संदेश

सुदामा कुटी का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी उद्घाटन

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 25 सिंतबर को वृंदावन आ रही है । वृंदावन में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति बांके बिहारी मंदिर, निधि वन के अलावा सुदामा कुटी जा रही है । श्रीधाम वृंदावन में सुदामा कुटी के सौ साल पूरे हाने पर होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों होगा । इसके लिए आश्रम में भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है । सुदामा कुटी की स्थापना सुदामादास महाराज ने 1926 में की थी औऱ तब से निरंतर यह आश्रम संतो की सेवा में लगा हुआ है । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के वृंदावन आगमन को खास बनाने की तैयारी जोरों पर है । ब्रज में पारंपरिक तरीके से स्वागत की तैयारी चल रही है । इसको भव्य बनाने की पूरी तैयारी है और स्वागत के लिए पूरे वृंदावन को सजाया जा रहा है । सुदामा कुटी के मुख्य महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज ने बताया कि ऱाष्ट्रपति मुर्मू भजन कुटी का लोकापर्ण करेंगी और सुदामा कुटी में थोडा समय संतो के साथ रहेंगी ।  महंत सुतीक्ष्ण दास ने बताया कि आश्रम के संस्थापक गोलोकवासी संत सुदामा दास महाराज के वंदावन आगमन के सौ साल पूरे होने पर आश्रम ...

जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने ‘एनी कलर, वन प्राइस’ कैंपेन के साथ ग्राहक को आकर्षित किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : जेएसडब्ल्यू पेंट्स, अपने ग्राहकों के लिए इस त्योहारी सीजन को रंगीन बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 23 अरब डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह का एक हिस्सा, इस कंपनी ने डेकोरेटिव रेंज के पेंट्स के लिए अपना नया त्योहारी कैंपेन शुरू किया। यह कैंपेन एक सरल संदेश के साथ 'एनी कलर, वन प्राइस' के ब्रांड के विघटनकारी वादे को पुष्ट करता है, जो उपभोक्ताओं के लिए पारदर्शिता और बचत को रेखांकित करता है। यह नया कैंपेन प्रमुख टीवी चैनलों, डिजिटल और अन्य मंचों पर लॉन्च किया है। कैंपेन के केंद्र में टीबीडब्ल्यूए द्वारा परिकल्पित एक फिल्म है, जिसमें इसके ब्रांड एंबेसडर आलिया भट्ट और दुलकर सलमान एक हल्के-फुल्के और फिर भी विचारोत्तेजक कथा में शामिल हैं। यह जिज्ञासु और सवाल उठाने के लिए जाने जाने वाले प्रतिष्ठित पात्र सावलिया की वापसी का भी प्रतीक है, जो रंग के लिए 'नथिंग एक्स्ट्रा फॉर कलर' (रंग के लिए कुछ भी अतिरिक्त नहीं) के ब्रांड के वादे को घर-घर पहुंचाता है। सावलिया एक सरल विडंबना को उजागर करती है जबकि उपभोक्ता रोज़ाना के उत्पादों पर लगे लेबल को ध्यान से पढ़ते हैं, ...

कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज लिमिटेड की ऐतिहासिक उपलब्धि : 600 करोड़ के कर्ज से मिली मुक्ति तथा मुनाफे की राह पर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज लिमिटेड (सीसीएचएचएल), जो अवकाश और हॉस्पिटैलिटी उद्योग में एक प्रतिष्ठित नाम है, ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा की है। कभी ₹600 करोड़ से अधिक कर्ज और लगातार घाटे के बोझ तले दबा यह संस्थान अब पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गया है और वित्तीय वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही में लाभ दर्ज किया है। यह मील का पत्थर वित्तीय मजबूती, स्थिरता और विकास के एक नए युग की शुरुआत को दर्शाता है। 35 साल पहले स्थापित कंट्री क्लब ने भारत में “हैप्पी इंडस्ट्री” की अवधारणा की शुरुआत की थी जिसमें अवकाश, क्लबिंग, फिटनेस, मनोरंजन और जीवन शैली के अनुभवों को एक ही छत के नीचे जोड़ा गया। आज, यह अपने वर्ग में सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है, जो 20 लाख से अधिक सदस्यों की सेवा करता है, अब तक लगभग 10 लाख से अधिक रूम नाइट्स प्रदान कर चुका है और 2,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है।  कोविड-19 महामारी के कठिन दौर में, जब हॉस्पिटैलिटी उद्योग अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रहा था, कंट्री क्लब ने अपने सदस्यों को वर्चुअल योग, फिटनेस और वेलनेस सेशंस के ज़रिए...

जलवायु परिवर्तन का स्वास्थ्य पर असर IIHMR यूनिवर्सिटी में हुई चर्चा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने आर्थिक विकास संस्थान के सहयोग से 'हीट-हेल्थ फोरम' (एचएचएफ) के तहत एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सरकारी अधिकारी, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और नीति निर्माता एकत्र हुए, जहाँ गर्मी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य फोकस गर्मी से सुरक्षा के उपाय, शमन की नीतियाँ और जनस्वास्थ्य तंत्र की लचीलापन क्षमता बढ़ाने पर रहा। बैठक में मुख्य अतिथि ऋषभ हेमानी, मुख्य वित्तीय अधिकारी, एआई और जल, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य (वाश) विशेषज्ञ, जलवायु एवं पर्यावरण एवं आपातकालीन केंद्र बिंदु, यूनिसेफ राजस्थान कार्यालय उपस्थित थे। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने बैठक की अध्यक्षता की। IIHMR यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने कहा, "जलवायु परिवर्तन और बढ़ता तापमान अब दूर की चिंताएँ नहीं रह गई हैं; ये तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियाँ हैं।  हीट-हेल्थ फ़ोरम के माध्यम से, हमारा उद्देश्य नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और चिकित्सकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है ताकि साक्ष्य-आधारित रणनीतियाँ विकसित की ...

किसना ने ‘दुर्गा पूजा’ के अवसर पर कोलकाता में अपने छठे शोरूम का उद्घाटन किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने पश्चिम बंगाल में अपने 6वें एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया। यह शोरूम कोलकाता के सोदपुर क्षेत्र में स्थित है। इस अवसर पर हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया, हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के सीईओ पिंटू ढोलकिया सहित अन्य गणमान्य ने शिरकत की। इस अवसर पर घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप ने कहा, “कोलकाता एक ऐसा जीवंत बाज़ार है, जो परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है। सोदपुर में शोरूम का शुभारंभ हमें विविध उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने का अवसर देता है। ‘दुर्गा पूजा’ के आगमन के साथ इस शोरूम का उद्घाटन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नए आरंभ और उत्सव का प्रतीक है।  यह हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ से भी मेल खाता है, जिसके तहत हम भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता ज्वेलरी ब्रांड बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, ताकि हर महिला का डायमंड ज्वेलरी का सपना पूरा हो सके। पराग शाह, निदेशक, किसना ने कहा : “दुर्गा पूजा संस्कृति, परंपरा और सदाबहार स्टाइल का उत्सव है और हमें ...

मुंबई ग्लोबल इंडिया कुटीयोर वीक में छाए कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट के छात्र

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुंबई में आयोजित ग्लोबल इंडिया कूट्योर वीक (GICW) में NIF Global Jaipur, कमला पोद्दार इंस्टिट्यूट्स के डिजाइनर स्टूडेंट्स ने अपनी अनोखी और आकर्षक कलेक्शन्स पेश कर पूरे शो में छा गए । इस मौके पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक कला, संस्कृति और आधुनिक फैशन को जोड़ते हुए अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस शोकेस में कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट के डिजाइनर स्टूडेंट्स द्वारा ब्रोकैड, चंदेरी और बूटी वर्क को अलग-अलग रंगों में खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।  कलेक्शन की प्रेरणा किशनगढ़ की बनी-ठनी और गंगा घाटों की शांति से ली गई थी, जिसे विद्यार्थियों ने अपनी सोच और मेहनत से समकालीन अंदाज़ में ढाला। स्टूडेंट्स के डिजाइन न सिर्फ भारतीय परंपरा की झलक दिखा रहे हैं, बल्कि आधुनिक फैशन ट्रेंड्स से भी मेल खाते हैं।  रैंप पर पेश की गई इन नायब कलेक्शन्स को खूब सराहना मिली और दर्शकों ने विद्यार्थियों के हुनर को विशेष प्रशंसा दी। ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर इस तरह का अवसर विद्यार्थियों के लिए न सिर्फ सीखने और बढ़ने का मौका है बल्कि यह जयपुर शहर और संस्थान के लिए भी गर्व का विषय है...

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की ‘पब्लिक इमेज' सेमिनार का हुआ आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट की पब्लिक इमेज सेमिनार का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य रोटरी की सार्वजनिक छवि को सुदृढ़ करना, मीडिया-तकनीक के बदलते स्वरूप को समझना और रोटरी सेवा कार्यों को समाज के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना था। सेमिनार चेयरमैन मनोज बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया। पीडीजी प्रधुमन पाटनी ने “पब्लिक इमेज रोटरी की जीवनरेखा” विषय पर विचार रखे, जबकि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट में पब्लिक इमेज को स्वच्छिक संघटन की मजबूती का आधार बताया। सेमिनार में कई सत्र हुए • डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने जिला प्राथमिकताओं और पुरस्कारों पर प्रकाश डाला। डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर अजय काला ने “टोन-सेटिंग और पब्लिक इमेज प्रोजेक्ट्स” पर प्रेरक प्रस्तुति में कहा  “पब्लिक इमेज केवल लोगो और बैनरों से नहीं बनती, बल्कि हमारी सेवा-परियोजनाएँ और सदस्य ही हमारे सच्चे ब्रांड हैं। हर रोटेरियन जब अपने काम से समाज को छूता है, वही सबसे बड़ा विज्ञापन होता है।” पीडीजी राखी गुप्ता ने कहा रोटरी की पहचान सेवा और प्रतिबद्धता से...