कांग्रेस सदैव किसानों,गरीबों के दुःख में उनके साथ खड़ी है : गोविन्द सिंह डोटासरा
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। बून्दी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित किसान ललकार सभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि बून्दी जिले से तीन सीटों पर कांग्रेस विधायकों को चुन कर विधानसभा भेजने वाले अन्नदाता किसान आज प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में दुःख एवं तकलीफ का सामना कर रहे है जिस कारण बून्दी में आयोजित यह किसान ललकार सभा के माध्यम से सरकार को चेतावनी देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता में किसानों का हित है लेकिन जो सरकार प्रदेश में चल रही है उसकी योजनाओं के केन्द्र में किसानों का हित नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों का राज्य सहकारी बैंकों का ऋण माफ किया था लेकिन भाजपा के नेता द...