हर घर सुरक्षित अभियान के तहत गोदरेज ने लॉन्च की ‘एक्सिडेंटल इन्विटेशन’ 2025
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रमुख लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस (LAS) ने अपने फ्लैगशिप अभियान हर घर सुरक्षित के 9 वे साल में प्रवेश करते हुए इसके विस्तार की घोषणा की। यह विस्तार LAS की तेजी से बढ़ते स्मार्ट होम सेगमेंट में आक्रामक एंट्री को दर्शाता है, जहां कंपनी डिजिटल लॉक्स के मजबूत पोर्टफोलियो के साथ डबल-डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। भारत के मास-प्रिमियम उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट सुरक्षा समाधान को लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से ब्रांड ‘मेड इन इंडिया’ डिजिटल लॉक्स की अपनी रेंज में डिज़ाइन और कीमत, दोनों में नवाचार पर केंद्रित है। डिजिटल लॉक्स कैटेगरी में गोदरेज ने 36% CAGR के साथ उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है और बाजार में अग्रणी स्थिति बनाए रखी है। हर घर सुरक्षित पहल, जो गोदरेज का प्रमुख होम सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम है, की लॉन्चिंग के अवसर पर ब्रांड ने ‘एक्सिडेंटल इन्विटेशन ऐप’ पेश किया। यह एक शक्तिशाली डिजिटल पहल है, जिसे नागरिकों को सोशल मीडिया पर ओवरशेयरिंग से जुड़े घरेलू सुरक्षा जोखिमों के प्रति जागरूक करने के लिए डिज़ाइन किया ...