डिज़ाइन जगत में क्यूम्युलस बोर्ड में अर्चना सुराना चुनी गईं
० आशा पटेल ०
जयपुर। आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस, जयपुर की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराना को क्यूम्युलस एसोसिएशन के 2025–2028 कार्यकाल के लिए बोर्ड सदस्य के रूप में चुना गया। यह चुनाव फ्रांस के नांतेस शहर में आयोजित क्यूम्युलस नांतेस 2025 कांफ्रेंस के दौरान हुआ। अर्चना सुराना ने डिज़ाइन शिक्षा को भारतीय सोच और सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हुए उसे वैश्विक पहचान दिलाई है।क्यूम्युलस एसोसिएशन एक वैश्विक संस्था है, जो 71 देशों के 400 से अधिक आर्ट, डिज़ाइन और मीडिया संस्थानों को जोड़ती है। इसकी स्थापना 1990 में आल्टो यूनिवर्सिटी (फिनलैंड) और रॉयल कॉलेज ऑफ़ आर्ट (यूके) द्वारा की गई थी।यह संस्था हर वर्ष दो बार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर डिज़ाइन शिक्षा और शोध को नया दृष्टिकोण देती है।अर्चना सुराना इससे पहले 2022 से 2025 तक क्यूम्युलस एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट रह चुकी हैं। वे लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर “वुमन इन डिज़ाइन” जैसे विषयों पर नेतृत्व करती रही हैं और डिज़ाइन क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर अर्चना सुराना ने कहा “जयपुर मेरी जड़ है और मुझे गर्व है कि इसी मिट्टी से निकलकर मैं आज दुनिया के सबसे बड़े डिज़ाइन मंच पर भारत और अपने शहर का प्रतिनिधित्व कर रही हूँ। डिज़ाइन सिर्फ़ कला नहीं, एक सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। मेरा उद्देश्य है कि हमारे युवा वैश्विक सोच के साथ आगे बढ़ें और भारत का नाम ऊंचा करें।”
टिप्पणियाँ