संदेश

गोदरेज इंटेरियो ने मुंबई में 22,000 वर्ग फुट का फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : खुदरा खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने और बेहतरीन डिज़ाइन को जन-जन तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के जाने-माने फर्नीचर ब्रांड गोदरेज इंटेरियो ने मुंबई के विक्रोली में अपने एक खास फ्लैगशिप स्टोर का अनावरण किया। लगभग 22,000 वर्ग फुट में फैला यह फ्लैगशिप स्टोर इंटेरियो की नई ब्रांड पहचान को जीवंत करता है और ग्राहकों को आधुनिक भारतीय जीवनशैली के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन सुविधा प्रदान करता है, जिसमें विरासत, शिल्प कौशल और कॉन्फ़िगर किए जा सकने वाले डिज़ाइन का मेल है। इस फ्लैगशिप स्टोर में मॉड्यूलर, कस्टमाइज़ेबल और पर्सनलाइज़्ड फर्नीचर की नई रेंज प्रदर्शित की गई है, जिसमें गेमिंग, आउटडोर और बच्चों के फर्नीचर की नई श्रेणियां शामिल हैं। ब्रांड ने सॉफ्ट फर्निशिंग की भी एक नई रेंज लॉन्च की है। न्यारिका होल्कर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने कहा, 'विक्रोली में हमारे फ्लैगशिप स्टोर की परिकल्पना डिज़ाइन और शिल्प के बीच एक संवाद के रूप में की गई है। यह एक ऐसा स्थान है, जो हमारी सौ साल पुरानी वि...

गोदरेज एयर ने लॉन्च किया नया फेस्टिव एडिशन “गोदरेज एयरमैटिक रॉयल” ऑटोमैटिक होम फ्रेशनर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एयर ने अपने ऑटोमैटिक होम फ्रेशनर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए गोदरेज एयरमैटिक रॉयल लॉन्च किया है। यह एक ऑटोमैटिक रूम फ्रेशनर है जिसे विशेष रूप से त्योहारों के मौसम के लिए तैयार किया गया है। एक खूबसूरत रोज़-गोल्ड फिनिश और मनमोहक वार्म वनीला खुशबू के साथ, यह नया वेरिएंट घर के इंटीरियर को निखारने और एक स्वागत योग्य माहौल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका उद्देश्य एयर केयर को भारतीय घरों के लिए सिर्फ रोजमर्रा की जरूरत नहीं, बल्कि त्योहारों का एक खास हिस्सा बनाना है। भारत के पश्चिमी क्षेत्र में एयर फ्रेशनर सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ते वर्गों में से एक है, जिसकी कीमत लगभग ₹700 करोड़ आंकी गई है। इनमें से ₹400 करोड़ से अधिक हिस्सा ऑटोमैटिक होम फ्रेशनर्स का है। पश्चिम भारत में इस श्रेणी की कुल खपत का करीब 40% हिस्सा है, और त्योहारों के दौरान मांग में 50% से अधिक की वृद्धि देखी जा रही है। गोदरेज एयरमैटिक रॉयल फेस्टिव एसेंस एयर केयर को दैनिक उपयोग से आगे बढ़ाते हुए शहरी, महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं और फेस्टिव खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है...

आईआईएम सम्बलपुर ने आई-हब फाउंडेशन का दिल्ली चैप्टर का किया उद्घाटन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सम्बलपुर ने अपने आई-हब फाउंडेशन के दिल्ली चैप्टर की शुरुआत की घोषणा की। यह व्यवसाय इन्क्यूबेटर, आईआईएम सम्बलपुर द्वारा स्थापित एक पहल है, जिसका उद्देश्य “विकसित भारत 2047” के विज़न के अनुरूप नवाचार प्रेरित उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है। यह शुभारंभ आईआईएम सम्बलपुर के वार्षिक व्यवसाय सम्मेलन ‘मर्मग्या 10.0’ के प्रारंभिक कार्यक्रम के दौरान, संस्थान के दिल्ली परिसर में किया गया। आई-हब फाउंडेशन का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उद्यमियों, पूर्व छात्रों और उद्योग भागीदारों को जोड़ते हुए, नवाचार, इन्क्यूबेशन और निवेश के अवसरों का विस्तार करना है, जिससे नीति निर्माताओं, निवेशकों और कॉर्पोरेट नेताओं को एक सशक्त मंच प्रदान किया जा सके। कार्यक्रम में ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी विभोर जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आईटीसी लिमिटेड के मानव संसाधन प्रमुख अल्ताफ़ हुसैन विशिष्ट अतिथि और माइक्रोसॉफ्ट एशिया की वरिष्ठ निदेशक ग्राहक ...

डॉ.नितेश कुमार एमसीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी काउंसिल के सह-अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MCCI) ने डॉ. नितेश कुमार, ईमामी रियल्टी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, को इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट काउंसिल के सह-अध्यक्ष के रूप में 2025-26 कार्यकाल के लिए नियुक्त किया है। यह नियुक्ति डॉ. कुमार के एमसीसीआई और रियल एस्टेट क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देती है, और उन्हें भारत में आवासीय सुलभता और वहनीयता को बढ़ाने के लिए परिवर्तनकारी पहलों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपती है। 1830 में स्थापित एमसीसीआई, कोलकाता में मुख्यालय के साथ, पूर्वी भारत में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और व्यापार हितों की वकालत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह मंच विभिन्न क्षेत्रों विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में संवाद, सहयोग और नीति निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। डॉ. कुमार ने एमसीसीआई के मिशन को आगे बढ़ाने में एक प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य किया है। उन्होंने प्रगतिशील नीतियों की वकालत की है, उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया है, और रियल एस्टेट क्षेत्र में सतत विकास प्रथ...

“राजस्थान का देशी पौष्टिक भोजन” पिक्चर पोस्ट कार्ड सेट का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर जयपुर जीपीओ में “राजस्थान का देशी पौष्टिक भोजन” विषय पर आधारित पिक्चर पोस्ट कार्ड सेट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (CPMG) कर्नल सुशील कुमार के करकमलों द्वारा हुआ।   इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल (दक्षिण क्षेत्र) बी. एल. सोनल, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) अनुब्रता संकरकुमार दास, प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रिंयका गुप्ता, सहायक निदेशक प्रवीण कुमार मीणा, प्रसिद्ध फिलेटलिस्ट राजेश पहाड़िया एवं योगेश भटनागर, सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।  इस अवसर पर जारी किए गए पिक्चर पोस्ट कार्ड सेट में राजस्थान के पाँच पारंपरिक पौष्टिक व्यंजन केर-सांगरी, हल्दी की सब्जी, मंगोड़ी, मेथी दाना, और ग्वार फली की सब्जी को प्रमुखता से शामिल किया गया है। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल सुशील कुमार ने कहा कि, “आज के दौर में जब फास्ट फूड संस्कृति तेजी से बढ़ रही है, ऐसे समय में पारंपरिक और स्थानीय खाद्य पदार्थों की ओर लौटना न केवल स्वास्थ्यवर्धक है बल्कि पर्यावरणीय दृष...

एअर इंडिया ने अतिरिक्त उड़ानें शामिल कर राजस्थान के साथ बढ़ाई कनेक्टिविटी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एअर इंडिया ने अपनी नर्दन विंटर समय सूची 2025 के तहत राजस्थान के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने की घोषणा की है, जहां नए रूट्स के साथ-साथ राजस्थान को दिल्ली एवं मुंबई के साथ जोड़ने वाले मुख्य रूट्स पर उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है। आगामी सर्दियों में पर्यटन, शादियों, मीटिंग्स एवं सम्मेलनों और कारोबार के चलते राज्य में बढ़ती मांग को देखते हुए 26 अक्टूबर से एअर इंडिया राजस्थान के लिए 124 अतिरिक्त साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी। राजस्थान आने-जाने वाली 136 मौजूदा साप्ताहिक उड़ानों के अलावा ये अतिरिक्त उड़ानें शामिल की गई हैं, इस तरह राज्य से आने-जाने वाली कुल उड़ानों की संख्या 260 हो गई है। वर्तमान में एअर इंडिया जयपुर, उदयपुर एवं जोधपुर तथा दिल्ली और/या मुंबई के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानों का संचालन करती है। 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक एअर इंडिया दिल्ली और जैसलमेर के बीच दो दैनिक तथा दिल्ली और जयपुर के बीच तीन दैनिक उड़ानों का संचालन करेगी। नई उड़ानें यात्रियों को न सिर्फ इन रूट्स पर सभी सुविधाओं से युक्त उड़ान के विकल्प देंगी बल्कि देश एवं दुनिया भर के पर्यटकों को लक्ज़री ट्रैवल आ...

नारायणा हॉस्पिटल ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेवाओं से बढ़ाया कैंसर देखभाल का दायरा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर ने महिला रोगी का पहला सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने की घोषणा की। यह मरीजों के लिए उन्नत और जीवनरक्षक कैंसर उपचार को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ट्रांसप्लांट 56 वर्षीय महिला मरीज़ का किया गया, जो हाई-रिस्क मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित थीं । यह एक प्रकार का रक्त कैंसर है जो बोन मैरो में पाए जाने वाले प्लाज़्मा सेल्स को प्रभावित करता है।  पिछले एक वर्ष से विभिन्न उपचारों के बावजूद स्थिति नियंत्रित नहीं हो पा रही थी। नारायणा हॉस्पिटल में मरीज को टार्गेटेड थेरेपी देने के बाद ऑटोलॉगस बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया, जिसमें मरीज के अपने स्वस्थ स्टेम सेल्स का उपयोग किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में मरीज को तेजी से स्वास्थ्य में सुधर मिला और ट्रांसप्लांट के 20 दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. प्रीति अग्रवाल, का कहना है, “यह उपलब्धि कई वर्षों की तैयारी और निवेश का परिणाम है। ऑटोलॉगस बोन मैरो ट्रांसप्लांट लिंफोमा और मल्टीपल मायलोमा जैसे रक्त कैंसर के मरीज...