पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय स्मृति आर्ट कैंप में कलाकार हुए सम्मानित

० आशा पटेल ० 
जयपुर | पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय म्यूज़ियम में पांच दिवसीय कला शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में मौसम की कड़ी गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में युवा कलाकारों ने उत्साह के साथ भाग लिया। शिविर का उदघाटन कमल विजयवर्गीय ने स्व . रामगोपाल विजयवर्गीय के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीपप्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय का महाप्रयाण अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था । चित्रकार व कवयित्री डॉ अन्नपूर्णा शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। उन्होंने कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु कई उपयोगी टिप्स भी दिए। उन्होंने रामगोपाल विजयवर्गीय के साथ अपनी कुछ स्मृतियां भी साझा कीं।
समारोह के समन्वयक व संयोजक प्रबोध कुमार गोविल ने बताया कि शिविर में कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों में से म्यूज़ियम में प्रदर्शन के लिए चित्रों का चयन किया गया है। इन्हीं में से चुनिंदा स्तरीय कलाकृतियों को 5000 रू प्रत्येक के नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कुछ कलाकृतियों को रू 1100 के सांत्वना पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए । इन चित्रों को शिविर के अंतिम दिन देखने वालों के लिए प्रदर्शित किया गया जहां इनका अवलोकन करने वालों में शहर के कई कलाकार तथा साहित्य प्रेमी भी शामिल रहे। इस अवसर पर कलाप्रेमी अतिथियों को रामगोपाल विजयवर्गीय के चित्रों का नायब कलेक्शन भी देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ ।
समारोह में स्व. राम गोपाल विजयवर्गीय के साहित्यिक अवदान पर भी विश्लेषणात्मक चर्चा की गई जिसमें सर्व नरेंद्र शर्मा कुसुम, विनोद भारद्वाज, वीना चौहान, कविता मुखर, रमेश खत्री, डॉ संजीव चौधरी, रेणु शाही आदि शामिल रहे।  नरेंद्र शर्मा कुसुम ने कहा कि राम गोपाल विजयवर्गीय की कला और साहित्य देश ही नहीं बल्कि समय की धरोहर है जो अन्य रचनाकारों की प्रेरणा बनी रहेगी। विजयवर्गी की कुछ साहित्यिक रचनाओं का पाठ भी इस अवसर पर किया गया। कविता मुखर और शिल्पी ने उनकी कविता का पाठ किया।
भाग लेने वाले सभी कलाकारों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी को 500 रू का नकद भुगतान किया जाए। इस में सम्मानित कलाकार -1. 5000 रू संध्या 2. 5000 रू गोरल कंसल 3. 5000 रू गौरव सोनी 4. 5000 रू हर्ष कुमार सैन 5. 5000 रू विपुल दाधीच 6.सांत्वना पुरस्कार 1100 रू सौरभ यादव 7. सांत्वना पुरस्कार 1100 रू मनस्विनी 8. सांत्वना पुरस्कार 1100 रू शीला पुरोहित
9. सांत्वना पुरस्कार 1100 रू अनंत विजयवर्गीय ट्रस्ट द्वारा पिछली सभी प्रतियोगिताओं से कुछ कलाकृतियों को जापान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए भी चुना गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान