कोनिका मिनोल्टा ने मेट्रो ट्रेनों के माध्यम से 6 शहरों में ब्राण्ड मार्केटिंग कैंपेन शुरू किया
नई दिल्ली : कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया प्रा. लिमिटेड अपने अखिल भारतीय ब्राण्ड मार्केटिंग कैंपेन के दूसरे चरण के लॉन्च के साथ नई उंचाईयों को छू रहा है। मेट्रो ट्रेनों के माध्यम से यह कैंपेन छह बड़े महानगरों- दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता को कवर करेगा। इसी साल दिल्ली एवं मुंबई में शुरूआती एक्टिवेशन की सफलता के बाद, अब यह कैंपेन 6 शहरों में 7 ट्रेनों पर रोलआउट होगा।
इस अवसर पर कत्सुहिसा असारी, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर इस ब्रांडिंग के साथ हम भारत के शहरों में ब्राण्ड के बारे में जागरुकता बढ़ाने के अगले चरण की शुरूआत कर रहे हैं। हर ट्रेन जिसके माध्यम से हम ब्रांडिंग कर रहे हैं, वह हमारी टेक्नोलॉजी के प्रचार का चलता-फिरता साधन होगी। यह हमारे उपभोक्ताओं और हितधारकों के लिए संकेत है कि कोनिका मिनोल्टा भारत में विकास के अगले चरण के लिए तैयार है, जो अधिक इंटीग्रेटेड होगा और आने वाले कल की बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने में मुख्य भूमिका निभाएगा।’
कोनिका मिनोल्टा ने हमेशा से ब्रांडिंग के प्रभावशाली साधनों जैसे डिजिटल ओओएच, वन पावरहाउस और प्रिंट एक्सप्रेस में निवेश किया है, अब मेट्रो ट्रेनों के ज़रिए यह कैंपेन ब्राण्ड का पैमाना एवं पहुंच बढ़ाकर इन्हें अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने में मदद करेगा। शहरी भारत लगातार विकसित हो रहा है और डिजिटल प्रिंटिंग आधुनिक कारोबार की आधारशिला बन गई है। ऐसे में कोनिका मिनोल्टा डिजिटल प्रिंटिंग रोज़ाना लाखों यात्रियों के साथ जुड़ने तथा उनकी प्रगति में भरोसेमंद पार्टनर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए तत्पर है।
कैंपेन की थीम ‘शेपिंग न्यू हाइट्स, टुगेदर’ और ‘इंडिया प्रिंट्स ऑन कोनिका मिनोल्टा’ के तहत ब्राण्ड मेट्रो ट्रेनों के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर हाई-विज़िबिलिटी ब्रांडिंग के ज़रिए इनोवेशन एवं आपसी सहयोग के दृष्टिकोण को दर्शा रहा है। एक्सटीरियर ब्रांडिंग शहर में अधिकतम विज़िबिलिटी को सुनिश्चित करेगी, वहीं इंटीरियर ब्रांडिंग यात्रियों को कोनिका मिनोल्टा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो एवं कोर बिज़नेस समाधानों के बारे में जानकारी देगी।
इस अवसर पर कत्सुहिसा असारी, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर इस ब्रांडिंग के साथ हम भारत के शहरों में ब्राण्ड के बारे में जागरुकता बढ़ाने के अगले चरण की शुरूआत कर रहे हैं। हर ट्रेन जिसके माध्यम से हम ब्रांडिंग कर रहे हैं, वह हमारी टेक्नोलॉजी के प्रचार का चलता-फिरता साधन होगी। यह हमारे उपभोक्ताओं और हितधारकों के लिए संकेत है कि कोनिका मिनोल्टा भारत में विकास के अगले चरण के लिए तैयार है, जो अधिक इंटीग्रेटेड होगा और आने वाले कल की बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने में मुख्य भूमिका निभाएगा।’
कोनिका मिनोल्टा ने हमेशा से ब्रांडिंग के प्रभावशाली साधनों जैसे डिजिटल ओओएच, वन पावरहाउस और प्रिंट एक्सप्रेस में निवेश किया है, अब मेट्रो ट्रेनों के ज़रिए यह कैंपेन ब्राण्ड का पैमाना एवं पहुंच बढ़ाकर इन्हें अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने में मदद करेगा। शहरी भारत लगातार विकसित हो रहा है और डिजिटल प्रिंटिंग आधुनिक कारोबार की आधारशिला बन गई है। ऐसे में कोनिका मिनोल्टा डिजिटल प्रिंटिंग रोज़ाना लाखों यात्रियों के साथ जुड़ने तथा उनकी प्रगति में भरोसेमंद पार्टनर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए तत्पर है।
टिप्पणियाँ