आदर्श पड़ोसियों से ही बनेगा आदर्श समाज : मोहम्मद नाज़िमुद्दीन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द की ओर से पूरे देश में चलाए जा रहे ‘पड़ोसियों के अधिकार’ अभियान के तहत जयपुर के ग्रांड इंडियाना रेस्टोरेंट में “आदर्श पड़ोस – आदर्श समाज” विषय पर सिम्पोजियम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने की।
उन्होंने कहा कि आदर्श समाज का निर्माण तभी संभव है जब पड़ोसी एक-दूसरे से संवाद बनाए रखें, सहयोग करें और एक-दूसरे की समस्याओं को समझकर सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं, इसलिए पड़ोसियों के अधिकारों की जानकारी और पालन अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों और समुदायों से जुड़े धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं में फादर विजय पॉल, एलिजाबेथ, प्रवीण बड़े भैया, रमन यादव, अनिल यादव, संगीता राठी, वीरेंद्र रवाना, शब्बीर खान, अजय शर्मा, ए.बी. पॉल, सत्यनारायण सैनी, शौकत कुरैशी, नईम कुरैशी, अब्दुल लतीफ अार्को, वक़ार अहमद, हरदीप सिंह चहल और प्रसिद्ध गांधीवादी धर्मवीर कटेवा प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता एवं पूर्व आयकर अधिकारी मीना सेठी, नईम रब्बानी, शाहिद, सीमा राठी सहित कई अन्य लोगों की उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने पड़ोसियों के बीच प्रेम, संवाद, और सहयोग को समाज निर्माण का आधार बताया। मोसूफ अहमद (को-कन्वीनर) ने ‘पड़ोसियों के अधिकार प्रतिज्ञा पत्र’ का वाचन किया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने आदर्श पड़ोसी बनने और समाज में भाईचारा बढ़ाने की शपथ ली।

 सब पड़ोसियों के अधिकारों को समझने और उनके अनुरूप आचरण करने का प्रयास करेंगे। स्वयं आदर्श पड़ोसी बनकर दूसरों को प्रेरित करेंगे।बिना किसी भेदभाव के पड़ोसियों का सम्मान और सहयोग करेंगे।हमारी ओर से किसी भी पड़ोसी को तकलीफ न पहुंचे, इसका ध्यान रखेंगे। समाज में नफरत नहीं, बल्कि भाईचारा, सहानुभूति और पारस्परिक समझ विकसित करेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सौहार्द, सहयोग और मानवीय रिश्तों को मजबूत बनाना बताया गया ताकि एक आदर्श पड़ोस के माध्यम से आदर्श समाज की स्थापना की जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान