ICAI जयपुर शाखा द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन

० आशा पटेल ० 
 जयपुर : भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की जयपुर शाखा द्वारा संस्थान के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में "विशाल रक्तदान जागरूकता रैली" का आयोजन वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP), जयपुर पर किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए विकास यादव ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना, युवाओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित करना, तथा "रक्तदान  जीवनदान" के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। 

यह रैली न केवल सामाजिक सरोकार की एक सशक्त मिसाल रही, बल्कि ICAI की मानव सेवा एवं सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। शाखा सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि इस रक्तदान जागरूकता रैली में लगभग 150 से अधिक छात्र एवं सीए सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों ने पूरे मार्ग में आमजन को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व, इससे जुड़ी मानव सेवा की भावना, तथा समाज में रक्त की आवश्यकता की पूर्ति में युवाओं की भागीदारी का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रसारित किया।

1 जुलाई को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्तदान शिविर और निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप का आयोजन जयपुर शाखा परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर, संस्थान समाज सेवा और स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट करते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा और उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच की सुविधा प्रदान करेगा।

 रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना है, जबकि निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप से सदस्यो को उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जागरूक किया जाएगा और आवश्यक चिकित्सा सलाह दी जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान