संदेश

टीरा के साथ मिलकर इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने लॉन्च किए नए लिप एसेंशियल्स

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत के दो ब्यूटी ब्रांड्स इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने अपने नवीनतम लिप केयर प्रोडक्ट्स को देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल के ब्यूटी डेस्टिनेशन ‘टीरा’ के साथ लॉन्च किया। ये एक्सक्लूसिव रूप से सिर्फ टीरा पर उपलब्ध होंगे। यह साझेदारी टीरा के उस विज़न का हिस्सा है, जो नवाचार को बढ़ावा देता है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार किए गए हाई-परफ़ॉर्मेंस ब्यूटी उत्पादों को देशभर में पहुंचाता है। ये दोनों शानदार उत्पाद सिर्फ टीरा पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के ज़रिए उपलब्ध हैं! इंडी वाइल्ड का ड्यूई लिप ट्रीटमेंट ‘कैफ़ीन एडिक्ट’ अगर आप कॉफ़ी के शौकीन हैं, तो अब आपका लिप केयर भी उसी फ़्लेवर में होगा! इंडी वाइल्ड, गहरा कॉफ़ी-ब्राउन लिप टिंट ‘कैफ़ीन एडिक्ट’ लेकर आया है, जो आपके होठों को नमी, पोषण और स्टाइल तीनों देगा। इसमें मौजूद पेप्टाइड्स, हायल्यूरॉनिक एसिड, कमल के फूल का अर्क और पौष्टिक बटर, होंठों को गहराई से मॉइस्चराइज़ करते हैं और उनकी सुरक्षा करते हैं। इसका ग्लॉसी ड्यूई फिनिश और हल्की-सी कॉफ़ी की खुशबू इसे और भी खास बनाती है। यह टिंट बिल्डेबल है...

कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिये बलिदान और त्याग किये : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. मथुरादास माथुर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, जयपुर पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी  सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी तथा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सम्मिलित हुये। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुये संगोष्ठी में कहा कि आज पूरे देश में एक ही चर्चा है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान पर सवाल उठाये जा रहे हैं क्योंकि आज देश में ऐसे लोग सत्ता में काबिज हैं जिनकी सोच एवं विचारधारा इस प्रकार की रही कि उन्होंने न तो महात्मा गॉंधी के विचारों को माना और ना ...

डॉ.भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती द्वारका में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । द्वारका सेक्टर-7 स्थित आंबेडकर भवन में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोलंकी ने डॉ. आंबेडकर के सामाजिक योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "डॉ. आंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। उनका मानना था कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाता है।" सोलंकी ने आगे कहा, “बाबा साहब का जीवन मानवता के उत्थान के लिए समर्पित था। उन्होंने दलित, शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों की आवाज बुलंद की और उन्हें सामाजिक समानता दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका प्रसिद्ध संदेश 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' आज भी प्रासंगिक है और समाज के लिए प...

वैसाखी सुपर सिख 5K मैराथन फिटनेस और नशे के खिलाफ जागरूकता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ! विश्व पंजाबी संगठन और सन फाउंडेशन ने डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी,सांसद राज्यसभा के संरक्षण में, दिल्ली के कनॉट प्लेस में ‘वैसाखी सुपरसिख 5K मैराथन’ के तीसरे संस्करण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी आयु समूहों के 3000 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया, जिन्होंने “नशे को न कहें और फिट इंडिया” थीम के साथ वैसाखी के त्योहार को मनाया। डॉ. साहनी ने कहा कि फिट इंडिया के संदेश को अपनाने में नागरिकों का उत्साह देखना आनंदवर्धक है। वैसाखी के पवित्र अवसर पर, हम अपने समाज की शारीरिक और मानसिक भलाई के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं, जो एकता और शक्ति की भावना को प्रतिध्वनित करता है । डॉ. साहनी ने इस बात पर जोर दिया कि यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह हमारे युवाओं और समाज को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का एक जनांदोलन है। आज के समय में, जब नशीले पदार्थों का सेवन युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है । ऐसे हमें सक्रिय रूप से कार्य करना चाहिए। बच्चों को इस बाबाद सजग व शिक्षित करना और समाज को शारीरिक रूप से सशक्त बनाना नशा मुक्त भारत बनाने का सबसे प्रभावी तरीका...

20 अप्रैल को संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय परिषद में जुटेंगे किसान संगठन

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली : किसान संघर्ष समिति द्वारा हर माह आयोजित की जाने वाली 328वीं ऑन लाइन किसान पंचायत, किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । किसान पंचायत को हैदराबाद से फार्मासिटी विरोध कमेटी की संयोजिका सुश्री सरस्वती, हरियाणा से अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, पंजाब से पंजाब किसान यूनियन के महासचिव गुरनामसिंह भिक्की, बिहार से तेज प्रताप यादव, रीवा से किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एड शिवसिंह, छिंदवाड़ा से किसंस की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव, सागर से भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर, इंदौर से किसान संघर्ष समिति के मालवा निमाड़ क्षेत्र संयोजक रामस्वरूप मंत्री, ग्वालियर से किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव शत्रुघन यादव, सिंगरौली से जिलाध्यक्ष एड.अशोक सिंह पैगाम आदि ने संबोधित किया। किसान पंचायत में शामिल किसान नेताओं ने श्रमिक संगठनों द्वारा 4 लेबर कोड रद्द करने, निजीकरण रोकने की मांग को लेकर 20 मई को की जा रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल को किसानों से सफल ...

DPDPA कानून गोपनीयता की रक्षा नहीं करता,बल्कि सरकार के हाथ में नियंत्रण केंद्रित करता है-निखिल डे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) कानून की धारा 44(3) के तहत सूचना का अधिकार (RTI) कानून में किए गए संशोधनों को तत्काल वापस लेने की माँग की गई। वक्ताओं ने ज़ोर देकर कहा कि ये संशोधन RTI कानून को कमजोर करते हैं और नागरिकों की जानकारी तक पहुँच के मौलिक अधिकार पर गंभीर चोट करते हैं। मजदूरी किसान शक्ति संगठन के संस्थापकों में से एक निखिल डे ने बताया कि RTI कानून की धारा 8(1)(j) में किया गया संशोधन, सभी निजी जानकारी को एकमुश्त छूट देता है, जो पहले सार्वजनिक गतिविधि या जनहित में जानकारी के खुलासे की अनुमति देता था। इसके अलावा, RTI की धारा 8(1) j से वह प्रावधान भी हटा दिया गया है जिसमें कहा गया था कि “जो जानकारी संसद या राज्य विधानसभा को नहीं रोकी जा सकती, उसे किसी भी व्यक्ति से नहीं रोका जाएगा।” उन्होंने बताया कि इन अपवादों को हटाकर सरकार ने निजी डेटा पर एक पूर्ण छूट दे दी है, जिससे RTI के माध्यम से महत्वपूर्ण सरकारी रिकॉर्ड तक पहुँच को रोक दिया गया है। इससे पारदर्शिता को गहरा आघात पहुँचता है और जनता की अधिकारियों को जव...

पीएनबी ने अपने 131वें स्थापना दिवस पर 34 नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक ने एक सदी से अधिक के लचीलेपन, विश्वास और ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग के प्रतीक के रूप में अपना 131वां स्थापना दिवस मनाया। दिल्ली के द्वारका में पीएनबी मुख्यालय में आयोजित समारोह में गणमान्य व्यक्तियों, बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राहकों ने भाग लिया, जो नवाचार, वित्तीय समावेशन और डिजिटल परिवर्तन के प्रति बैंक के अटूट समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर एम. नागराजू (डीएफएस सचिव), अशोक चंद्र (पीएनबी एमडी एवं सीईओ), पीएनबी के ईडी -  कल्याण कुमार, एम. परमशिवम, बिभू प्रसाद महापात्र और डी. सुरेन्द्रन उपस्थित थे।  एम. नागराजू, सचिव, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), ने नवोन्मेषी उत्पादों की पेशकश के लिए पीएनबी की सराहना की, और वित्तीय समावेशन को सघन बनाने व ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने नागरिकों के बीच साइबर जागरूकता को बढ़ावा देने में बैंक की सक्रिय पहलों की भी सराहना की जिसने सुरक्षित और जिम्मेदार बैंकिंग के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया। पीएनबी के एमडी और सीईओ अशोक चंद्र ने ह...