किसना ने ‘दुर्गा पूजा’ के अवसर पर कोलकाता में अपने छठे शोरूम का उद्घाटन किया

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने पश्चिम बंगाल में अपने 6वें एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया। यह शोरूम कोलकाता के सोदपुर क्षेत्र में स्थित है। इस अवसर पर हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया, हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के सीईओ पिंटू ढोलकिया सहित अन्य गणमान्य ने शिरकत की।
इस अवसर पर घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप ने कहा, “कोलकाता एक ऐसा जीवंत बाज़ार है, जो परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है। सोदपुर में शोरूम का शुभारंभ हमें विविध उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने का अवसर देता है। ‘दुर्गा पूजा’ के आगमन के साथ इस शोरूम का उद्घाटन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नए आरंभ और उत्सव का प्रतीक है। 
यह हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ से भी मेल खाता है, जिसके तहत हम भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता ज्वेलरी ब्रांड बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, ताकि हर महिला का डायमंड ज्वेलरी का सपना पूरा हो सके। पराग शाह, निदेशक, किसना ने कहा : “दुर्गा पूजा संस्कृति, परंपरा और सदाबहार स्टाइल का उत्सव है और हमें इस अवसर पर सोदपुर में शोरूम लॉन्च करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है। हमारे शानदार फेस्टिव कलेक्शंस और आकर्षक ऑफर्स के साथ, हम उपभोक्ताओं के हर उत्सव को और भी चमकदार व यादगार बनाना चाहते हैं।”

अंतु नारायण चौधरी, फ्रैंचाइज़ी पार्टनर, किसना ने कहा: “किसना के साथ जुड़ना हमें सोदपुर के उपभोक्ताओं को एक ऐसा अनुभव देने का अवसर देता है, जो असलियत, बेहतरीन कारीगरी और उत्सव की शान को एक साथ जोड़ता है। ‘दुर्गा पूजा’ के दौरान इस शोरूम का शुभारंभ हमारे लिए बेहद विशेष है और हम उपभोक्ताओं को ऐसे डिज़ाइनों के साथ सेवा देने के लिए तत्पर हैं, जो उनके उत्सव को और भी समृद्ध बनाएंगे।”

 किसना उपभोक्ताओं को विशेष ऑफर्स प्रदान कर रहा है डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेज में 75% तक की छूट, गोल्ड ज्वेलरी पर 25% तक की छूट, साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 5% इंस्टेंट डिस्काउंट। इसके अतिरिक्त, किसना ने ‘शॉप एंड विन’ कैंपेन की भी घोषणा की है,

 जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर 1000+ स्कूटर और 200+ कारें जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, किसना ने इस लॉन्च कार्यक्रम के दौरान ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया और साथ ही ज़रूरतमंदों के लिए भोजन वितरण अभियान भी चलाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान