संदेश
एम्स जम्मू में एक स्थायी जयपुर फुट केन्द्र स्थापित होगा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर l ऑल इण्डिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइन्स एम्स जम्मू ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) जयपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस का उद्देश्य एम्स जम्मू में एक स्थायी जयपुर फुट केन्द्र स्थापित करना हैं जो विशेष रूप से जम्मू क्षेत्र से दिव्यांगों को चलने-फिरने योग्य बनाएगा । बी.एम.वी.एस.एस. जयपुर के मुख्य संरक्षक और डा. देवेन्द्र राज मेहता ने बताया कि एम्स जम्मू के सीईओ प्रो. डॉ. शक्ति कुमार गुप्ता, बी.एम.वी.एस.एस. जयपुर के अध्यक्ष सतीश मेहता और दोनों संस्थानों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और संकाय सदस्यों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर जम्मू में हस्ताक्षर किए गए। बी.एम.वी.एस.एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक और डा. देवेन्द्र राज मेहता ने कहा कि एम्स भोपाल के बाद एम्स जम्मू से हुए समझौते का बडा लाभ दिव्यांगों को मिलेगा। एम्स जम्मू में प्रस्तावित जयपुर फुट सेंटर, एक विशेष सुविधा के रूप में कार्य करेगा जहां कृत्रिम अंग और अन्य सहायताएं जैसे कैलीपर्स आदि मिलेंगे। इसकी सेवाएं लाभार्थियों को पूरी तरह से निःशुक्ल दी जाए...
पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय स्मृति आर्ट कैंप में कलाकार हुए सम्मानित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय म्यूज़ियम में पांच दिवसीय कला शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में मौसम की कड़ी गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में युवा कलाकारों ने उत्साह के साथ भाग लिया। शिविर का उदघाटन कमल विजयवर्गीय ने स्व . रामगोपाल विजयवर्गीय के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीपप्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय का महाप्रयाण अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था । चित्रकार व कवयित्री डॉ अन्नपूर्णा शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। उन्होंने कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु कई उपयोगी टिप्स भी दिए। उन्होंने रामगोपाल विजयवर्गीय के साथ अपनी कुछ स्मृतियां भी साझा कीं। समारोह के समन्वयक व संयोजक प्रबोध कुमार गोविल ने बताया कि शिविर में कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों में से म्यूज़ियम में प्रदर्शन के लिए चित्रों का चयन किया गया है। इन्हीं में से चुनिंदा स्तरीय कलाकृतियों को 5000 रू प्रत्येक के नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कुछ कलाकृतियों को रू 1100 के सांत्वना पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए । इन चि...
द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार-मीट इन इंडिया कानक्लेव में दुनिया भर के पर्यटन विशेषज्ञ
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार पूरे भारत में उभरते गंतव्यों और अभिनव पर्यटन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावशाली मंच है। 53 देशों के 270 विदेशी टूर ऑपरेटर्स, 300 बूथ्स और 11,000 से अधिक B2B बैठकों के साथ, 14वां संस्करण जीआईटीबी को वैश्विक पर्यटन बाजारों तक पहुंचने के एक प्रवेश द्वार के रूप में मज़बूती से स्थापित करता है। यह बात भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत ने 14वें जीआईटीबी के उद्घाटन सत्र में कही। यह आयोजन फिक्की द्वारा भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के साथ मिलकर जयपुर में किया जा रहा है। मंत्री शेखावत ने कहा कि जीआईटीबी भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत करने और इसके पर्यटन परिदृश्य की विशाल विविधता को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसमें सांस्कृतिक पर्यटन, एमआईसीई , वैलनेस और इको-टूरिज्म शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेशनल कांग्रेस एंड कन्वेंशन एसोसिएशन (आईसीसीए) जो एमआईसीई उद्योग की वैश्विक संस्था है में भारत को हाल ही में मिली सदस्यता एक समय के अनुकूल ...
सिनेमा की आत्मा को छूने की एक नई पहल है फिल्मोर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : फिल्मी दुनिया में, एक नई किरण फूट पड़ी है 'फिल्मोर'। संगोष्ठी में, फिल्मोर ने फिल्मी पत्रकारिता के परिदृश्य को बदलने का संकल्प लिया है। यह एक वैचारिक आंदोलन है, जो सिनेमा को मनोरंजन से कहीं बढ़कर, सामाजिक संवाद और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त माध्यम बनाने का सपना देखता है। संगोष्ठी में फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने कहा कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज का दर्पण होना चाहिए। यह विचार फिल्मोर के दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो पर्दे के पीछे की कहानियों को उजागर करने और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने का इरादा रखता है। फिल्मोर की संस्थापक और सीईओ सैंजला ने स्पष्ट किया कि यह पहल टीआरपी की अंधी दौड़ में खोई हुई पत्रकारिता को सही दिशा दिखाने का प्रयास है। उनका कहना है कि फिल्मोर सेलिब्रिटी गॉसिप से ऊपर उठकर सभ्यता की कहानियों को सामने लाएगा, जो रेड कार्पेट और सतही चर्चाओं से परे, सिनेमा की गहराई और उसके महत्व को समझने पर केंद्रित होगा। फिल्मोर के क्रिएटिव डायरेक्टर अनिल शारदा ने इसे 'प्रतिरोध का मंच' बताते हुए कहा कि आज जब हर खबर जल्दबाजी में परो...
एक कोना भर बुढ़ापा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० श्याम कुमार कोलारे ० शहर से लौटते हुए कदम खुद-ब-खुद उस रास्ते की ओर मुड़ गए, जहाँ कभी मेरी ज़िंदगी की सबसे कीमती सीखें मिला करती थीं। वो पुराना सा घर, जिसके आँगन में खेलते हुए मैंने बचपन जिया था। वहीं खाट पर बैठा एक बूढ़ा चेहरा, जो कभी मेरी हर जिज्ञासा का जवाब होता था—आज एक थकी हुई परछाई बन गया था। "बाबा!" मैंने पुकारा। धूप से झुलसी झुर्रियों वाली आँखें हल्के से खुलीं और एक धीमी आवाज आई— "कौन? कान्हा है क्या?" "हाँ बाबा, मैं ही हूँ..."वो हल्की सी मुस्कराहट, जिसमें एक बनावटी जीवन्तता छिपी थी, चेहरे पर उभरी। "कैसे हो बाबा? बड़े कमजोर लग रहे हो…"बाबा ने मज़ाकिया लहजे में कहा,"कमजोर तो हूँ बेटा, उम्र तो 60 की है, पर लगता है जैसे 80 पार कर चुका हूँ…"मैं मुस्कुराया, पर उस मुस्कान में चिंता थी।"पर बाबा, सब तो ठीक है न? अच्छा घर है, सब साथ हैं, फिर क्या हुआ जो आप इतने बुझ से दिखते हैं? एक साल पहले जब मैं गया था, तो आप वही सजीले, ऊर्जावान बाबा थे... अब ये उदासी क्यों?"शायद मेरे सवाल ने उनके भीतर की चुप्पी को तोड़ दिया। उन्होंने मु...
दिल्ली भाजपा के 204 नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के संगठन चुनाव प्रभारी महेन्द्र नागपाल ने संगठन पर्व के अंतर्गत 204 नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की। महेन्द्र नागपाल ने कहा कि भाजपा संगठन निर्माण को पर्व के रूप में मनाती है। पार्टी में संगठन निर्माण की एक स्वस्थ परम्परा है और उसी का पालन करते हुए हमने 35 से 45 वर्ष आयु के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में भागीदारी का अवसर दिया और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मंडल चुनाव अधिकारी बनाया। चुनाव अधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष के सभी मतदाता कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की और उसके आधार पर हमने 204 मंडल अध्यक्षों की सूची तैयार कर जारी की है। शेष मंडल अध्यक्षों पर आंतरिक चर्चा के बाद निर्णय बहुत शीघ्र होगा। महेन्द्र नागपाल ने कहा है की पार्टी ने अधिकांश मंडल अध्यक्ष 35 से 45 आयु वर्ग के बना कर संगठन को नई उर्जा दी है।