संदेश

भारत का पहला दिव्यांगजन रोजगार टूलकिट मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में,गोदरेज और एटिपिकल एडवांटेज ने जारी किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने दिव्यांगजन आजीविका प्लेटफॉर्म एटिपिकल एडवांटेज के साथ मिलकर मुंबई में एम्प्लॉयएबिलिटी इन मैन्युफैक्चरिंग समिट 2025 का आयोजन किया। यह देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। भारत के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में दिव्यांगजन की भागीदारी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिखर सम्मेलन में उद्योग जगत के शीर्ष नेताओं, नीति-निर्माताओं और समावेश के प्रबल समर्थकों ने हिस्सा लिया। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 3 करोड़ से अधिक लोग कार्यरत हैं, फिर भी समावेशन की भारी कमी बनी हुई है। निजी क्षेत्र में दिव्यांग जन (PwD) की कार्यबल भागीदारी मात्र 36 प्रतिशत है, जबकि गैर-दिव्यांग व्यक्तियों के लिए यह लगभग 60 प्रतिशत है। ऐसे में समिट का लक्ष्य यह था कि चर्चा “समावेशन क्यों जरूरी है” से आगे बढ़कर “कंपनियां इसे व्यावहारिक रूप से कैसे लागू कर सकती हैं” पर केंद्रित हो। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण ‘वर्क दैट इंक्लूड्स’- भारत का पहला एम्प्लॉयबिलिटी टूलकिट था, जिसे मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों में दिव्यांग समावेशन को व्यवहारिक रूप से लागू करने के लिए तै...

WPL 2026 : मुंबई इंडियंस ऑक्शन में हमारी रणनीति पुराने खिलाड़ियों को वापस लाने की रही : नीता अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में अपनी 2025 की विजेता टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को शामिल किया है। टीम की मालिक नीता अंबानी ने कहा कि उनकी रणनीति पुराने चैंपियन खिलाड़ियों को फिर से साथ लाने की थी। उन्होंने अमेलिया केर, शबनिम इस्माइल, साईका इशाक, सजाना और संस्कृति गुप्ता की वापसी को लेकर खुशी जताई। कप्तान हरमनप्रीत कौर, नैट स्किवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज़, अमनजोत कौर और जी. कमलिनी पहले से ही रिटेन थीं। नीता अंबानी ने कहा नीलामी का दिन हमेशा रोमांचक होता है। हमारी रणनीति यह थी कि जीत दिलाने वाली टीम को जितना हो सके वापस लाया जाए। मुझे अमेलिया केर की वापसी को लेकर बेहद खुशी है और हमारी चार ‘S’ यानी शबनिम, साईका, सजाना और संस्कृति का फिर से टीम के साथ शामिल होना शानदार है। साथ ही हम तीन युवा खिलाड़ियों रहीला फिरदौस, नल्ला क्रांति रेड्डी और त्रिवेणी वशिष्ठ का भी टीम में स्वागत करते हैं। पूनम खेमनार, मिली इलिंगवर्थ और निकोला केरी को मुंबई-इंडियंस परिवार में शामिल करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। नीलामी में मौजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “शुर...

मुख्यमंत्री शर्मा ने फिक्की के सम्मेलन में किया निवेश का आह्वान

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में भी इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश अब व्यापार, निवेश और साझेदारी के लिए तैयार है। उन्होंने सभी उद्यमियों से राजस्थान में निवेश करने का आह्वान किया, जिससे एक मजबूत और समृद्ध राजस्थान का निर्माण हो तथा हम सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार कर सकें। शर्मा दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री) के 98वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिक्की सरकार और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दे रहा है। यह मंच भारत की आर्थिक शक्ति का प्रतीक है, जहां नीति-निर्माता, उद्योगपति, निवेशक और उद्यमी एक साथ मिलकर राष्ट्र की प्रगति का रोडमैप तैयार करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। पिछले एक...

लोगों ने सतत जागरूकता और निर्भीकता की आवश्यकता को रेखांकित किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करने से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया तथा नागरिक कर्तव्यों के संदर्भ में अम्बेडकर को याद करते हुए वर्तमान में संविधान पर मंडरा रहे खतरों का उल्लेख किया गया. अंबेडकर द्वारा 26 नवंबर 1949 को दिए गए भाषण में उन्होंने कहा था " यदि राजनीतिक दल अपने पंथ को देश से ऊपर रखेंगे तो हमारी स्वतंत्रता एक बार फिर खतरे में पड़ जाएगी  और देश संभवतया हमेशा के लिए खत्म हो जाए। हम सभी को इस संभाव्य घटना का दृढ निश्चय के साथ प्रतिकार करना चाहिए। इस अवसर पर लोगों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समापन भाषण को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था - " यदि लोग, जो चुनकर आएंगे, योग्य, चरित्रवान और ईमानदार हुए तो वे दोषपूर्ण संविधान को भी सर्वोत्तम बना देंगे। यदि उनमें इन गुणों का अभाव हुआ तो संविधान देश की कोई मदद नहीं कर सकता। " लोगों ने सतत जागरूकता और निर्भीकता की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस अवसर पर किसान नेता राजाराम मील, शिक्षाविद् मोहम्मद हसन ,एडवोकेट कृष्...

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर में AI एंड एडवांस्ड थेरपेटिक GI एंडोस्कोपी विभाग शुरू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर में राजस्थान का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-एंड एडवांस्ड थेरपेटिक जी आई एंडोस्कोपी विभाग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि घनश्याम तिवारी, सांसद, राज्यसभा द्वारा किया गया, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी बीमारियों के डायग्नोसिस के लिए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ी तरक्की है। यह नई AI-पावर्ड एंडोस्कोपी टेक्नोलॉजी डॉक्टर के लिए "तीसरी आंख" की तरह काम करती है, जो छोटी-छोटी असामान्यताओं का भी पता लगा लेती है, जो पारंपरिक एंडोस्कोपिक प्रोसीजर के दौरान शायद पता न चलें। प्रोसीजर के दौरान, चाहे गैस्ट्रोस्कोपी (ऊपरी एंडोस्कोपी) हो या कोलोनोस्कोपी (बड़ी आंत की एंडोस्कोपी) - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंडोस्कोपी रियल टाइम में वीडियो फीड को एनालाइज करती है। अगर इसे कोई संदिग्ध जगह दिखती है, तो यह तुरंत स्क्रीन पर एक हाइलाइट किया हुआ बॉक्स बनाती है, जिससे डॉक्टर को करीब से देखने के लिए अलर्ट मिलता है। बेहतर कलर विज़ुअलाइज़ेशन और हाई-ज़ूम कैपेबिलिटी छोटे बदलावों को शार्प फोकस में लाने में मदद करती हैं, जिससे डायग्नोस्टिक एक्यूरेस...

रस्क मीडिया द्वारा प्रोड्यूस 'औकात के बाहर' एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर पर फ्री प्रीमियर की जायेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने अपने आने वाले कैंपस ड्रामा, 'औकात के बाहर' का ऐलान कर दिया जो कि दिल को छू लेने वाली कहानी है जो कैंपस की ज़िंदगी की भाग-दौड़ भरी और बेबाक़ दुनिया की गहराईयों तक लेकर जाती है। दिल्ली की ज़िंदादिली पर आधारित यह शो हँसी-मज़ाक, दिल के टूटने, कैंपस की दुश्मनियों और आज के ज़माने के रोमांस का मिला-जुला रूप दिखाता है, यह सब कॉलेज की ज़िंदगी की जोश से भरी एनर्जी में सराबोर है। एल्विश यादव के मुख्य अदाकार के तौर पर पहली बार पेश करने वाली, 'औकात के बाहर' में मल्हार राठौड़, हेतल गाडा, निखिल विजय और केशव साधना जैसे शानदार कलाकार भी हैं। ट्रेलर का आगाज़ राजवीर अहलावत से होती है, जिसका क़िरदार एल्विश यादव ने निभाया है, जो हरियाणा की सफीदों नाम की जगह का एक ज़मीन से जुड़ा लेकिन गुस्सैल लड़का है, जो कि दिल्ली के एक नामी कॉलेज की दुनिया में खासियत से ज़्यादा सपने लेकर कदम रखता है। फ्रेशर पार्टी में उसका मज़ाक उड़ाए जाने के बाद, वह अपनी सीनियर अंतरा शुक्ला को पटाने के लिए बिना सोचे-समझे एक शर्त लगा लेता है।  अंतरा शुक्ला का क़िरदार मल्हार रा...

जयपुर में ‘प्रवासी राजस्थानी मीट’ प्री-समिट : पर्यटन विस्तार,निवेश और नवाचार पर संवाद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से होटल क्लार्क्स आमेर में ‘प्रवासी राजस्थानी मीट’ टूरिज्म सेक्टर प्री-समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों, निवेश संभावनाओं और राज्य में पर्यटन विस्तार के प्रयासों पर विस्तृत संवाद हुआ। कार्यक्रम ने राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, लोक-विरासत, उद्यमिता और आधुनिक पर्यटन ढाँचे को मजबूत बनाने की दिशा में नए आयाम प्रस्तुत किए। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। देश ही नहीं, विदेशों में भी राजस्थान अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने बताया कि समिट के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों के साथ सार्थक चर्चा हुई और कई उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए। राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए कई एमओयू अब धरातल पर उतर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समिट में पर्यटन क्षेत्र में संभावित नवाचारों पर भी विशेष चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री तथा पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान हर मौस...