संदेश

अफगानिस्तान में विकलांगों को लगाये जयपुर फुट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारत सरकार और विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) के संयुक्त प्रयास से आयोजित विकलांग पुर्नवास शिविर में 75 अफगान नागरिकों को कृत्रिम पैर लगाकर चलने फिरने योग्य बनाया गया ।बी.एम.वी.एस.ए के कोषाध्यक्ष विमल चौपड़ा के नेतृत्व में सात तकनीशियनों के दल ने जयपुर फुट विकलांगों को लगाए । अफगानिस्तान और भारत की मैत्री और स‌द्भाव के आधार पर इस शिविर का आयोजन किया गया। टीम के सदस्यों ने पाँचों दिन आए विकलांगों को कृत्रिम पैर लगाए । यह शिविर विदेश मंत्रालय के "इण्डिया फॉर ह्यूमैनिटीज़" कार्यक्रम के अन्तर्गत लगाया गया जिसका पूरा खर्च विदेश मंत्रालय ने वहन किया । बी.एम.वी.एस.एस. ने पूर्व में अफगान सरकार को सहयोग देकर काबुल में स्थाई पुर्नवास केन्द्र की स्थापना में भी सहयोग दिया है। बी.एम.वी.एस.एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता ने कहा कि इस  शिविर के आयोजन में भारत की अफगानिस्तान से मित्रता को बल मिलेगा। भारत सरकार के सौजन्य से मोजाम्बिक की राजधानी मापूतो में इस...

ICAI जयपुर शाखा द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर : भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की जयपुर शाखा द्वारा संस्थान के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में "विशाल रक्तदान जागरूकता रैली" का आयोजन वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP), जयपुर पर किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए विकास यादव ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना, युवाओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित करना, तथा "रक्तदान  जीवनदान" के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।  यह रैली न केवल सामाजिक सरोकार की एक सशक्त मिसाल रही, बल्कि ICAI की मानव सेवा एवं सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। शाखा सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि इस रक्तदान जागरूकता रैली में लगभग 150 से अधिक छात्र एवं सीए सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों ने पूरे मार्ग में आमजन को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व, इससे जुड़ी मानव सेवा की भावना, तथा समाज में रक्त की आवश्यकता की पूर्ति में युवाओं की भागीदारी का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रसारित किया। 1 जुलाई को भारतीय चार्टर्ड अका...

श्री परशुराम धर्मशाला ट्रस्ट दौसा के चुनाव में राजकुमार तिवाड़ी विजयी घोषित

चित्र
० आशा पटेल ०  दौसा। श्री परशुराम गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण धर्मशाला ट्रस्ट दौसा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष के चुनाव परशुराम धर्मशाला दौसा में संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर एडवोकेट राजकुमार तिवाड़ी, उपाध्यक्ष वैध विनोद कुमार शर्मा चांदपुर वाले, मंत्री मुकेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष गोविंद गौड़ और संगठन मंत्री पुरुषोत्तम जैमन (महादेवपुरा वाले) भारी बहुमत से निर्वाचित हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण शर्मा दुब्बी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ ग्रहण करवाने के बाद बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 548 वोट पड़े, जिसमें राजकुमार तिवाड़ी को 320 मत मिले।  इसके अलावा संगठन मंत्री पुरुषोत्तम जैमन का निर्वाचन निर्विरोध हुआ। मीडिया प्रभारी योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी रही। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने चाणक्य छात्रावास में पहुंचकर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद लिया और गौड सनाढ्य ब्राह्मण सभा जिला दौसा के जिला अध्यक्ष वैध लक्ष्मीकांत शर्मा (सिंगवाडा), चाणक्य छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष कैलाश भारद्वाज, उपाध्यक्ष बाबूलाल प...

चैंपियंस ऑफ आकाश' इवेंट में NEET और JEE एडवांस्ड 2025 के टॉपर्स का सम्मान किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड संस्थान ने छात्रों को नई चुनौतियों का सामना करते हुए एक सच्चे “प्रॉब्लम सॉल्वर” की तरह उभरने के लिए प्रेरित किया है। NEET UG 2025 की परीक्षा में इस बार पैटर्न और फॉर्मेट में बदलाव के साथ कठिनाई स्तर भी काफी बढ़ा था। JEE Mains और Advanced 2025 भी इसी तरह चुनौतीपूर्ण रहे। इसके बावजूद आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के छात्रों ने देशभर और विभिन्न राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया।  NEET UG 2025 में आकाश के छात्रों ने टॉप 10 में 5 रैंक हासिल की हैं AIR 2, 3, 5, 9 और 10। टॉप 100 में 35 रैंकर्स आकाश से हैं और 11 स्टूडेंट्स ने अपने-अपने राज्यों में टॉप किया है, जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादरा और नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, गोवा और दमन और दीव शामिल हैं। JEE Advanced 2025 में भी आकाश के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया है  टॉप 100 में 7 और टॉप 200 में 14 छात्र शामिल हैं, जो इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों क्षेत्रों में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की उत्कृष्...

एमेज़ॉन भारत में अपने फुलफिलमेंट सेंटर्स के पब्लिक टूर का आयोजन कर रहा है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : एमेज़ॉन ने भारत में अपने पब्लिक टूर प्रोग्राम, एमेज़ॉन टूर्स की घोषणा की। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को एमेज़ॉन के फुलफिलमेंट सेंटर्स में आने और यह देखने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है कि ग्राहकों को डिलीवरी पहुँचाने के लिए यहाँ पर लोग व टेक्नोलॉजी कैसे काम करते हैं। यह घोषणा टोक्यो में फ्यूचर ईवेंट के दौरान की गई। इस ईवेंट में ग्राहकों, सैलर्स, कर्मचारी व एसोसिएट्स को लाभ प्रदान करने वाले एमेज़ॉन के इनोवेशंस का प्रदर्शन किया गया था। 2025 की चौथी तिमाही से एमेज़ॉन दिल्ली एनसीआर और बैंगलुरू में लोगों को अपने फुलफिलमेंट (एफसी) का निशुल्क टूर करा रहा है। 45 से 60 मिनट के इन गाईडेड टूर्स में आगंतुकों को देखने को मिलेगा कि पैकेज किस प्रकार तैयार होकर लोगों तक पहुँचाया जाता है, यहाँ पर लाखों उत्पाद व ग्राहकों के ऑर्डर कैसे रोज स्टोर किए जाते हैं, प्रोसेस किए जाते हैं और शिप किए जाते हैं। अभिनव सिंह, वीपी ऑपरेशंस, इंडिया एवं ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘‘हमने भारत का सबसे तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद नेटवर्क स्थापित किया है। अब हम लोगों को इसे देखने का मौका प्रदान कर रहे हैं।...

राष्ट्र टाइम्स ने मनाया पत्रकारिता का 45 वर्ष का गौरवशाली सफर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी सिल्ली : प्रतिष्ठित साप्ताहिक समाचार पत्रों में शुमार राष्ट्र टाइम्स ने अपना 45वां स्थापना दिवस नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक समारोह के साथ मनाया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया और अख़बार की निडर, मूल्यनिष्ठ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की सराहना की। समारोह में राष्ट्र टाइम्स की चार दशकों की लंबी यात्रा पर आधारित विशेष स्मृति-पत्रिका का विमोचन किया गया। संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा : “जब हमने राष्ट्र टाइम्स की शुरुआत की थी, तब सिर्फ एक सपना था सच के साथ खड़ा रहने का। आज 45 साल बाद भी हमारी प्रतिबद्धता वही है। इस मंच पर आज जो कुछ भी है, वह हमारे पाठकों, लेखकों और सहयोगियों की साझी निष्ठा का नतीजा है। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिरी, पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व सांसद जे.के. जैन, दिल्ली के पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी, अनिल वाजपेयी, पूर्व विधायक; डॉ. योगानंद शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा, डीपीसीसी के संचार प्रमुख अनिल भारद्वाज, उत्तराखंड विधायक किशोर उपाध्...

कोनिका मिनोल्टा ने मेट्रो ट्रेनों के माध्यम से 6 शहरों में ब्राण्ड मार्केटिंग कैंपेन शुरू किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया प्रा. लिमिटेड अपने अखिल भारतीय ब्राण्ड मार्केटिंग कैंपेन के दूसरे चरण के लॉन्च के साथ नई उंचाईयों को छू रहा है। मेट्रो ट्रेनों के माध्यम से यह कैंपेन छह बड़े महानगरों- दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता को कवर करेगा। इसी साल दिल्ली एवं मुंबई में शुरूआती एक्टिवेशन की सफलता के बाद, अब यह कैंपेन 6 शहरों में 7 ट्रेनों पर रोलआउट होगा।  कैंपेन की थीम ‘शेपिंग न्यू हाइट्स, टुगेदर’ और ‘इंडिया प्रिंट्स ऑन कोनिका मिनोल्टा’ के तहत ब्राण्ड मेट्रो ट्रेनों के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर हाई-विज़िबिलिटी ब्रांडिंग के ज़रिए इनोवेशन एवं आपसी सहयोग के दृष्टिकोण को दर्शा रहा है। एक्सटीरियर ब्रांडिंग शहर में अधिकतम विज़िबिलिटी को सुनिश्चित करेगी, वहीं इंटीरियर ब्रांडिंग यात्रियों को कोनिका मिनोल्टा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो एवं कोर बिज़नेस समाधानों के बारे में जानकारी देगी। इस अवसर पर कत्सुहिसा असारी, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर इस ब्रांडिंग...