आईएमटी मैचर डिवाइस वाली पहली आईवीएफ क्लिनिक बनी ऋतु आईवीएफ
जयपुर।" आईएमटी मैचर " डिवाइस वाली उत्तर भारत की पहली आईवीएफ क्लिनिक बनी ऋतु आईवीएफ | जयपुर के न्यू सांगानेर रोड स्थित ऋतु आईवीएफ क्लिनिक की शुरुआत एक विजन के साथ 2022 में हुई थी |इ ससे पहले डॉ ऋतू अग्रवाल ने अपनी MBBS की पढाई SMS मेडिकल collage जयपुर से की और RNT udaipur से MS में गोल्ड मेडलिस्ट रही | इस प्रकार डॉ ऋतु अग्रवाल ने मेडिकल के सफ़र में कई माइल स्टोन भी हासिल किये | डॉ ऋतु को IVF ट्रीटमेंट का 15 साल का अनुभव हासिल है ,5000 IVF का अनुभव है |
डॉ ऋतु अग्रवाल ने बताया कि अगर मिस मैच की थोड़ी भी संभावना होती है तो यह उपकरण अलार्म बजा कर इंडीकेट करेगा। जिससे यह डिवाइस मिस मैच की थोड़ी बहुत संभावना भी खत्म करेगा व सही चयन में मदद करेगा। यह डिवाइस शादीशुदा जोड़ों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद खुशी प्रदान करने में मदद करेगा। इस तरह यह डिवाइस से भरोसेमंद और सुरक्षित गर्भधारण की गारंटी भी सुनिश्चित होगी।
आज " ऋतु आइवीएफ़ " शादीशुदा जोड़ों के लिए एक आशा की नई किरण बनकर उभरी है जो किसी कारणवश माता पिता नहीं बन पाते | जगह जगह इलाज कराकर निराश हो चुके ऐसे कपल का सपना ऋतु आईवीएफ सेंटर पर साकार हो रहा है। इसे यूँ भी कह सकते हैं कि सुरक्षित और भरोसेमंद गर्भधारण की गारंटी लेती हैं डॉ ऋतु अग्रवाल | ऋतु आइवीएफ़ की डायरेक्टर और हेड डॉ ऋतु अग्रवाल ने बताया कि हमारी क्लिनिक बच्चों के लिए तरस रहे निराश जोड़ों के लिए खुशियां लेकर आया हैं, ऐसे कई जोड़े हैं जिनके घर में आज बच्चों की किलकारियां गूंज रही हैं।
डॉ ऋतु ने बताया कि हमने अब अपनी क्लिनिक को आधुनिक और सुरक्षित बनाने के लिए उन्नत और आधुनिक तकनीक से जोड़ा है। उन्होंने बताया कि आईवीएफ लेब में अब यूके बेस्ड कंपनी और उत्तर भारत में पहला "आईएमटी मैचर " एक इलेक्ट्रिोनिक विटनेसिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। यह आधुनिक इलेक्ट्रिक उपकरण "आईएमटी मैचर" लैब में रखे महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु की सही पहचान कराएगा और मिस मैच होने का खतरा पूरी तरह से खत्म करके जोड़े के सटीक शुक्राणु और अंडाणु की पहचान करेगा।
डॉ ऋतु अग्रवाल ने बताया कि अगर मिस मैच की थोड़ी भी संभावना होती है तो यह उपकरण अलार्म बजा कर इंडीकेट करेगा। जिससे यह डिवाइस मिस मैच की थोड़ी बहुत संभावना भी खत्म करेगा व सही चयन में मदद करेगा। यह डिवाइस शादीशुदा जोड़ों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद खुशी प्रदान करने में मदद करेगा। इस तरह यह डिवाइस से भरोसेमंद और सुरक्षित गर्भधारण की गारंटी भी सुनिश्चित होगी।
उन्होंने बताया कि लैब को आगे चलकर एआई आधारित टूल से जोडक़र अधिक उन्नत और तकनीक से लैस बनाया जाएगा ताकि अंडाणु और शुक्राणु की सही पहचान और चयन में हमें मदद मिलेगी। इस अवसर पर ऋतु आइवीएफ़ में कंपनी के रिजीनल सेल्स मेनेजर हर्ष गाँधी ने "आईएमटी मैचर " सिस्टम का इन्स्टालेषण करते हुए डॉ ऋतु अग्रवाल को सर्टिफिकेट भेंट किया |
टिप्पणियाँ