प्राइड@गोदरेज 2025 : LGBTQIA+ की आवाज़ और व्यवसायों को सशक्त बनाना
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : Pride\@Godrej ने गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के भीतर सांस्कृतिक समावेशन के दस वर्षों के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए एक ऐसा मंच तैयार किया है, जहां प्रामाणिक क्वीयर कहानियां, उद्यमशीलता की भावना और कलात्मक अभिव्यक्ति को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जा सके। समूह ने अपने मुख्यालय गोदरेज वन में एक प्राइड मार्च का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व गोदरेज इंडस्ट्रीज कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शाह ने किया इसमें संगठन के सीनियर लीडर्स ने भी भाग लिया। यह मार्च LGBTQIA+ समुदाय के प्रति एकजुटता का सशक्त प्रदर्शन था, जिसमें भारत और दुनिया भर में गोदरेज के क्वीयर कर्मचारी और उनके सहयोगी शामिल हुए। Pride\@Godrej 2025 की (Queer Directions) का शुभारंभ वेस्टलैंड बुक्स के सहयोग से शुरू की गई एक अग्रणी प्रकाशन श्रृंखला है, जिसका उद्देश्य क्वीयर की आवाज़ और कहानियों को सामने लाना है। इस कार्यक्रम की शुरुआत पिच बाज़ार से हुई, जहां एक दर्जन से अधिक अप्रकाशित क्वीयर लेखकों को प्रकाशकों और मीडिया विशेषज्ञों से मिलने का अवसर मिला। साथ ही, एक क्वीयर बाज़ार में क्वीयर-स्वामित्व वाल...