संदेश

VITIB भारत में टेक निवेश //टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी के अवसरों का पता...

चित्र

विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (WSDS) 2025 का हुआ उद्घाटन,

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) द्वारा आयोजित विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (WSDS) का 24वां संस्करण दिल्ली में शुरू हुआ। 'सतत विकास और जलवायु समाधान को गति देने के लिए साझेदारी' थीम पर आधारित, WSDS 2025 वैश्विक नेताओं, नीति निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों को एक साथ लाने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है, जिससे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान को गति दी जा सके। टेरी के अध्यक्ष नितिन देसाई ने वैश्विक स्थिरता विमर्श को आकार देने में शिखर सम्मेलन की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "टेरी सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक कदमों की पहचान करने और साझेदारियों को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान देता है।" टेरी की महानिदेशक डॉ. विभा धवन ने जलवायु चुनौतियों के समाधान के लिए सहयोग और नवाचार के महत्व पर उन्होंने कहा, " जलवायु परिवर्तन से हर नागरिक प्रभावित होता है, हालांकि इसका असर अलग-अलग होता है, खासकर विकासशील देशों में। इसलिए, हमारा मानना ​​है कि वैश्विक सहयोग महत्वपूर्ण होगा। महामारी के दौरान, हमने सीखा ...

Housing.com लॉन्च करेगा ऑनलाइन प्रॉपर्टी फेस्ट ‘हैप्पी न्यू होम्स 2025’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : रियल एस्टेट ऐप Housing.com ऑनलाइन प्रॉपर्टी इवेंट हैप्पी न्यू होम्स 2025 का 8वां संस्करण लॉन्च करने को तैयार है। यह 10 मार्च से 10 अप्रैल तक एक महीने चलने वाला वर्चुअल प्रॉपर्टी फेस्टिवल होगा, जो पूरे भारत के 34 शहरों तक पहुंचेगा। यह आयोजन डेवलपर्स, विशेष डील्स और डिजिटल होम-बाइंग के साथ ऑनलाइन रियल एस्टेट क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा। हैप्पू न्यू होम्स’25 पहले के संस्करणों, विशेष रूप से त्योहारों के दौरान आयोजित 'मेगा होम उत्सव 2024' की सफलता पर आधारित है। यह इवेंट भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र 4,400 से अधिक डेवलपर्स और चैनल पार्टनर्स को संपत्ति खरीदारों से जोड़ता है। इसमें मेट्रो शहरों, टियर-II और टियर-III शहरों में स्थित अनेकों आवासीय परियोजनाएँ शामिल होंगी।  चीफ रेवेनयू ऑफिसर (सीआरओ) अमित मसालदान ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हैप्पी न्यू होम्स 2025 दर्शकों की भागीदारी और बिक्री के लिहाज से उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा। घर खरीदने की प्रक्रिया लगातार विकसित हो रही है, और हमारा ध्यान उपभोक्ताओं को बेहतर और अद्वितीय अनुभव प्रदान करने पर केंद...

श्री कृष्ण यात्रा का द्वारिका से शुभारंभ,23 मार्च को पहुंचेगी मथुरा

चित्र
० आशा पटेल ०  द्वारिका। संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में आयोजित श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के तहत द्वारिका से मथुरा तक 4 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाली श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ द्वारिका से हुआ  श्री कृष्ण रथ द्वारका पहुंचा जहां पर द्वारकाधीश के दर्शन के उपरांत जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज के प्रतिनिधि नारायणानंद ब्रह्मचारी महाराज ने रथ का पूजन व द्वारकाधीश का माल्यार्पण व यात्रियों का स्वागत सत्कार कर स्थानीय सनातनियों ने रथ यात्रा को द्वारिका से रवाना किया। इस अवसर पर पुजारी पुरोहित संघ के अध्यक्ष अश्विन भाई पुरोहित युवा ब्रह्म समाज अध्यक्ष भार्गव भाई भट्ट प्राची तीर्थ के प्रमुख महंत कौशिक भाई पंड्या, डॉक्टर कैलाश परवाल, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर ,विश्व हिंदू परिषद के द्वारिका प्रांत के अध्यक्ष विपुल पुरोहित युवा संघ के अध्यक्ष वत्सल पुरोहित पंडित नंदकिशोर दयालपुर आदि उपस्थित रहे। यात्रा के शुभारंभ पर डॉ कैलाश परवाल ने अपनी हिंदी काव्य ग्रंथ श्री कृष्णम शंकराचार्य के उत्तराधिकारी नारायणानंद महारा...

विद्यासागर इंस्टीट्यूट के छात्रों को टॉप 50 में 12 को मिली ऑल इंडिया रेंक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । विद्यासागर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सीए इंटर एवं सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 अटेम्पट में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर सीए डॉ आर सी शर्मा ने बताया कि सीए इंटर जनवरी 2025 की टॉप ऑल इंडिया रैंक 10 में से 2 रैंक, 50 ऑल इंडिया रैंक में से 12 रैंक और सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 में 6 छात्रों ने 300 से अधिक अंक प्राप्त किए। डॉ आर सी शर्मा ने बताया सीए इंटर जनवरी 2025 परीक्षा में संस्थान के छात्र सार्थक अग्रवाल ने 515 अंक लाकर ऑल इंडिया तीसरी रैंक, अनुष्का सिंघल ने 500 अंक लाकर ऑल इंडिया 6 ठी रैंक, भावना ने 489 अंक लाकर ऑल इंडिया 12वीं रैंक, महक रूपानी ने 14वीं रैंक, अपूर्व सिंघल ने 482अंक लाकर 17वीं रैंक, वर्षा गोयल ने 481 अंक लाकर 18वीं रैंक, कशिश इंसा ने 474 अंक लाकर , 24वीं रैंक प्राप्त की है। मानव नरूला ने 463 अंक लाकर 34 वीं रेंक ,जयवर्धन ने 461 अंक लाकर 36 वीं रेंक ,सुरभि ने 454 अंक लाकर 43 वीं रेंक ,सोम्या ने 449 अंक लाकर 48 वीं रेंक ,पुन्येश ने 449 अंक लाकर 48 वी रेंक हासिल की | उन्होंने बताया की सीए फाउंडेशन में 6 छात्रों ने 300 से ...

जयपुर के सीए अंकुर कुमार गुप्ता बने सीआईआरसी (CIRC) चेयरमैन

चित्र
० आधा पटेल ०  जयपुर : भारतीय सीए संस्थान की सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउन्सिल के वर्ष 2025-2026 के लिए प्रबन्धकारिणी समिति के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें जयपुर के सीए अंकुर कुमार गुप्ता को चेयरमैन चुना गया। इससे पहले सीए अंकुर कुमार गुप्ता वर्ष 2021-2024 तक जयपुर शाखा में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपनी सेवाए दे चुके है ।  इस अवसर पर जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव, सचिव सीए यश गुप्ता एवं समस्त कार्यकारिणी समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए सीए अंकुर कुमार गुप्ता को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल (सीआईआरसी) के अन्तर्गत सात राज्य अर्थात् उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड आते है और इनमे कुल 57 ब्रांचेज है ।

कहानीकार भावना शर्मा ‘बीपीए समाज रत्न सम्मान’ से सम्मानित

चित्र
० इरफान राही ०  नई दिल्ली : बीपीए फ़ाउंडेशन एवं इंडिया नेटबुक्स द्वारा साहित्यकार सम्मानोत्सव-2025 का आयोजन मयूर विहार में आयोजित किया गया, जिसमें मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मातृभाषा डॉट कॉम व मासिक साहित्य ग्राम की सह सम्पादक भावना शर्मा को हिन्दी के प्रचार-प्रसार व उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए ‘बीपीए समाज रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लघुकथाकार बलराम अग्रवाल, दीपक पाण्डेय, विमला भंडारी, सुधाकर पाठक, मनोरमा जी, विनोद पाराशर , सुशील अवस्थी मौजूद रहे, साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार चित्रा मुद्गल, ममता कालिया, गिरीश पंकज, दिविक रमेश का आतिथ्य भी रहा। इस सम्मानोत्सव में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आए क़रीब 120 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंडिया नेटबुक्स द्वारा प्रकाशित की जा रही "विधि नायक" एवं "अनुस्वार" पत्रिका के नए अंकों का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश एस एन श्रीवास्तव, प्रेम जनमेजय, शैलेंद्र शर्मा, सुधा आदेश, नीलिमा शर्मा, शैली मुद्गल, राजीव मुद्गल, नंद भारद्वाज, स...