मुंबई ग्लोबल इंडिया कुटीयोर वीक में छाए कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट के छात्र
जयपुर। मुंबई में आयोजित ग्लोबल इंडिया कूट्योर वीक (GICW) में NIF Global Jaipur, कमला पोद्दार इंस्टिट्यूट्स के डिजाइनर स्टूडेंट्स ने अपनी अनोखी और आकर्षक कलेक्शन्स पेश कर पूरे शो में छा गए । इस मौके पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक कला, संस्कृति और आधुनिक फैशन को जोड़ते हुए अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस शोकेस में कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट के डिजाइनर स्टूडेंट्स द्वारा ब्रोकैड, चंदेरी और बूटी वर्क को अलग-अलग रंगों में खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।
कलेक्शन की प्रेरणा किशनगढ़ की बनी-ठनी और गंगा घाटों की शांति से ली गई थी, जिसे विद्यार्थियों ने अपनी सोच और मेहनत से समकालीन अंदाज़ में ढाला। स्टूडेंट्स के डिजाइन न सिर्फ भारतीय परंपरा की झलक दिखा रहे हैं, बल्कि आधुनिक फैशन ट्रेंड्स से भी मेल खाते हैं।
रैंप पर पेश की गई इन नायब कलेक्शन्स को खूब सराहना मिली और दर्शकों ने विद्यार्थियों के हुनर को विशेष प्रशंसा दी। ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर इस तरह का अवसर विद्यार्थियों के लिए न सिर्फ सीखने और बढ़ने का मौका है बल्कि यह जयपुर शहर और संस्थान के लिए भी गर्व का विषय है।
.png)

टिप्पणियाँ