ब्लूम’ मदर एन्ड चाइल्ड विंग लॉन्च : मंगलम मेडिसिटी में महिला नेतृत्व का सम्मान

० आशा पटेल ० 
जयपुर | 'ब्लूम’ मदर एन्ड चाइल्ड विंग लॉन्च के साथ मंगलम प्लस मेडिसिटी में शहर की 42 एमपावर्ड महिलाओं को "एम्पावरमेंट सम्मान " से नवाज़ा गया इस दौरान मदर एंड चाइल्ड विंग 'ब्लूम’ की प्रभारी डॉ. कनिका चौधरी ने बताया कि अस्पताल में नया मदर एंड चाइल्ड विंग " ब्लूम " शुरू किया जा रहा है। यह विंग मॉडर्न फैसिलिटीज़ के साथ माँ और बच्चे की बेहतर केयर पर फोकस करेगा, जिससे प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी और न्यूबॉर्न केयर तक, हर स्टेप पर सुरक्षित और क्वालिटी हेल्थ सर्विस उपलब्ध होगी।
मंगलम प्लस मेडिसिटी और मंगलम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में "एम्पावरमेंट सम्मान " और “ वुमेन ऑफ़ स्ट्रेग्थ एंड ग्रेस ” इवेंट में महिलाओं की शक्ति, वेलनेस और लीडरशिप को सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम की चीफ़ गेस्ट महिला एवं बालविकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने महिलाओं के "एम्पावरमेंट सम्मान " और "वुमन वेलनेस " पर ज़ोर देते हुए कहा कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब महिलाएँ स्ट्रॉन्ग, सुरक्षित और आत्मनिर्भर हों। उन्होंने कहा कि हर महिला को अपने अधिकार, हेल्थ और फैसले खुद लेने की आज़ादी मिलनी चाहिए और सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है।
गेस्ट ऑफ़ ऑनर मंगलम चेरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी तारा गुप्ता ने महिलाओं की भूमिका पर कहा कि महिला किसी भी परिवार और समाज की रीढ़ होती है और उसका हेल्दी और कॉन्फ़िडेंट होना सबसे ज़रूरी है। उन्होंने महिलाओं को हमेशा आगे बढ़ने, खुद को पहचानने और दूसरों को भी सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इवेंट की होस्ट गाईनोकोलिस्ट डॉ. डॉली गुप्ता और डॉ. कनिका चौधरी ने महिलाओं के हेल्थ और वेलनेस पर बताया कि समय पर हेल्थ चेकअप, जागरूकता और सपोर्ट सिस्टम महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने महिलाओं के फिजिकल, मेंटल और सोशल वेलनेस के सन्दर्भ में अपनी बात कही और समाज में महिलाओं के लिए और भी सुरक्षित व सपोर्टिव माहौल बनाने का संदेश दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान