संदेश

Jaipur : The Winning Formula सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता : के.जे.अल्फोंस

चित्र

आकाश इंस्टीट्यूट कोलकाता द्वारा उड़ान 2025 वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : आकाश इंस्टीट्यूट, कोलकाता द्वारा उड़ान 2025, वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन जी.डी. बिड़ला सभागार, कोलकाता में किया गया, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव मनाना और उन्हें सम्मानित करना था। यह कार्यक्रम शैक्षणिक उत्कृष्टता को मान्यता देने और निरंतर सीखने व परिश्रम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रेरित करने की दिशा में एक पहल है। उड़ान के माध्यम से हमारा उद्देश्य केवल शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना ही नहीं, बल्कि उनके समर्पण और सफलता को प्रदर्शित कर अन्य छात्रों को भी प्रेरित करना है। इस वर्ष केवल कोलकाता केंद्रों से ही, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 400 से अधिक छात्रों ने 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 100 से अधिक छात्रों ने 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। हम अपने छात्रों के प्रयासों की सराहना करने और उन्हें पहचान देने पर गर्व महसूस करते हैं, और यही कारण है कि हमने सम्मान कार्यक्रम उड़ान की शुरुआत की है।

Icai की जयपुर शाखा ने किया CFO Next Forum 2025 का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की कमिटी फॉर मेंबर्स इन इंडस्ट्री एंड बिज़नेस के तत्वावधान में, ICAI की जयपुर शाखा द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट सदस्यों के लिए "CFO Meet 2025" का आयोजन जयपुर में किया गया। सेंट्रल काउंसिल मेंबर एवं कार्यक्रम निदेशक सीए सतीश कुमार गुप्ता तथा सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उद्योग जगत के अग्रणी सीएफओ ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बदलते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में सीएफओ की भूमिका को पुनर्परिभाषित करते हुए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ESG, वित्तीय नियोजन तथा कॉर्पोरेट प्रशासन जैसे समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श और ज्ञान-साझाकरण को प्रोत्साहित करना था। मुख्य अतिथि सतीश कुमार गर्ग (प्रिंसिपल ऑडिटर जनरल, राजस्थान) एवं विशिष्ट अतिथि आत्मा सर (आर.ओ.सी.-राजस्थान) ने कहा कि वर्तमान दौर में सीएफओ की भूमिका केवल वित्तीय प्रबंधन तक सीमित न रहकर पालिसी निर्धारण, कॉर्पोरेट गवर्नेंस, रिस्क मैनेजमेंट और सतत विकास की दिशा में निर्णायक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐस...

व्यवसायी व समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला बने कैट के प्रदेशाध्यक्ष

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भारतीय एवं कैट की राष्ट्रीय स्ट्रेटेजिक एडवाइजर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय महासचिव व दिल्ली से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ समाजसेवी व ज्वेलर्स राजू मंगोड़ीवाला को नियुक्त किया है। दर्जनो संस्थाओं व एनजीओ से जुड़े राजू मंगोड़ीवाला जयपुर के प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं। दिल्ली स्थित सांसद आवास पर सांसद व राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने वरिष्ठ पदाधिकारियों द्धारका प्रसाद खंडेलवाल, मनोज गोयल, महेन्द्र गुप्ता, सुरेश खंडेलवाल व हेमंत प्रभाकर की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र जारी किया । इस नियुक्ति पर व्यवसायी राजू मंगोड़ीवाला ने संस्था व उच्च पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुये कार्य करने व नये पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का विश्वास दिलाया । राजू मंगोड़ीवाला की नियुक्ति पर वैश्य समाज राजस्थान के युवा प्रभारी मुकेश विजय ने बधाई देते हुये कहा कि राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व मे दर्जनों संस्थाओं के सा...

पिंकसिटी प्रेस क्लब में हुआ समर कैम्प का आगाज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर का आगाज प्रेस क्लब सभागार में किया गया। समर कैम्प शुभारम्भ के अवसर पर खाद्य एवं सुरक्षा के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के व्यक्तित्व में सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने प्रतिभागियों को डे वाई डे सीखने की प्रेरणा दी। 10 दिवसीय समर कैम्प शुभारम्भ के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि बाल अभिरूचि शिविर के माध्यम से क्लब परिवार के बच्चों को विभिन्न विधाओं में पारंगत करना है ताकि वे भविष्य में किसी भी मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके। शिविर में कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद शर्मा ,शिविर संयोजक अनिता शर्मा ,कार्यकारिणी सदस्य निखलेश शर्मा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, विकास आर्य, ओमवीर भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह शेखावत, राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा राजू सहित अनेक पत्रकार एवं परिजन उपस्थित थे।

क्विक हील टेक्नोलॉजीज़ ने साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए AntiFraud.AI का फ्रीमियम मॉडल लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पुणे : बढ़ते साइबर खतरों और आम लोगों की डिजिटल गतिविधियों में तेजी को देखते हुए, भारत की साइबर सुरक्षा कंपनी क्विक हील टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड ने AntiFraud.AI का फ्रीमियम वर्जन लॉन्च किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते डिजिटल मोर्चा भी उतना ही अहम हो गया है जितना पारंपरिक युद्धक्षेत्र। AntiFraud.AI की एक खासियत यह है कि यह न केवल फोन पर मौजूद खतरनाक ऐप्स का पता लगाता है, बल्कि उन छिपे हुए या अदृश्य ऐप्स को भी खोज निकालता है जो यूज़र की जानकारी के बिना चुपचाप काम करते हैं। आमतौर पर ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल फिशिंग, जासूसी सॉफ्टवेयर और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए किया जाता है। AntiFraud.AI इन ऐप्स को लेकर यूज़र को सतर्क करता है और उन्हें हटाने या नियंत्रित करने के सुझाव देता है। इस तरह यह हर मोबाइल यूज़र के लिए एक जरूरी सुरक्षा परत बन जाता है। लोगों को स्कैम, स्पायवेयर और साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने की तात्कालिक आवश्यकता को समझते हुए, क्विक हील ने इस समाधान को फ्रीमियम मॉडल में उपलब्ध कराया है, जिससे उपयोगकर्ता मुफ्त में बुनिया...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉरविक ने दिल्ली में किया विशेष मीडिया कार्यक्रम

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली,यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉरविक ने अपनी 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली में एक विशेष मीडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन के ज़रिए विश्वविद्यालय की छह दशकों की अकादमिक उपलब्धियों, शोध में योगदान, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में ग्लोबल चीफ कम्युनिकेशंस, मार्केटिंग एंड कंटेंट ऑफिसर अजय टेली और डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशंस – कॉरपोरेट ब्रांड सतनाम राणा-ग्रिंडले शामिल थे। विशेष रूप से यूके से भारत आए ताकि भारतीय मीडिया से संवाद कर सकें और भारत के साथ विश्वविद्यालय के संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में संवाद कर सकें। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ने भारत और यूनाइटेड किंगडम में अपनी शिक्षा, शोध और औद्योगिक साझेदारियों पर प्रकाश डाला। इसमें टाटा समूह के साथ 25 वर्षों की साझेदारी भी शामिल रही। साथ ही, कार्यक्रम में वॉरविक के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को भी सराहा गया, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और भारत में भी नवाचार व उद्यमिता के ज़रिए योगदान दे रहे हैं। उन्हीं में से एक ममता मरासिनी, जिन्होंने वॉरविक बिज़नेस स्कूल से एमएसस...