अजीम प्रेमजी यूनि द्वारा आशा पुस्तकालय के 3 छात्रों को 100% स्कॉलरशिप
० आशा पटेल ०
मिर्जामुराद,नागेपुर। तीन मेधावी छात्रो नागेपुर निवासी अनीश कुमार को बी ए समाजशास्त्र, अंजली सिंह को बी ए English (Honours) और अदमा गांव के विकास पटेल को बी एस सी बायोलॉजी में 100% स्कलरशिप के साथ अजीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला हैं। इन बच्चों को चार साल के यू जी प्रोग्राम पढ़ाई के लिए हर एक को 21 लाख 20 हजार रुपए कुल करीब 63 लाख साठ हजार रुपए का स्कॉलरशिप मिला है.
मिर्जामुराद,नागेपुर। तीन मेधावी छात्रो नागेपुर निवासी अनीश कुमार को बी ए समाजशास्त्र, अंजली सिंह को बी ए English (Honours) और अदमा गांव के विकास पटेल को बी एस सी बायोलॉजी में 100% स्कलरशिप के साथ अजीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला हैं। इन बच्चों को चार साल के यू जी प्रोग्राम पढ़ाई के लिए हर एक को 21 लाख 20 हजार रुपए कुल करीब 63 लाख साठ हजार रुपए का स्कॉलरशिप मिला है.
चयनित छात्र बुनकर, मजदूर और किसान परिवार के है. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में आशा ट्रस्ट और लोक समिति द्वारा संचालित आशा ज्ञान पुस्तकालय से जुड़े तीन मेधावी छात्रों को अजीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी बैंगलोर और भोपाल में यू जी प्रोग्राम में स्कॉलरशिप के साथ दाख़िला होने की खुशी में लोक समिति पुस्तकालय भवन में इन मेधावी बच्चों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया. आशा पुस्तकालय के संयोजक पंचमुखी सिंह ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया. लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और नागेपुर ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने मेधावी छात्रों को उपहार देकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी.
इस दौरान अजीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी में 2 वर्ष से स्कॉलरशिप के साथ पढ़ाई कर रही वर्षा पटेल ने सभी छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन और पढ़ाई के लिए अहम जानकारी दी. लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी और होनहार छात्रों की पढ़ाई हेतु स्कॉलरशिप के लिए अजीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिया जाता है, जिसमें से उत्तीर्ण कुछ प्रतिभावान मेधावी छात्रों को ही 100% स्कॉलरशिप दी जाती है.इन मेधावी छात्रों को मंज़िल तक पहुँचाने में आशा ज्ञान पुस्तकालय के संयोजक पंचमुखी सिंह, अवनीश, सी एल ई ट्रस्ट के राहुल पाण्डेय, शालिनी, सरिता, लीला बहन सिद्धार्थ और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी सहित कई स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा. चयनित मेधावी छात्रों ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया. ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने गांव का नाम रोशन करने वाले सभी छात्रों को बधाई दिया.
टिप्पणियाँ