएडी विभाग में अतिरिक्त आयुक्त और आरटीडीसी की एमडी सहित कई पदों पर कार्यरत रहीं हैं। वर्तमान में वे जयपुर में पर्यटन विभाग की आयुक्त नियुक्त की गई हैं, जहां उनसे राज्य की पर्यटन नीति और इसके प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में रणनीतिक कार्य की उम्मीद की जा रही है।

टिप्पणियाँ