एअर इंडिया शंघाई के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान मेनलैण्ड चाईना से परिचालन करेगी

० आशा पटेल ०
गुरूग्राम : एअर इंडिया ने दिल्ली एवं शंघाई (पीवीजी) के बीच 1 फरवरी 2026 से नॉन-स्टॉप उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है, एअर इंडिया तकरीबन छह साल बाद मेनलैण्ड चाइना में वापसी कर रही है। एअर इंडिया 2026 में मुंबई एवं शंघाई के बीच भी नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने का इरादा रखती है।
शंघाई 48वां अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य है जहां एअर इंडिया अपनी सेवाएं प्रदान करता है। 

एअर इंडिया दिल्ली एवं शंघाई के बीच सप्ताह में चार बार परिचालन करेगी। इसके लिए इसके ट्विन-आइल बोइंग 787-8 विमान का उपयोग किया जाएगा, जिसमें बिज़नेस क्लास में 18 फ्लैट बैड्स और इकोनोमी क्लास में 238 स्पेशियस सीटें शामिल हैं। हाल ही में भारत-चीन राजनयिक समझौतों के बाद शंघाई के लिए एअर इंडिया की सेवाएं बहाल की गई हैं, गौरतलब है कि 2020 की शुरूआत में हवाई संपर्क रोक दिया गया था। एअर इंडिया ने सबसे पहले अक्टूबर 2000 में मेनलैण्ड चाइना के लिए अपनी पहली नॉन-स्टॉप सेवाओं की शुरूआत की थी।

इस अवसर पर कैम्पबैल विल्सन, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एअर इंडिया ने कहा, ‘‘दिल्ली-शंघाई सेवाओं की बहाली हमारे लिए एक रूट के लॉन्च से कहीं बढ़कर है। यह दो महान, प्राचीन सभ्यताओं तथा आधुनिक आर्थिक पावरहाउसेज़ के बीच एक पुल है। हमें खुशी है कि हम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण एयर कॉरीडोर्स में से एक को फिर से जोड़ रहे हैं, जिससे यात्री एअर इंडिया की आरामदायक एवं गर्मजोशी से भरपूर आतिथ्य सेवाओं के साथ कारोबार, वाणिज्य, स्वास्थ्यसेवाओं, शिक्षा एवं संस्कृति के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान