संदेश

भारतीय नौसेना ने विश्व पुस्तक मेले 2026 में भारत की समुद्री विरासत का प्रदर्शन किया

चित्र
० पूजा शर्मा ०  नयी दिल्ली : भारतीय नौसेना दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले 2026 में भाग ले रही है। यह साहित्य, ज्ञान और विरासत का उत्सव मनाने वाला एक प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा आयोजित 9 दिवसीय मेगा मेले का उद्घाटन माननीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। भारतीय नौसेना की भागीदारी भारत की समृद्ध समुद्री विरासत के संरक्षण और संवर्धन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की पुष्ट करती है। भारतीय नौसेना का प्रमुख अनुसंधान संस्थान, नौसेना इतिहास प्रभाग (एनएचडी), इस पहल का नेतृत्व कर रहा है। एनएचडी ने एनबीटी के सहयोग से भारतीय नौसेना के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें भारतीय नौसेना के प्रामाणिक प्रकाशनों के साथ-साथ बारीकी से तैयार किए गए जहाजों के मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं। ये स्टॉल आगंतुकों को नौसेना के विकास, परंपराओं और परिचालन उत्कृष्टता की जीवंत झलक प्रदान करते हैं। हॉल नंबर 5 में स्थित नौसेना मंडप में, भारतीय नौसेना के आधिकारिक इतिहास (1945-2021) के सात खंड, भारतीय नौसेना के विभिन्न जह...

मध्य प्रदेश में आधुनिक छह डाकघरों का उद्घाटन ; शिवपुरी में 111 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्ट्रीय डाक प्रशिक्षण केंद्र की घोषणा

चित्र
० आरिफ जमाल ०  शिवपुरी  :  केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में छह नवीनीकृत डाकघरों का उद्घाटन किया और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं जो डाक अवसंरचना को मजबूत करने, क्षमता निर्माण एवं समयबद्ध सार्वजनिक सेवा वितरण पर सरकार के निरंतर प्रयास को दर्शाती हैं। केंद्रीय मंत्री ने कोलारस, जगतपुरा, बादरवास, पिचोरे और कटाठमिल में सब-पोस्ट ऑफिस तथा सिटी पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया। इन आधुनिक पोस्ट ऑफिसों में बेहतर ग्राहक सुविधाएं उपलब्ध हैं और ये डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं जैसे डाक और पार्सल वितरण, बचत और बीमा योजनाएं, डिजिटल सेवाएं सहज पहुंच प्रदान करते हैं। अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन क्षमता और सेवा पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।  सिंधिया ने कहा कि यह अवसर केवल आधुनिकीकृत डाक सुविधाओं का उद्घाटन ही नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण नीति घोषणा का भी प्रतीक है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग वर्तमान में छह डाक प्रशिक्षण केंद्र संचालित करता है जिसमें सहारनपुर, वडोदरा, मैसूर, गुवाहाटी, मदुरै और दरभ...

प्रकाशन विभाग द्वारा संस्कृत-हिंदी पत्रिका ‘हिन्दी संगमनीप्रभा’ का विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, विचारधारा और राजनीतिक जीवन को केंद्र में रखकर वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक विजय त्रिवेदी की पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए पुस्तक को उनके जीवन और कार्यों का एक प्रेरक दस्तावेज बताया। यह पुस्तक नई पीढ़ी को अटल जी के विचारों, मूल्यों और नेतृत्व से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पुस्तक में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कार्यों को 12 अध्यायों में रोचक, तथ्यपरक और संवेदनशील ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इसमें उनके प्रारम्भिक जीवन से लेकर एक स्वयंसेवक से राष्ट्रीय नेता बनने की यात्रा, कारगिल युद्ध, परमाणु परीक्षण, आर्थिक उदारीकरण, नई टेलीकॉम नीति में उनकी भूमिका, आपातकाल का दौर, पाकिस्तान से मैत्री की पहल, भाषा-प्रेम और कवि-मन की अभिव्यक्ति, राजनीति से संन्यास तथा महाप्रयाण तक के सभी प्रमुख पड़ावों का विस्तृत वर्णन किया गया है। लेखक ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, विचारधारा और नेतृत्व क्षमत...

गुजरात में रिलायंस का निवेश अगले पाँच साल में ₹3.5 लाख करोड़ से बढ़कर ₹7 लाख करोड़ होगा - मुकेश अंबानी

चित्र
० पूजा शर्मा ०  राजकोट : वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात के लिए बड़े निवेश की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजकोट में ट्रेड एग्ज़िबिशन के उद्घाटन के अवसर पर अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने राज्य में पिछले पांच वर्षों में 3.5 लाख करोड़ का निवेश किया है जिसे अगले पांच वर्षों में दोगुना कर ₹7 लाख करोड़ किया जाएगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस पहले ही गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है और यह नया निवेश बड़े पैमाने पर रोज़गार, आजीविका और समृद्धि के अवसर पैदा करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर आगे बढ़ रहा है। मुकेश अंबानी ने बताया कि जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिसमें सोलर, एनर्जी स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन फर्टिलाइज़र, सस्टेनेबल एविएशन और मैरीटाइम फ्यूल शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जामनगर, जो कभी भारत का सबसे बड़ा हाइड्रोकार्बन निर्यातक था, अब ग्रीन एनर्जी और ग्रीन मट...

पूरे देश में कांग्रेस गरीबों की सुरक्षा के लिये बनाई गई मनरेगा को लागू कराने हेतु आन्दोलन कर रही है

चित्र
  ० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा कानून को समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत् प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा धरना एवं उपवास कार्यक्रम आयोजित किये गये। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित धरना एवं उपवास कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम के पश्चात् प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि मनरेगा कानून को निरस्त कर केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब की रोजी-रोटी छीनने का काम किया है। कांग्रेस सरकार द्वारा मनरेगा योजना लागू किये जाने पर ग्रामीण क्षेत्र में हर गरीब का अधिकार मिला था कि मांगते ही रोजगार मिले अन्यथा मानदेय दिया जाता था। इस योजना से गरीब व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई, परिवार पालने के साथ अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाये। गरीब व्यक्ति को महाजन और सूद खोरों के चंगुल से बचाने का...

राष्ट्रीय उत्तरायणी महोत्सव 2026 का आयोजन,14 जनवरी को

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली ! पर्वतीय लोक विकास समिति द्वारा उत्तरायणी अभियान इस वर्ष कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जाएगा। पर्वतीय लोक विकास समिति के आयोजन में सुखी परिवार फाउंडेशन एवं विभिन्न प्रवासी पर्वतीय संस्थाओं के सहयोग से यह महोत्सव एक सांस्कृतिक उत्सव न होकर राष्ट्र की संस्कृति, धर्मरक्षा, पर्यावरण शुचिता और राष्ट्रीय एकता का सशक्त पर्व बनेगा।  पर्वतीय लोकविकास समिति के परामर्शदाता एवं राष्ट्रीय उत्तरायणी स्वागत समिति के अध्यक्ष, सीए राजेश्वर पैन्यूली ने बताया कि यह आयोजन दिल्ली में होने वाले अन्य आयोजनों से अलग और विशिष्ट होगा। एक ओर जहाँ देवभूमि उत्तराखंड के गौरव की गूंज सुनाई देगी, वहीं दूसरी ओर देश के निर्माण और विकास में उत्तराखंडियों के योगदान पर भी गंभीर और ठोस चर्चा की जाएगी। उत्तरायणी अभियान के संयोजक प्रो. सूर्य प्रकाश सेमवाल ने बताया कि राष्ट्रीय उत्तरायणी महोत्सव 2026 के प्रमुख आकर्षण उत्सव ग्रुप के कलाकारों द्वारा, प्रो. राकेश भट्ट के निर्देशन में पौराणिक “पांडव कथा – चक्रव्यूह” का मंचन.! सृष्टि रक्षा एवं समरसता महायज्ञ...

भजनलाल ने रियलमी 16 प्रो सीरीज को लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड पूर्वी भारत के भरोसेमंद प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स में से एक ने अपने रिटेल नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रियलमी16 प्रो सीरीज का अनावरण किया। यह लॉन्च प्रीमियम-मिड स्मार्टफोन सेगमेंट में अत्याधुनिक परफॉर्मेंस, आधुनिक डिज़ाइन और बेहतर एक्सेसिबिलिटी को एक साथ लाने की भजनलाल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। लॉन्च का मुख्य आकर्षण कोलकाता के “दैट प्लेस, शेक्सपियर पॉइंट” में आयोजित ग्रैंड इवेंट रहा, जिसमें ग्राहकों, चैनल पार्टनर्स और टेक्नोलॉजी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर मनीष कुमार मिश्रा (सेल्स डायरेक्टर), अमल घोष (रीजनल सेल्स हेड) और अनुपम पति (स्टेट हेड रियलमी) के साथ भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के मोहन बाजोरिया और जयंत बाजोरिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री देवलीना कुमार भी मौजूद रहीं, जो प्रक्तन, चोल कुंतल, हामी और आबार बसंता बिलाप जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इस लॉन्च इवेंट में लाइव प्रोडक्ट डेमो, इंटरैक्टिव सेशन, लाइव म...