केन्द्रीय मंत्री राजस्थान सरकार की पीठ थपथपा रहे है जबकि प्रदेश में अपराध बेलगाम है
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे पर दिए गए वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह राजस्थान सरकार की पीठ थपथपा रहे है जबकि प्रदेश में आज अपराध बेलगाम है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, बजरी माफिया बेखौफ होकर प्रदेश में अपराध कारित कर रहे है, पुलिस कर्मियों को गाड़ी से कुचला जा रहा है, पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों को जलाया जा रहा है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण के अपराध प्रदेश को शर्मसार कर रहे है किन्तु प्रदेश सरकार को अपराधों पर लगाम लगाने की नसीहत देने की बजाए गृह मंत्री सरकार की पीठ थपथपा रहे है। उन्होंने कहा कि एसआई पेपर लीक प्रकरण में न्यायालय से सरकार को अनिर्णय के कारण लताड़ लग रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा ने 2700 रुपये में बोनस देकर एमएसपी पर गेहूं खरीदने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ, बाजरे की खरीद एमएसपी पर खरीदने का वादा भाजपा सरकार ने नहीं निभाया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पड़ोसी र...