संदेश
पीएम मोदी ने गुवाहाटी टर्मिनल का किया उद्घाटन नॉर्थ-ईस्ट कनेक्टिविटी में स्थापित हुआ नया मानक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट कांसेप्ट से लेकर ऑपरेशन तक इसे तैयार करने में एक साल से भी कम समय लगा। टर्मिनल के ऑपरेशनल रेडीनेस पर सख़्त और योजनाबद्ध तरीके से ध्यान दिया गया। इस टर्मिनल का डिज़ाइन प्रधानमंत्री द्वारा एडवांटेज असम 2.0 के दौरान प्रस्तुत किया गया था। फरवरी के आखिर तक इसके ऑपरेशन की तैयारी इस बात को रेखांकित करती है कि भारत में अब एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर कितनी तेज़ी से ज़मीन पर उतारा जा रहा है। जर्मनी के म्यूनिख से आए एक्सपर्ट की टीम के सहयोग से ऑपरेशनल रेडीनेस और एयरपोर्ट ट्रांसफर प्रोग्राम ने यह सुनिश्चित किया है कि सिस्टम, प्रोसेस, स्टाफ और पैसेंजर फ्लो पहले दिन से ही सुरक्षित और सटीक रूप से काम करे। क्षेत्रीय पहचान से जुड़ा यह आधुनिक टर्मिनल “द बैंबू ऑर्किड्स” असम के प्रसिद्ध कोपौ फूल (फॉक्सटेल ऑर्किड) और पूर्वोत्तर की स्थानीय बांस प्रजातियों से प्रेरित है। इसमें असम के भोलुका बांस और अरुणाचल प्रदेश के अपातानी बांस का उपयोग किया गया है। प्राकृतिक सामग्...
आरईसी ने 5वें पीएसयू ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड्स 2025 सम्मान हासिल किए
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : आरईसी लिमिटेड ने 5वें पीएसयू ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड्स 2025 में चार प्रतिष्ठित कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। ये सम्मान आरईसी की ऑपरेशनल मज़बूती, सस्टेनेबिलिटी, मज़बूत गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रति मज़बूत प्रतिबद्धता को दिखाते हैं। रेज़िलिएंस इन एक्शन अवार्ड कैटेगरी में, आरईसी को 'साइबर डिफेंस एंड रेज़िलिएंस' के लिए सिल्वर अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड के. वेणुगोपाल, सीनियर जनरल मैनेजर (आईटी) और हेड ऑफ डिपार्टमेंट सीआईसीओ ने CISO टीम के साथ मिलकर लिया। यह अवार्ड आरईसी के मज़बूत साइबर सिक्योरिटी फ्रेमवर्क और बदलते डिजिटल खतरों के खिलाफ़ तैयारी को पहचान देने के लिए दिया गया। ग्रीन पीएसयू अवार्ड कैटेगरी में, आरईसी को 'ईएसजी लीडरशिप और नेट-ज़ीरो ऑपरेशंस' के लिए गोल्ड अवार्ड मिला। यह सम्मान जनरल मैनेजर (फाइनेंस) अवनीश कुमार भारती और डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) नेहा शर्मा ने स्वीकार किया, जो पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस प्रैक्टिस में आरईसी की लीडरशिप और नेट-ज़ीरो लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में उसके लगातार प्रयासों को दिखाता है। आरईसी...
प्लास्टइंडिया 2026 भारत के 50 अरब अमेरिकी डॉलर के प्लास्टिक्स उद्योग में अवसरों का अनावरण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर, प्लास्टइंडिया फाउंडेशन ने जयपुर मेंआयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्लास्टइंडिया 2026 के आगामी संस्करण की घोषणा की। इस अवसर पर उद्योग के सतत विकास, नवाचार और वैश्विक सहयोग के रोडमैप को रेखांकित किया गया। प्लास्टिक्स और पॉलिमर क्षेत्र के लिए विश्व के अग्रणीप् प्लेटफॉर्म में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त प्लास्टइंडिया 2026, उद्योग जगत के नेताओं, नीति-निर्माताओं,वैश्विक प्रदर्शकों, स्टार्टअप्सऔर वैल्यू चेन से जुड़े प्रौद्योगिकी प्रदाताओं को एक मंच पर लाएगा। जयपुर में आयोजित यह लॉन्च, प्लास्टइंडिया 2026 की राष्ट्रव्यापी आउटरीच का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो क्षेत्रीय उद्योग हितधारकों को जोड़ने के साथ-साथ औद्योगिक विनिर्माण और निवेश के क्षेत्र में राजस्थान की बढ़ती भूमिका को भी सुदृढ़ करता है। प्लास्टइंडिया 2026 ने जयपुर में ‘भारत नेक्स्ट’ विज़न प्रस्तुत किया। भारत के 50 अरब अमेरिकी डॉलर के प्लास्टिक्स उद्योग मेंअवसरों का अनावरण जीरो अपशिष्ट प्रदर्शनी की प्रतिबद्धता सततता के प्रति अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, प्लास्टइंडिया 2026 को एक शून्य-...
पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर : भारत में पेशेवर साइक्लिंग के बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 की ट्रॉफी का जयपुर में अनावरण किया गया। यह समारोह राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा जितेंद्र डूडी (आईएएस), कलेक्टर, पुणे जिला (रोड रेस का मेज़बान शहर) की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मदन राठौड़, सांसद, राजस्थान; डॉ. नीरज के. पवन (आईएएस), खेल सचिव, राजस्थान; ओंकार सिंह, चेयरमैन, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया; तथा सरिका चौधरी, चेयरपर्सन, सेलेक्शन कमेटी, राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन भी उपस्थित रहे। पुणे जिला प्रशासन द्वारा जितेंद्र डूडी (आईएएस) के नेतृत्व में तथा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से आयोजित बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026, भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का साइक्लिंग रोड रेस आयोजन है। यह देश की पहली UCI 2.2 श्रेणी की रोड रेस होगी, जिसमें विश्वभर से साइक्लिस्ट भारत की धरती पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। चुनौतीपूर्ण मार्गों और समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के लिए पहचाना जाने वाला यह आयोजन पुणे और भारत को वैश्विक साइक्लिंग मानचित्र पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ट्रॉफी ...
शिक्षा ज्ञान व नैतिक मूल्यों का करती है विकास
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित नहीं होती, बल्कि वैश्विक दृष्टिकोण, सृजनात्मकता, नैतिक मूल्यों और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति से विद्यार्थी के विकास में योगदान करती है। कपिल ज्ञानपीठ, जयपुर के एनुअल फंक्शन ‘अभिव्यक्ति-ए ग्लोबल ओडिसी’ जो बिडला ऑडिटोरियम में मनाया गया। डायरेक्टर मनोज मोदी ने मुख्य अतिथि संदीप सिंह चौहान, आईपीएस, इन्स्पेक्टर जनरल, जयपुर का अभिनंदन किया। प्रिंसिपल प्रीति माथुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की अकादमिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और नवाचारों का विवरण दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष एन. के. मोदी ने स्टूडेंट्स की मेहनत, अनुशासन, आत्मविश्वास और रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की। मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रतिभा और मंच पर उनकी उपस्थिति की प्रशंसा करते हुए बड़े ख्वाब देखने, नैतिक मूल्यों में निहित रहने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ‘अभिव्यक्ति-ए ग्लोबल ओडिसी’ थीम को जीवंत किया। संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से छात्रों ने वैश्विक विविधता, विभिन्न संस्कृतियों की विरासत और सृ...
लावण्या कंवर ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 7 मेडल्स जीत कर इतिहास रचा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | राजस्थान की लावण्या कंवर ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियन शिप 2025 में 07 मेडल्स जीत कर इतिहास रच दिया और राजस्थान का परचम लहराया । 14 साल की लावण्या कंवर ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पिस्टल इवेंट्स में एक ही चैंपियनशिप में कुल 7 मेडल्स (1 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज) जीतकर उन्होंने राजस्थान का मान-सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन की मिसाल है ! लावण्या के कोच योगेश शेखावत ने बताया कि दिल्ली में चल रही 68 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जो कि 11 दिसंबर से 04 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है जिसमें लावण्या ने अलग अलग केटेगरी में टोटल 07 मैडल अपने नाम किए। जयपुर की एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में रोजाना 5-6 घंटे कठिन परिश्रम करती हैं। “लावण्या पहले से ही स्कूल नेशनल गेम्स और प्रि-नेशनस्तर पर कई मेडल्स जीत चुकी हैं। कोच योगेश ने कहा कि, “लावण्या की हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग पर हमारा पूरा फोकस है लावण्या ने इस सफलता श्रेय उनके माता-पिता की त्यागमयी भावना और एकलव्य टीम की मेहनत को ...