संदेश

Delhi Hospital लोग बोले जागरूकता और इलाज के लिए बेहतरीन For Health Publi...

चित्र

मशाल जुलूस निकालकर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर किया जागरूक

चित्र
० आशा पटेल ०  राजातालाब । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर लोक समिति, विश्व ज्योति जन संचार समिति के कार्यकर्ता और दिहाड़ी मजदूरों ने पयागपुर गांव में मशाल जुलूस निकाली। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण गांव के दलित बस्ती में एकत्रित होकर सभा किया फिर हाथ में मशाल लेकर तख्ती, बैनर के साथ गांव की विभिन्न बस्तियों में रैली निकाली। इस दौरान लोगों ने रोटी कपड़ा और मकान, माँग रहा मजदूर किसान,भीख नही अधिकार चाहिये जीने का सम्मान चाहिए,  जुल्म करेंगे नहीं जुल्म सहेंगें नही आदि नारे लगाकर मानवाधिकार के प्रति ग्रामीणों को जागरूग किया. सभा में विश्व ज्योति जन संचार समिति के निदेशक फादर प्रवीण ने कहा कि सभी को बिना भेदभाव के जीने का अधिकारी होना चाहिए। आज भी कुल मजदूरों के 93% प्रतिशत मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जिनकी कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है. वे गरीबी से भयंकर रूप से लड़ रहे हैं. जिनके मानवाधिकारों की रक्षा करना जरुरी है। इस अवसर प्रेरणा कला मंच द्वारा मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास पर आधारित नाटक प्रेम की बोली बोल प्रस्तुत किया. लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि मानवाधिकार यह...

जिस विचारधारा के लोगों ने आजादी के आंदोलन में कभी वंदे मातरम उद्घोष नहीं किया,झूठे दावे करने से बाज आएं : अजय खरे

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा। समता सम्पर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक लोकतंत्र सेनानी अजय खरे ने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत को लेकर इधर मोदी सरकार के द्वारा जनसाधारण को गुमराह करने की कोशिश अत्यंत आपत्तिजनक और निंदनीय है। यह भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास के साथ क्रूर मजाक है। खरे ने कहा कि वंदे मातरम गीत ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौर में ही राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनी पहचान बना ली थी। हर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंदे मातरम गीत गाने में फक्र महसूस करता आया।  जबकि अंग्रेजी हुकूमत वंदे मातरम बोलने वाले को स्वतंत्रता आंदोलन का पक्षधर मानते हुए प्रताड़ित करती थी। इसके बावजूद बहुत सारे लोग निर्भय होकर बेंतों की सजा के दौरान भी वंदे मातरम बोलते थे। वंदे मातरम' पहली बार 1896 में कलकत्ता (कोलकाता) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में गाया गया था, जिसे रवींद्रनाथ टैगोर ने गाया था। बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित इस गीत को उनके उपन्यास 'आनंदमठ' (1882) में शामिल किया गया था और यह गीत स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बन गया। आजाद भारत में वंदे मातरम् को 24 जनवरी...

‘सुशासन सप्ताह 2025’ के तहत ‘प्रशासन गाँव की ओर’ नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू होगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : 19 दिसंबर को ‘सुशासन सप्ताह 2025’ के तहत ‘प्रशासन गाँव की ओर’ नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा एक सप्ताह का यह कार्यक्रम 19 से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें नई दिल्ली, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और सभी ज़िलों में होने वाले आयोजन शामिल होंगे  डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (पीपी), 25 दिसंबर को मंत्रालयों/विभागों द्वारा विशेष अभियान 5.0 के दौरान अपनाई गई श्रेष्ठ प्रक्रियाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे विशेष अभियान 5.0 पर मूल्यांकन रिपोर्ट, सीपीजीआरएएमएस की वार्षिक रिपोर्ट, पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण पर दिशानिर्देशों का संग्रह जारी किया जाएगा और एआई संचालित भर्ती नियम जनरेटर लॉन्च किया जाएगा डीएआरपीजी केंद्रीय सचिवालय में ‘निर्णय लेने में दक्षता बढ़ाने’ संबंधी पहल के परिणाम प्रस्तुत करेगा और विशेष अभियान 5.0 के दौरान स्वच्छता के संस्थागतकरण और लंबित मामलों में कमी (2 से 31 अक्टूबर 2025) पर अपनाई गई श्रेष्ठ प्रक्रियाएँ भी प्रस्तुत करेगा लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए राष्...

अनंत अंबानी को ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ ‘वनतारा’ को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली / वॉशिंग्टन : वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए अनंत अंबानी को अमेरिका में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वनतारा के जरिए जानवरों के बचाव, इलाज, पुनर्वास और संरक्षण में उनके नेतृत्व के लिए दिया गया। इस उपलब्धि के साथ अनंत अंबानी ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है। वह इस सम्मान को पाने वाले सबसे युवा और पहले एशियाई व्यक्ति बन गए हैं।  इससे पहले यह अवॉर्ड अमेरिकी राष्ट्रपतियों जॉन एफ कैनेडी और बिल क्लिंटन सहित हॉलीवुड हस्तियों और कई वैश्विक नेताओं को दिया जा चुका है। इस सम्मान के साथ एक बार फिर ‘वनतारा’ का काम दुनिया के सामने चर्चा में आ गया है। वनतारा आज दुनिया के सबसे अलग और बड़े वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट्स में शामिल है। यहां घायल, बीमार और संकट में पड़े जानवरों को नई जिंदगी देने के साथ-साथ विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने और उन्हें दोबारा सुरक्षित माहौल में लौटाने के लिए लगातार काम किया जाता है।  अनंत अंबानी ने क...

भ्रष्टाचार के विरूद्ध सीएम द्वारा दो सेवानिवृत्त सहित 14 अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजकीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करते हुए राज्य सरकार भ्रष्ट, लापरवाह और अनुशासनहीन कार्मिकों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल जीवन मिशन की निविदा में फर्जीवाडे़ एवं मिली-भगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोपों में तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एवं विभाग के 05 अधिकारियों सहित कुल 06 अधिकारियों के विरूद्ध 17-ए में जांच एवं अनुसंधान कार्यवाही का पूर्वानुमोदन किया। मुख्यमंत्री ने प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो एवं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संचालित कार्यवाही की निरन्तरता में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम की धारा 17-ए में विस्तृत जांच का अनुमोदन करते हुए सख्त कार्रवाई की है। निविदा कार्य से जुडे़ हुए तकनीकी एवं वित्तीय मूल्यांकन समितियों में गड़बड़ी के जिम्मेदार मुख्य अभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता सहित तकनीकी सदस्यों तथा सचिव स्तर के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही का अनुमोदन किया गया है ताकि सभी पक्ष उजागर हो सके और दोषियों के वि...

Rajasthan Police Academy ऑल वुमेन दीक्षांत परेड 317 महिला प्रशिक्षुओं ने पूरी की ट्रेनिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत 317 महिला कांस्टेबल का दीक्षांत परेड समारोह हुआ,राजस्थान पुलिस की 241 और दूरसंचार विभाग की 76 महिला कांस्टेबल की इस दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस राजस्थान राजीव कुमार शर्मा ने परेड की सलामी ली और इसे महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। इस मौके पर डीजीपी शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया, राष्ट्रीय ध्वज व पुलिस कलर पार्टी का ग्राउंड पर आगमन एवं परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया। रिटायर्ड डीजीपी पीएस बैंस व के.एल.बैरवा, डीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय अग्रवाल, डीजी ट्रेफिक अनिल पालीवाल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह में अतिथियों के पहुंचने पर आरपीए निदेशक संजीब कुमार नार्जारी, अतिरिक्त निदेशक शंकर दत्त शर्मा ने स्वागत किया। डीजीपी शर्मा ने नई न्याय संहिताओं की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन कानूनों को नागरिकों के लिए बनाया गया है। उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा "ये तीनों नए कानून और इनके माध्यम से भारत का क्रिमि...