संदेश

सीए संस्थान जयपुर द्वारा सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2025 का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा सीए स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च-2025 के अंतर्गत भाषण कला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का शाखा स्तरीय आयोजन बोर्ड ऑफ स्टडीज (ऑपरेशन्स) के तत्वावधान में शाखा परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मनीष पारीक, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर – ओएनजीसी एवं पूर्व उपमहापौर उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें सकारात्मक सोच, निरंतर अभ्यास और सही दिशा में प्रयास करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव एवं सचिव सीए यश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च-2025 देशभर के सीए छात्रों के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा, ज्ञान और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करना है। यह प्रतियोगिता आमतौर पर तीन चरणों—शाखा स्तर, क्षेत्रीय स्तर और अखिल भारतीय स्तर—में आयोजित की जाती है, जिनमें प्रत्येक स्तर पर छात्रों के ज्ञान, तर्कशक्ति एवं प्र...

रीको औद्योगिक क्षेत्रों में वाणिज्यक, होटल,नर्सिंग होम व आवासीय भूखण्डों की होगी ई-नीलामी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। रीको इकाई कार्यालय जयपुर (उत्तर), जयपुर (दक्षिण), जयपुर (ग्रामीण) व ईपीआईपी सीतापुरा के अधीन विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में वाणिज्यिक, होटल, नर्सिंग होम व आवासीय भूखण्डों का ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन किया जा रहा है। के.के. कोठारी, वरि. उप महाप्रबंधक ने बताया है कि जयपुर के 12 औद्योगिक क्षेत्रो में 11 आवासीय भूखण्ड एवं 27 गैर औद्योगिक भूखण्ड ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन हेतु उपलब्ध है। औद्योगिक क्षेत्र झोटवाडा विस्तार (प्रथम चरण) में 01 भूखण्ड नर्सिंग होम, 01 वाणिज्यिक भूखण्ड, विष्वकर्मा विस्तार में 02 वाणिज्यिक भूखण्ड, 03 आवासीय भूखण्ड, अपैरल पार्क औद्योगिक क्षेत्र में 01 वाणिज्यिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र बस्सी में 01 डिस्पेंसरी भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र कूकस में 02 आवासीय भूखण्ड, बगरू विस्तार द्वितीय चरण में 02 आवासीय भूखण्ड, 01 संस्थानिक भूखण्ड, 02 वाणिज्यिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र कांट कालवाड विस्तार में 02 होटल हेतु भूखण्ड, बगरू विस्तार में 01 वाणिज्यिक भूखण्ड, 01 नर्सिंग होम, औद्योगिक क्षेत्र दूदू में 01 वाणिज्यिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र बिन्दायका ...

बिरला ओपस प्राइम की ‘प्राइम एक्सप्रेस’ करेगी 125 दिनों में 44 शहरों का सफर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : बिरला ओपस पेंट्स के इंस्टीट्यूशनल डिवीजन, बिरला ओपस प्राइम ने 'प्राइम एक्सप्रेस' की शुरुआत की। यह एक ऑन-रोड अनुभव केंद्र है, जिसका मकसद बड़े ग्राहकों (जैसे बिल्डर्स, आर्किटेक्ट्स आदि) द्वारा पेंट सॉल्यूशन्स के उपयोग का तरीका बदलना है। इस कैंपेन की शुरुआत मुंबई में बिरला ओपस के मुख्यालय और दिल्ली के ज़ोनल ऑफिस से हुई। आने वाले 125 दिनों में, दो प्राइम एक्सप्रेस बसें 44 शहरों का दौरा करेंगी। यह पूरा अभियान 180 दिनों तक चलेगा। इसका मकसद बिरला ओपस प्राइम की नई और एडवांस पेंट टेक्नोलॉजी को सीधे बिल्डर्स, डेवलपर्स, कॉरपोरेट्स, सरकारी एजेंसियों और आर्किटेक्ट फर्मों तक पहुँचाना है। इस पहल के ज़रिए बिरला ओपस प्राइम पूरे देश में लगभग 10,000 से ज़्यादा डिज़ाइन और कंस्ट्रक्शन प्रोफेशनल्स तक पहुंचने वाला है। दोनों प्राइम एक्सप्रेस बसों का अंदरूनी डिज़ाइन मशहूर आर्टिस्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर और डिज़ाइन इंफ्लुएंसर कनक नंदा ने खासतौर पर तैयार किया है। इसका मकसद यह है कि हर कोना ग्राहकों को बेहतरीन और प्रीमियम अनुभव दे। बसों में दिलचस्प एक्सपीरियंस जोन्स हैं बाहरी, आंतरिक,...

उत्तराखंडी बोली-भाषा की कक्षाओं का शुभारंभ

चित्र
० योगेश भट्ट ०    शालीमार गार्डन,साहिबाबाद,गाजियाबाद  : उत्तरांचल भ्रातृ समिति द्वारा मैट्रिक्स अकादमी के सहयोग से उत्तराखंडी बोली-भाषा (कुमाऊँनी एवं गढ़वाली) की कक्षाओं की द्वितीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हमारी समृद्ध भाषाई विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ना है। कार्यशाला के 32 छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 14 नए छात्र/छात्राएं जुड़े और इसके अलावा 18 थे। इस अवसर पर चंद्र मोहन केमनी, जनक भट्ट एवं भावना धौलाखंडी ने बच्चों को उत्तराखंडी भाषाओं की विशेषताओं एवं उनके महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले नरेश देवरानी, सेनानी हरीश खर्कवाल, महिपाल रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, विजय जुगरान, अर्जुन पटवाल एवं अनिल नौटियाल, मुख्य अतिथि विक्रम पंवार एवं पूर्व अध्यक्ष दरवान सिंह नेगी थे। इस अवसर पर उपस्थित कुशल सिंह मनराल, प्रकाश धौलाखंडी, प्रकाश भारद्वाज एवं श्रीमती हेमा नेगी (धर्मपत्नी दरवान सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष) समिति विशेष रूप से भूपेंद्र रावत  जिन्होंने मैट्रिक्स अकादमी को कार्यशाला हेतु उत्तराखंडी सम...

प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि जो युद्ध विराम हुआ है उसकी शर्तें क्या है : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। देश की सेना एवं सशस्त्र बलों के शौर्य व सफलता के सम्मान में बाड़मेर में कांग्रेस पार्टी द्वारा जय हिंद सभा आयोजित की गई जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी से सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्यप्रदेश प्रभारी  हरीश चौधरी, एआईसीसी सचिव चिरंजीराव, रित्विक मकवाना, सांसद उम्मेदाराम, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हेमाराम चौधरी सहित पूर्व सैनिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्तागण शामिल रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान की वीरधरा के लोग जो तपती हुई भूमि से सीमा की रक्षा करने के लिए वीर सैनिक देती है, वहां के लोग सेना के पराक्रम व शौर्य के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतीय और हर राजस्थानी को हमारे देश की सेना के शौर्य प...

श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : श्रीदेव सुमन टिहरी रियासत की राजशाही के विरुद्ध विद्रोह कर बलिदान देने वाले भारत के अमर स्वतंत्रता सेनानी थे। श्रीदेव सुमन का जन्म टिहरी गढ़वाल जिले की बमुण्ड पट्टी के ग्राम जौल में हुआ था। इनके पिता का नाम हरिराम बड़ोनी और माता का नाम तारा देवी था। श्री देव सुमन, जिन्हें श्री दत्त बडोनी के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वतंत्रता सेनानी, राजशाही विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक के रूप ,ें लोकप्रिय थे।  उनका जन्म 25 मई 1915 को टिहरी गढ़वाल रियासत में हुआ था और 25 जुलाई 1944 को उनकी मृत्यु हो गई. दिल्ली के गढ़वाल भवन में   श्रीदेब सुमन ट्रस्ट द्वारा  श्री देव सुमन की याद में एक श्रद्धांजलि सभी का आयोजन किया गया।  इस श्रद्धांजलि सभी में दिल्ली ,उत्तराखंड के लोगों ने श्री देव सुमन के जीवन,उनके सामाजिक आंदोलन और एक लेखक के रूप में उनके योगदान को याद किया साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी।  इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।  श्री देव सुमन टिहरी गढ़वाल रियासत में राजशाही के खिलाफ आवाज उठाने और लोगों को ...

Delhi श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा

चित्र