चाइनीज वॉक की ‘ब्लैक फ्राइडे वॉक फ़ीस्ट’ पूरा मेन्यू सिर्फ ₹149 में

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई, भारत की देसी चाइनीज क्यूएसआर चेन, चाइनीज वॉक, अपने सबसे बड़े वार्षिक धमाके के साथ तैयार है! इस ‘ब्लैक फ्राइडे वॉक फ़ीस्ट’ के तहत, पूरे देश के सभी चाइनीज वॉक आउटलेट्स पर मेन्यू की हर चीज़ सिर्फ 149 रुपये में मिलेगी। यह तीन-दिवसीय मेगा ऑफर 28 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस खास मौके का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को अपने नज़दीकी चाइनीज वॉक आउटलेट पर आना होगा, क्योंकि यह ऑफर केवल डाइन-इन और टेकअवे ऑर्डरों के लिए ही मान्य है।

पिछले साल इस ऑफर ने ग्राहकों के बीच ज़बरदस्त उत्साह पैदा किया था, जिसके चलते डाइन-इन में 40% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इसी को देखते हुए, चाइनीज वॉक इस बार भी फेस्टिव खाने के मौसम की शुरुआत कर रहा है। चाइनीज बाउल्स और मोमोज़ से लेकर, हुनान पनीर ड्राई जैसे ऐपेटाइज़र, और फ्राइड राइस, हक्का नूडल्स व चिल्ली चिकन ड्राई जैसे पसंदीदा व्यंजनों तक मेन्यू का हर आइटम फ्लैट 149 रुपये में उपलब्ध होगा। 

भारत की सबसे बड़ी देसी चाइनीज क्यूएसआर के रूप में, यह पहल ब्रांड के उस निरंतर प्रयास को दर्शाती है जिसका उद्देश्य दमदार और ज़ायकेदार चाइनीज अनुभव को हर शहर तक पहुंचाना है। ब्लैक फ्राइडे ऑफर के बारे में बात करते हुए, लेनेक्सिस फूडवर्क्स के संस्थापक और निदेशक, आयुष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा, “चाइनीज वॉक हमेशा से ही दमदार स्वाद, बेहतरीन किफ़ायत और एक ऐसे अनुभव के लिए जाना जाता है जो लोगों को बार-बार वापस लाता है।

 ब्लैक फ्राइडे सेल हमारी उस समुदाय का जश्न मनाने का तरीका है जिसने हमारी एक दशक लंबी यात्रा में हमारा समर्थन किया है। पूरे मेन्यू को 149 रुपये में पेश करके, हम चाहते हैं कि यह सप्ताहांत न केवल शानदार कीमतों के लिए, बल्कि दमदार और ज़ायकेदार देसी चाइनीज पर साझा की गई बेहतरीन यादों के लिए भी यादगार बन जाए।“

चाइनीज वॉक लगातार अपनी वृद्धि को गति दे रहा है और उपभोक्ताओं के साथ अपने जुड़ाव को गहरा कर रहा है। उम्मीद है कि यह ‘ब्लैक फ्राइडे वीकेंड बोनान्ज़ा’ किफ़ायती कीमतों और ब्रांड के सिग्नेचर देसी चाइनीज स्वादों की ज़बरदस्त मांग के चलते रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान