संदेश

चूक कहॉं और किससे हुई यह जनता जानना चाहती है : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में संविधान बचाओ अभियान के तहत् जयपुर के रामलीला मैदान पर संविधान बचाओ रैली सम्पन्न हुई। रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खडग़े, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट,  जितेन्द्र सिंह तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े तथा संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल को संविधान की प्रास्तावना का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश की जनता से बड़े-बड़े वादे किये थे किन्तु आज उन वादों का क्या हुआ, कितने पूरे हुये, इसका जवाब जनता को भाजपा द्वारा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पुलवामा और अब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे देश के नागरिकों की जान चली गई, इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और चूक कहॉं और किससे हुई यह जनता जानना चाहती ह...

बिहार में चुनावी भाषण दे सकते हैं,पर पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक में नहीं आ सकते : खड़गे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इसे देश की बदकिस्मती बताते हुए कहा कि मोदी बिहार में चुनावी भाषण देते हैं, लेकिन दिल्ली में हो रही सर्वदलीय बैठक में नहीं आ सकते, यह शर्म की बात है।  कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान के जयपुर में 'संविधान बचाओ रैली' को संबोधित कर रहे थे। खरगे ने अपने भाषण की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की और कहा कि राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर जाकर पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की, लेकिन मोदी न तो सर्वदलीय बैठक में आए और न ही कश्मीर गए। उन्होंने मोदी के '56 इंच की छाती' और 'घर में घुसकर मारूंगा' जैसे बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बातों के बजाय उन्हें बिहार से आकर दिल्ली में बैठक में शामिल होना चाहिए था और देश को अपनी योजना के बारे में बताना चाहिए था। भाजपा मंत्री पीयूष गोयल के 'देश में देशभक्ति की कमी' वाले बयान पर भी क...

भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार रामानुजन : एक महान गणितज्ञ की यात्रा नामक पुस्तक का होगा विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार रामानुजन : एक महान गणितज्ञ की यात्रा नामक पुस्तक का विमोचन करने जा रहा है। पुस्तक विमोचन के बाद 30 अप्रैल को दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में ‘रामानुजन की विरासत’ पर एक पैनल चर्चा होगी। यह पुस्तक एक सम्मोहक ऐतिहासिक विवरण है जो भारत के सबसे असाधारण गणितीय प्रतिभाओं में से एक श्रीनिवास रामानुजन के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालती है। यह पुस्तक तमिलनाडु के इरोड में उनकी साधारण शुरुआत से लेकर संख्या सिद्धांत, अनंत श्रृंखला और निरंतर अंशों में उनके अभूतपूर्व कार्य तक रामानुजन की यात्रा का सावधानीपूर्वक दस्तावेजीकरण करती है।  यह इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे रामानुजन ने औपचारिक प्रशिक्षण की कमी के बावजूद ऐसे प्रमेय और परिणाम तैयार किए जो दुनिया भर के गणितज्ञों को चकित करते रहते हैं। यह पुस्तक अपने मूल दस्तावेजों के उपयोग के लिए उल्लेखनीय है, जो पाठकों को रामानुजन के जीवन की एक प्रामाणिक झलक प्रदान करती है। इनमें रामानुजन और जी.एच. हार्डी जैसी प्रमुख हस्तियों के बीच किए गए पत्राचार शामिल हैं, ज...

मंगल प्लस मेडिसिटी की स्थापना दिवस पर प्राइवेट फंडिंग की तैयारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | मंगलप्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल ने तीसरा स्थापना दिवस एक समारोह के साथ मनाया। कार्यक्रम में मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन के गुप्ता ने बताया कि हमने एक अनुभवी इन्वेस्टमेंट बैंकरों की टीम को नियुक्त किया है ताकि हम अत्याधुनिक स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार कर सकें। समारोह में चार सौ संगठनों, समाजों, एसोसिएशनों, क्लबों और संस्थाओं के ढाई हजार प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने हॉस्पिटल की इस अनूठी पहल की सराहना की। समारोह में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधायक डॉ. अरुण चौधरी, फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मंगल ग्रुप के चेयरमैन एनके गुप्ता, डायरेक्टर रामबाबू अग्रवाल और विनोद गोयल, महामंगल पुरी धाम के सूर्यनारायण दास महाराज, मेयर सौम्या गुर्जर ने भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले तीन सौ से ज्यादा विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया।  मंगलप्लस मेडिसिटी की डायरेक्टर नेहा गुप्ता ने बताया कि यहां इलाज के लिए आने वाले सभी दिव्यांग मरीजों को ओपीडी सुविधा निशुल्क मिलेगी। मंगलप्लस मेडिसिटी के सीएओ हिमांशु परनामी ने बताया कि हॉस्पिटल ...

ओपन क्लासिकल फाइडे रेटेड शतरंज टूर्नामेंट में शौर्य भार्गव रहे प्रथम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । वेव्स और जयपुर हेल्थ एंड वेलनेस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित द्वितीय जयपुर ओपन क्लासिकल फाइडे रेटेड शतरंज टूर्नामेंट 2025 का समापन जयपुर क्लब, जैकब रोड, जयपुर में हुआ इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। समारोह में टी. शुभमंगला (अतिरिक्त निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन), मनोज बिरला (अध्यक्ष, जयपुर क्लब) सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  शौर्य भार्गव, सीडलिंग पब्लिक स्कूल, जयपुर में 11वीं कक्षा के छात्र हैं, ने रेटिंग श्रेणी (1401-1650) में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें ₹50,000 नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। साथ ही उनकी रेटिंग में 139.2 अंकों की उल्लेखनीय वृद्धि भी दर्ज हुई। हाल ही में उन्होंने नई दिल्ली ओपन इंटरनेशनल फाइडे रेटेड क्लासिकल (बिलो 1800) टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 1100 से अधिक खिलाड़ियों में रेटिंग श्रेणी में 9वां स्थान हासिल किया था। प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, जहां उदयपुर के अरुण कटारिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद रहते...

हम आतंकवाद और दहशतगर्दियों के खिलाफ एकजुट हो लडें- सर्व समाज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब में सर्व समाज और समुदाय के बुद्धिजीवी एकत्रित हुए और आम जन से सौहार्द और शांति की अपील की । सभी ने एक सुर में कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों द्वारा 26 लोगों का नरसंहार किया गया। आतंकी संगठनों का दहशत फैलाने के साथ ही देश में अशान्ति फैलाने का यह बडा षडयंन्त्र बताया । इस घटना में जयपुर के ही एक युवा नीरज उधवानी की भी हत्या हुई जो पूरे शहर और प्रदेश के लिये दुखद है। सभी ने अपील की है कि इस आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ मिल कर लड़ें और दहशतगर्दियों के इरादों को कामयाब नही होने दे। अपने देश की अस्मिता, अखण्डता और देश को तोडने वाली ताकतों का बहिष्कार करने और उनसे लडने का प्रण लें साथ ही हम सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोग आपसी सौहार्द और प्रेम बनाये रखें। किसी भी अफवाह में नही आकर माहौल को किसी भी सूरत में खराब नही होने दे। हम सब एक है तो ही सेफ है। शहर नायब काजी सैयद अजगर अली ने कहा कि हम सब हिंदू ही है क्योंकि हिंदुस्तान में रहते है और सभी का सनातन धर्म से ही उद्भव है हम सब को एकजुट रहना है और विघटनकारी ताक़तो से लड़ना है । फाइट फ...

उमा दीदी यानि डॉ संघमित्रा देसाई नहीं रहीं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। संपूर्ण क्रांति विद्यालय, (वेडछी, गुजरात) की संचालिका तथा नारायण देसाई की सुपुत्री डॉ संघमित्रा गाडेकर (उमा दीदी) का निधन हो गया । उनकी बेटी दुआ ने कि मॉं को यानि उमा दीदी को हार्ट अटैक हुआ था। फिर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी हुई। लेकिन वह रिकवर नहीं कर पायीं। उनके हार्ट वॉल में छेद हो गया था। उमा दीदी पेशे से डॉक्टर रही थीं। लेकिन कई दशकों से उन्होंने अपना जीवन सर्वोदय के काम में पूरी तरह समर्पित कर दिया था। इस दुनिया से नारायण देसाई के विदा होने के बाद संपूर्ण क्रांति विद्यालय का कामकाज सालों से वही सॅंभालती आ रही थीं। गांधी जी के सहयोगी रहे महादेव देसाई के पुत्र नारायण देसाई द्वारा स्थापित यह विद्यालय अहिंसक समाज रचना के उद्देश्य से कार्यकर्ता प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है। वेदछी के इस विद्यालय को बाबू भाई यानि नारायण देसाई ने संपूर्ण क्रांति विद्यालय स्थापित किया था। डॉ संघमित्रा गाडेकर यानी उमा दीदी, नचिकेता देसाई और अफलातून देसाई की बड़ी बहन थीं। नचिकेता देसाई (मुन्नू भाई) को हम पहले ही खो चुके हैं।