सुदामा कुटी का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी उद्घाटन
० नूरुद्दीन अंसारी ० नयी दिल्ली : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 25 सिंतबर को वृंदावन आ रही है । वृंदावन में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति बांके बिहारी मंदिर, निधि वन के अलावा सुदामा कुटी जा रही है । श्रीधाम वृंदावन में सुदामा कुटी के सौ साल पूरे हाने पर होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों होगा । इसके लिए आश्रम में भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है । सुदामा कुटी की स्थापना सुदामादास महाराज ने 1926 में की थी औऱ तब से निरंतर यह आश्रम संतो की सेवा में लगा हुआ है । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के वृंदावन आगमन को खास बनाने की तैयारी जोरों पर है । ब्रज में पारंपरिक तरीके से स्वागत की तैयारी चल रही है । इसको भव्य बनाने की पूरी तैयारी है और स्वागत के लिए पूरे वृंदावन को सजाया जा रहा है । सुदामा कुटी के मुख्य महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज ने बताया कि ऱाष्ट्रपति मुर्मू भजन कुटी का लोकापर्ण करेंगी और सुदामा कुटी में थोडा समय संतो के साथ रहेंगी । महंत सुतीक्ष्ण दास ने बताया कि आश्रम के संस्थापक गोलोकवासी संत सुदामा दास महाराज के वंदावन आगमन के सौ साल पूरे होने पर आश्रम ...