महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू को भावभीनी विदाई, डॉ.रविप्रकाश मेहरड़ा ने संभाला कार्यभार

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को पुलिस मुख्यालय, जयपुर में एक गरिमामय एवं भावभीनी विदाई दी गई। पारंपरिक रस्मों के साथ हुए इस समारोह में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। यह परंपरा जो राजस्थान पुलिस की संस्कृति और सम्मान की भावना को दर्शाती है। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आरएसी टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इससे पूर्व साहू ने महानिदेशक, एसीबी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा को कार्यभार सौंपा।
कार्यक्रम में डीजीपी डॉ. मेहरड़ा एवं डॉ. गोविंद गुप्ता सहित अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल, बिपिन पांडेय, दिनेश एमएन, अशोक राठौड़, भूपेंद्र साहू, मालिनी अग्रवाल, संजीब नार्जरी, प्रशाखा माथुर, बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, लता मनोज कुमार, बीएल मीणा और रुपिंदर सिंघ सहित आईपीएस अधिकारी विकास शर्मा, तेजस्विनी गौतम, आनंद शर्मा, परम ज्योति समेत अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने विदाई समारोह में भाग लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण के लिए राजस्थान पुलिस पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेगी। उन्होंने राज्य की जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई। अपने विदाई भाषण में उत्कल रंजन साहू ने कहा कि सवा साल के इस कार्यकाल में मैंने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया। राज्य सरकार, पुलिस विभाग और आमजन का सतत सहयोग मिला, जिसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा है और इसे बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सतर्कता, संयम और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।
समारोह में साहू ने पुलिस मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस भावपूर्ण क्षण ने पूरे माहौल को आत्मीयता और सम्मान से भर दिया। उल्लेखनीय है कि उत्कल रंजन साहू (RR: 1988 बैच) को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान