रस्क मीडिया द्वारा प्रोड्यूस 'औकात के बाहर' एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर पर फ्री प्रीमियर की जायेगी
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने अपने आने वाले कैंपस ड्रामा, 'औकात के बाहर' का ऐलान कर दिया जो कि दिल को छू लेने वाली कहानी है जो कैंपस की ज़िंदगी की भाग-दौड़ भरी और बेबाक़ दुनिया की गहराईयों तक लेकर जाती है। दिल्ली की ज़िंदादिली पर आधारित यह शो हँसी-मज़ाक, दिल के टूटने, कैंपस की दुश्मनियों और आज के ज़माने के रोमांस का मिला-जुला रूप दिखाता है, यह सब कॉलेज की ज़िंदगी की जोश से भरी एनर्जी में सराबोर है। एल्विश यादव के मुख्य अदाकार के तौर पर पहली बार पेश करने वाली, 'औकात के बाहर' में मल्हार राठौड़, हेतल गाडा, निखिल विजय और केशव साधना जैसे शानदार कलाकार भी हैं। ट्रेलर का आगाज़ राजवीर अहलावत से होती है, जिसका क़िरदार एल्विश यादव ने निभाया है, जो हरियाणा की सफीदों नाम की जगह का एक ज़मीन से जुड़ा लेकिन गुस्सैल लड़का है, जो कि दिल्ली के एक नामी कॉलेज की दुनिया में खासियत से ज़्यादा सपने लेकर कदम रखता है। फ्रेशर पार्टी में उसका मज़ाक उड़ाए जाने के बाद, वह अपनी सीनियर अंतरा शुक्ला को पटाने के लिए बिना सोचे-समझे एक शर्त लगा लेता है। अंतरा शुक्ला का क़िरदार मल्हार रा...