भजनलाल ने रियलमी 16 प्रो सीरीज को लॉन्च किया

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड पूर्वी भारत के भरोसेमंद प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स में से एक ने अपने रिटेल नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रियलमी16 प्रो सीरीज का अनावरण किया। यह लॉन्च प्रीमियम-मिड स्मार्टफोन सेगमेंट में अत्याधुनिक परफॉर्मेंस, आधुनिक डिज़ाइन और बेहतर एक्सेसिबिलिटी को एक साथ लाने की भजनलाल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

लॉन्च का मुख्य आकर्षण कोलकाता के “दैट प्लेस, शेक्सपियर पॉइंट” में आयोजित ग्रैंड इवेंट रहा, जिसमें ग्राहकों, चैनल पार्टनर्स और टेक्नोलॉजी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर मनीष कुमार मिश्रा (सेल्स डायरेक्टर), अमल घोष (रीजनल सेल्स हेड) और अनुपम पति (स्टेट हेड रियलमी) के साथ भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के मोहन बाजोरिया और जयंत बाजोरिया की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री देवलीना कुमार भी मौजूद रहीं, जो प्रक्तन, चोल कुंतल, हामी और आबार बसंता बिलाप जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इस लॉन्च इवेंट में लाइव प्रोडक्ट डेमो, इंटरैक्टिव सेशन, लाइव म्यूज़िक, मुफ्त रिफ्रेशमेंट और शुरुआती ग्राहकों के लिए विशेष पुरस्कार शामिल रहे।

भजनलाल की
 सफलता के पीछे मोहन बाजोरिया का दूरदर्शी नेतृत्व रहा है, जिनकी रणनीतिक सोच और संचालन उत्कृष्टता ने कंपनी को भरोसे और विश्वसनीयता का पर्याय बनाया। इस विरासत को जयंत बाजोरिया आगे बढ़ा रहे हैं, जिनके डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण और आधुनिक व्यावसायिक समझ ने ब्रांड को नए-युग के, टेक-सेवी उपभोक्ताओं के बीच और अधिक प्रासंगिक बनाया है।

 जयंत बाजोरिया, सीईओ, भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने कहा भजनलाल में हम मानते हैं कि महत्वाकांक्षा को कभी भी सामर्थ्य से सीमित नहीं होना चाहिए। रियलमी16 प्रो सीरीज हमारे और प्रगतिशील ब्रांड्स के साझा विज़न को दर्शाती है जहाँ फ्लैगशिप-लेवल इनोवेशन को व्यावहारिक, भरोसेमंद और भविष्य-सक्षम तरीके से ग्राहकों तक पहुँचाया जाता है। हम साहसिक निर्णय लेते हैं, समय से पहले निवेश करते हैं और हर प्रोडक्ट के पीछे पूरी मज़बूती से खड़े रहते हैं। 

रियलमी16 प्रो और रियलमी16 प्रो+ को पावर यूजर्स और समझदार उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। दोनों डिवाइसेज़ में बड़े एमोलेड डिस्प्ले, 1 बिलियन रंग, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जो हर तरह की रोशनी में बेहतरीन विज़ुअल अनुभव सुनिश्चित करती है। IP68/IP69K सर्टिफिकेशन के साथ ये स्मार्टफोन कठिन परिस्थितियों में भी टिकाऊ प्रदर्शन देने के लिए तैयार किए गए हैं।

परफॉर्मेंस के लिहाज़ से, रियलमी16 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट और एड्रेनो 722 GPU दिया गया है, जबकि रियलमी16 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 मैक्स प्रोसेसर मौजूद है। दोनों मॉडल 12GB तक रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ स्मूथ और तेज अनुभव प्रदान करते हैं। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, सीरीज में 200MP OIS-सपोर्टेड प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Pro+ वेरिएंट में 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम), अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (60fps तक) की सुविधा मिलती है। 50MP 4K फ्रंट कैमरा कंटेंट क्रिएटर्स और सेल्फी प्रेमियों दोनों के लिए उपयुक्त है।

80W फास्ट चार्जिंग, रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग तकनीक से लैस 7000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, दैनिक उपयोग में किसी भी तरह के समझौते के बिना असाधारण बैटरी सहनशक्ति सुनिश्चित करती है। रियलमी16 प्रो सीरीज अब सभी भजनलाल शोरूम और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च-एक्सक्लूसिव लाभों की आकर्षक श्रृंखला के साथ उपलब्ध है, जिसमें शामिल हैं:₹4,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट 12 महीने तक ज़ीरो डाउन-पेमेंट EMI1 वर्ष की कॉम्प्लिमेंट्री एक्सटेंडेड वारंटी₹7,999 मूल्य का एक्सक्लूसिव मुफ्त बैकपैक

इन ऑफ़र्स को भजनलाल की मज़बूत सर्विस और फाइनेंसिंग इकोसिस्टम का समर्थन प्राप्त है, जिससे ग्राहक आत्मविश्वास और सुविधा के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। रियलमी16 प्रो सीरीज के सफल लॉन्च के साथ, भजनलाल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि वह केवल एक रिटेलर नहीं, बल्कि अर्थपूर्ण और प्रीमियम टेक्नोलॉजी अनुभवों का विश्वसनीय लॉन्च पैड है। इनोवेशन को एक्सेसिबिलिटी और रिटेल को उत्सव में बदलते हुए, भजनलाल पूर्वी भारत में कंज्यूमर टेक के भविष्य को नई दिशा दे रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान