पद्मश्री मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति "सावन ए सेलिब्रेशन ऑफ़ रेन " दिल्ली में होगी
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली, भारतीय लोक परंपराओं की आत्मा को छू लेने वाली सुरधारा 31 जुलाई को कमानी ऑडिटोरियम में पद्मश्री मालिनी अवस्थी अपनी अनोखी प्रस्तुति "सावन – अ सेलिब्रेशन ऑफ़ रेन " के साथ मंच पर होंगी। यह संगीतमय संध्या केवल सुरों का उत्सव नहीं होगी, बल्कि भारतीय वर्षा ऋतु की सांस्कृतिक विरासत, लोक स्मृतियों और भावनात्मक संवेदनाओं का एक जीवंत उत्सव बनेगी जहाँ संगीत, मौसम और परंपरा का त्रिवेणी संगम दर्शकों को एक अनोखे अनुभव से भर देगा। सोंचिरैया द्वारा संकल्पित एवं प्रस्तुत, तथा एक्सक्यूरेटर इवेंट्स द्वारा निर्मित और प्रचारित यह आयोजन भारतीय मानसून की दृश्य, श्रव्य और भावनात्मक अनुभूतियों में पूरी तरह से डूब जाने का आमंत्रण देता है।‘सावन’ उन कालजयी रागों और लोक ध्वनियों को पुनर्जीवित करता है, जो पीढ़ियों और सीमाओं को पार करते हुए आज भी हमारी सांस्कृतिक स्मृतियों में गूंजते हैं। यह संध्या केवल एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारतीय ऋतु संस्कृति की आत्मा से जुड़ने का एक अवसर है। सावन की सांस्कृतिक और भावनात्मक आत्मा को समर्पित इस संगीतमय संध्या को श्रद्धांजलि स्वरूप रचा गया है। इस...