कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान राजस्थान में लॉन्च
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अभियान हेतु नियुक्त सह-संयोजक साधना भारती द्वारा राजस्थान प्रदेश में लॉन्च किया गया। अभियान के तहत् गतिशील प्रवक्ताओं, मीडिया पैनेलिस्टों, रिसर्च कोर्डिनेटर्स और प्रचार कोर्डिनेटर्स के लिये प्रतिभावान कार्यकर्ताओं का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अभियान में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से आवेदन लेने हेतु क्यूआर कोड जारी किया गया एवं इस अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया। प्रदेश में अभियान के सफल संचालन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है जिसका संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी को बनाया गया है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में आज कांग्रेस प्रवक्ताओं, ...