संदेश

वरिष्ठ नागरिकों में वृद्धावस्था के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए "आराधना"

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धजन दिवस (आईडीओपी)-2025 के समारोह में वृद्धावस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अंतर-पीढ़ीगत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जनपथ, नई दिल्ली स्थित डीआईएसी के भीम हॉल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम "आराधना" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का विषय "अनुभव से ऊर्जा तक" था।  केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल.वर्मा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रभावी प्रावधान करने का अधिकार दिया गया है। इसी भावना से माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 लागू किया गया था। यह ऐतिहासिक कानून हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है—देखभाल, कर्तव्य और प्रेम को प्रवर्तनीय अधिकारों में परिवर्तित करता है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय वरिष्ठ नागरिकों से संबंध...

25 राज्यों के 500 से अधिक व्यंजनों का स्वाद सरस आजीविका फूड फेस्टीवल में

चित्र
० सवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : केन्द्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल (एक दिसम्बर को) नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में आयोजित किए जा रहे सरस आजीविका फूड फेस्टीवल 2025 का उद्घाटन करेंगें। इस अवसर पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री चन्द्र शेखर पेम्मासानी और केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान भी इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में राजधानी के लोगों को भारतीय संस्कृति व खान पान की झलक दिल्ली की सुंदर नर्सरी में दिखाई देगी। सरस फूड फेस्टिवल में 62 स्टॉलों पर देश भर के 25 राज्यों की क़रीब 300 से ज्यादा लखपति दीदीयां (महिला उद्यमी) व स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भाग ले रही है। 09 दिसंबर तक चलने वाले सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन नई दिल्ली में सुंदर नर्सरी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स मार्ग, निजामुद्दीन, हुमायूं के मकबरे के पास किया जा रहा है। सरस फूड फेस्टिवल दर्शकों के लिए सुबह 11.30 से लेकर रात्रि 9.30 ...

केंद्रीय मंत्रियों सहित 36 राजनीतिक दलों के 50 नेता बैठक में शामिल हुए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ संसद भवन परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुलाई थी। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संसदीय कार्य और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी शामिल हुए। कुल मिलाकर, बैठक में मंत्रियों सहित 36 राजनीतिक दलों के 50 नेताओं ने भाग लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी नेताओं का स्वागत किया। संसदीय कार्य मंत्री ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने नेताओं को सूचित किया कि संसद का शीतकालीन सत्र, 2025 सोमवार, 1 दिसंबर, को आरंभ होगा और सरकारी कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन, सत्र शुक्रवार, 19 दिसंबर को समाप्त हो सकता है। इस सत्र में 19 दिनों की अवधि में कुल 15 बैठकें होंगी। संसदीय कार्य मंत्र...

दिल्ली में 14 दिसम्बर को महारैली : राजस्थान कांग्रेस की बैठक

चित्र
० संवाददारा द्वारा ०  जयपुर। दिल्ली में 14 दिसम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली की तैयारियों तथा प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे एसआईआर अभियान की समीक्षा हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी चिरंजी राव एवं पूनम पासवान, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर सहित प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, विभागों व प्रकाष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष शामिल हुये। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियोंं, जिलाध्यक्षों एवं अग्रिम संगठनों,  विभागों व प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों को सम्बोधित करते हुये कहा कि 14 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में राजस्थान की सहभागिता सर्वाधिक होनी चा...

जेएसएससी प्रिंसिपल कांनक्लेव में हुई शिक्षा में बदलाव पर चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स (जेएसएससी) द्वारा 'स्कूली शिक्षा में बदलाव' विषय पर प्राचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रज्ञा एम सिंह, प्रोफेसर निदेशक (एकेडमिक) सीबीएसई रहीं। डॉ प्रज्ञा एम सिंह ने योग्यता आधारित शिक्षा, संरचनात्मक एवं समग्र मूल्यांकन तथा गुणवत्ता प्रमाणन पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम में डॉ. दीपक वोहरा, भारतीय विदेश सेवा के 1973 बैच के प्रतिष्ठित पूर्व भारतीय राजनायिक, सेवानिवृत प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (राजस्थान विश्वविद्यालय) प्रोफेसर रमेश के.अरोड़ा आदि अनेक हस्तियो ने अपने ज्ञान वर्धक उद्बोधन से सभी श्रोताओं का मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य समारोह में  शिक्षा जगत की दो हस्तियों  डॉ पी डी सिंह और डॉ जय श्री पेड़ीवाल को  लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।  कार्यक्रम में प्रसिद्ध टीवी एंकर दीपक वोहरा, वरिष्ठ टी वी कलाकार, गायक और संगीतकार रघुवीर यादव ने इस कार्यक्रम में आए सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके अलावा स्टैंडअप कॉमेडी के ह्यूमर पोएट गौरव शर्मा ने भी इस अवसर पर हंसी के ठ...

एफएसएआई के जयपुर समिट में राजस्थान के अस्पतालों ने स्वास्थ्य सेवाओं हेतु मजबूत सुरक्षा मानकों का संकल्प लिया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FSAI) ने राजस्थान के कांस्टीट्यूशन क्लब में इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा (IFSY) 2025 आयोजित किया। इस आयोजन की थीम “अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा एवं सुरक्षा तैयारियां” थी।। इस कार्यक्रम में राजस्थान भर के स्वास्थ्य सेवा नेताओं, नीति-निर्माताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और सुरक्षा पेशेवरों ने भाग लिया ताकि राज्य के अस्पतालों में अग्नि एवं सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने की बढ़ती जरूरत पर चर्चा की जा सके। सेमिनार में अस्पताल मालिक, मुख्य अभियंता, आईटी विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी, अस्पताल वास्तुकार, एमईपी सलाहकार, सिस्टम इंटीग्रेटर, उत्पाद निर्माता तथा FSAI के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सदस्यों ने भाग लिया। हाल ही में एसएमएस अस्पताल में हुई अग्नि दुर्घटना ने चर्चाओं को और भी प्रासंगिकता प्रदान की, जिससे स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर तैयारी, आधुनिक तकनीकों को अपनाने और सुरक्षा मानकों के पालन की तत्काल आवश्यकता उजागर हुई। FSAI जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहा, “इस सेमिनार ने स्वास्थ्य समुदाय में सार्थक गति पैदा की है। आज की ...

आदर्श पड़ोसियों से ही बनेगा आदर्श समाज : मोहम्मद नाज़िमुद्दीन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द की ओर से पूरे देश में चलाए जा रहे ‘पड़ोसियों के अधिकार’ अभियान के तहत जयपुर के ग्रांड इंडियाना रेस्टोरेंट में “आदर्श पड़ोस – आदर्श समाज” विषय पर सिम्पोजियम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने की। उन्होंने कहा कि आदर्श समाज का निर्माण तभी संभव है जब पड़ोसी एक-दूसरे से संवाद बनाए रखें, सहयोग करें और एक-दूसरे की समस्याओं को समझकर सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं, इसलिए पड़ोसियों के अधिकारों की जानकारी और पालन अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों और समुदायों से जुड़े धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं में फादर विजय पॉल, एलिजाबेथ, प्रवीण बड़े भैया, रमन यादव, अनिल यादव, संगीता राठी, वीरेंद्र रवाना, शब्बीर खान, अजय शर्मा, ए.बी. पॉल, सत्यनारायण सैनी, शौकत कुरैशी, नईम कुरैशी, अब्दुल लतीफ अार्को, वक़ार अहमद, हरदीप सिंह चहल और प्रसिद्ध गांधीवादी धर्मवीर कटेवा प्रमुख रहे। कार्यक्...