संदेश

जम्मू-कश्मीर,पंजाब,चंडीगढ़,राजस्थान तथा गुजरात के तकनीकी और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी : डॉ. जितेंद्र सिंह

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी सिल्ली : जम्मू-कश्मीर,पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान तथा गुजरात के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में स्थित तकनीकी और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, श्रीनगर और लेह में महत्वपूर्ण आईएमडी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग डॉ जितेंद्र सिंह ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर देश भर में तकनीकी और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी विभागों के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक बुलाई। बैठक में विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर, पंजाब, लद्दाख और भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में अनुसंधान और वैज्ञानिक सुविधाओं की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा पर धयान केंद्रित किया गया। डॉ. जितेंद्र सिंह ने विशेष रूप से सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम)-जम्मू, सीएसआईआर-केंद...

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं,बल्कि राजनीतिक,सामाजिक इच्छा शक्ति का प्रतीक है : रक्षा मंत्री

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  लखनऊ :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस एकीकरण और परीक्षण सुविधा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर अपने वर्चुअल संबोधन के दौरान कहा, “ ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक था।” उन्होंने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और सशस्त्र बलों की क्षमता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन बताया, जिसने उन निर्दोष परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया, जिन्होंने भारतीय धरती पर भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों के हाथों अपने प्रियजनों को खो दिया था। रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को इस बात का सबूत बताया कि जब भी भारत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो सीमा पार की जमीन भी आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सुरक्षित नहीं होती। उन्होंने कहा कि "उरी में हुई आतंकी घटना के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद की गई एयर स्ट्राइक और अब पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई कई स्ट्राइक के जरिए दुनिया ने देख लिया है कि अगर भारत की धरती पर कोई भी आतंकी हमला होता है, तो वह क्या कर ...

"जामुन का पेड़" नाटक प्रशासनिक व्यवस्था पर चोट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। बरसो से ढोह रहे लचर प्रशासनिक व्यवस्थाओं की त्रासदी में एक आम आदमी किस तरह से पिस रहा है। इस पर करारा व्यंग्य प्रेस क्लब सभागार में मंचित नाटक ‘‘जामुन का पेड़‘‘ में देखने को मिला। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा एवं मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, निखलेश शर्मा, दीपक सैनी, अनिता शर्मा, विकास आर्य ने मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मशहूर कहानीकार कृष्ण चन्दर की कालजयी कहानी" जामुन का पेड़" का नाटय रूपान्तरण नीरज गोस्वामी ने किया। कथासार जामुन के पेड़ तले दबे एक आदमी को निकालने के लिए कितनी प्रशासनिक बाधाएं पैदा हो रही है और यही हमारे सरकारी प्रशासनिक तंत्र की त्रासदी भी है, जिसे आज भी एक सामान्य नागरिक भोग रहा है। नाटक में सरकारी मशीनरी के क्रियाकलापों पर गहरी चोट की गई।सरकारी फाइलों में ही समस्याओं का समाधान ढूढ़ा जा रहा है। नाटक का निर्देशन गुरविन्द्र सिंह पुरी रोमी ने क...

"मारवाड के गाँधी-अशोक गहलोत" का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर| राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने "मारवाड के गाँधी- अशोंक गहलोत" नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक स्वच्छ नगर संस्था, जयपुर के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष स्व.डा. सत्यनारायण सिंह, पूर्व आई.ए.एस. हैं। इस अवसर पर राजीव अरोडा, अध्यक्ष स्वच्छ नगर संस्था, एम.एल. कुमावत पूर्व आई.पी.एस., प्रो. बी.एम.शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग इकराम राजस्थानी, प्रसिद्द शायर और साहित्यकार, घनश्याम मेहर विधायक, टोडाभीम,  एम.एल. सैनी, भरत कुदाल, सत्येन चतुर्वेदी, राम सिंह मीणा, सदस्य, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, श्रीमती सज्जन पोसवाल सदस्य राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, युवराज सामंत, एडवोकेट, रमाकांत दाधिच पत्रकार, हेमन्त शर्मा, विजेन्द्र मिश्रा, राधेश्याम उपाध्याय तथा पुस्तक की सम्पादक मंजू शर्मा के अतिरिक्त स्वच्छ नगर संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे। डॉ. सत्यनारायण सिंह के ज्येष्ठ पुत्र प्रो. (डॉ.) रिपुन्जय सिंह ने बताया है कि "मारवाड़ के गाँधी-अशोक गहलोत एक अद्भुत कृति है जिसमें वरिष्ठ प्रशासक सेवानिवृत आई.ए.एस. अधिकारी स्व. डॉ. सत्यनारायण स...

अभिकल्प द्वारा हास्य नाटक रस मलाई का मंचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली। दिल्ली की नाट्य संस्था अभिकल्प द्वारा हास्य नाटक रस मलाई का मंचन अक्षरा सभागार नई दिल्ली में किया गया। भावना बलसावर द्वारा लिखित पति पत्नी की नोक झोंक और एक झूठ को छिपाने के लिए कई झूठ बोलने से उत्पन्न हास्य परिस्थितियों को इस नाटक में दर्शाया गया है जिसने दर्शकों हसां हसां कर लोटपोट कर दिया। बाबू भाई, अर्चना कुमारी, इशा अंसारी, डा. मोहन कुमार, मनोज हैरी एवं पिंकी गौतम की मंच अदाकारी ने समां बांध दिया। राजेश कुमार बैक स्टेज व प्रेम भारती गीतकार का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा। नाटक का निर्देशन दीपक गुरनाणी ने किया था।

मणिपाल हाॅस्पिटल जयपुर में मदर्स डे एवम ल्यूपस डे के अवसर पर हैल्थ टाॅक शो का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : मणिपाल हाॅस्प्टिल व क्वींस ऑफ जयपुर एवं नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान व सपनाज ड्रीम्स चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में एक हेल्थ टॉक शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के बारे में जागरूक करना था। मणिपाल हाॅस्प्टिल के डाॅ. अखिल गोयल गठिया रोग चिकित्सक व डॉ नेहा गोदारा, डॉ मनीषा गुप्ता स्त्री एवं प्रसुति रोग चिकित्सक ने महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं व उनके समाधान के बारे में बताया व कहा की थोडा बहुत जीवनषैली में बदलाव करके महिलायें इन सबसे छुटकारा पा सकती है। डाॅ. अखिल गोयल ने बताया की महिलाओं में ल्यूपस की बिमारी बहुत होती है, जो की आगे चलकर भयानक रुप ले सकती है। किन्तु जागरुक रहने से इसको प्रारम्भ में ही दूर किया जा सकता है। क्वींस क्लब ऑफ जयपुर की निदेशक रितु दवे ने बताया कि इस टॉक शो का मकसद महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान के प्रति जागरूक करना रहा। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ...

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने शुरू किया ‘ओरल कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता अभियान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने मर्क स्पेशलिटीज के साथ मिलकर समय पर और प्रभावी पहल करते हुए हैश टैग Act Against Oral Cancer के साथ “ओरल कैंसर से बचाव के लिए दो मिनट की जाॅच अभियान शुरू किया। डॉ. अजय बापना, निदेशक और एचओडी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग भगवान महावीर कैंसर हाॅस्पिटल ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी प्रयास का उद्देश्य लोगों को दर्पण का उपयोग करके त्वरित स्व-जांच करने के लिए प्रोत्साहित करके मौखिक कैंसर के मामलों में हो रहीं खतरनाक वृद्धि को कम करना है।  जो लगभग सभी के लिए हमेशा उपलब्ध होते हैं। विशेषज्ञों ने आमजन से मुंह में सफेद या लाल धब्बे, ठीक न होने वाले अल्सर या अस्पष्टीकृत रक्तस्राव, लगातार सूजन या आवाज में बदलाव जैसे चेतावनी संकेतों पर ध्यान देने का आग्रह किया। त्वरित दर्पण जांच के माध्यम से प्रारंभिक पहचान समय पर उपचार और छूटे हुए अवसर के बीच अंतर ला सकती है। दर्पणों को जागरूकता के उपकरण में बदलकर, विशेषज्ञ आमजन को केवल दो मिनट में अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बना रहे हैं क्योंकि प्रारंभिक कार्रवाई स...