सीए संस्थान जयपुर द्वारा सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2025 का आयोजन
० आशा पटेल ० जयपुर। भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा सीए स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च-2025 के अंतर्गत भाषण कला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का शाखा स्तरीय आयोजन बोर्ड ऑफ स्टडीज (ऑपरेशन्स) के तत्वावधान में शाखा परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मनीष पारीक, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर – ओएनजीसी एवं पूर्व उपमहापौर उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें सकारात्मक सोच, निरंतर अभ्यास और सही दिशा में प्रयास करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव एवं सचिव सीए यश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च-2025 देशभर के सीए छात्रों के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा, ज्ञान और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करना है। यह प्रतियोगिता आमतौर पर तीन चरणों—शाखा स्तर, क्षेत्रीय स्तर और अखिल भारतीय स्तर—में आयोजित की जाती है, जिनमें प्रत्येक स्तर पर छात्रों के ज्ञान, तर्कशक्ति एवं प्र...